अपराध लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अपराध लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

Bilaspur Police: ऑनलाइन फाइनेंशियल फ्रॉड के मामले में दो अंतरराज्यीय आरोपियों को बिहार से गिरफ्तार किया

आरोपी कम ब्याज पर 50 लाख का लोन और PM समृद्धि योजना में 30% छूट का झांसा देते थे।

बिलासपुर।
  TODAY छत्तीसगढ़  / छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेंज साइबर थाना ने ऑनलाइन फाइनेंशियल फ्रॉड के एक मामले में कार्रवाई करते हुए बिहार के वैशाली ज़िले से दो लोगों को गिरफ़्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी खुद को वित्तीय संस्थाओं का अधिकारी बताकर कम ब्याज पर लोन और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का झांसा देते थे। पुलिस का कहना है कि ये दोनों आरोपी एक मेडिकल व्यवसायी से 50 लाख रुपये का लोन दिलाने का वादा कर प्रधानमंत्री समृद्धि योजना के नाम पर 73 लाख रुपये से अधिक की ठगी कर चुके थे।


सकरी के रहने वाले मेडिकल व्यवसायी राजेश पांडे ने पुलिस को बताया कि फरवरी 2024 से सितंबर 2025 के बीच उन्हें अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कई कॉल आए। कॉल करने वाले खुद को श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस लिमिटेड, मुंबई का अधिकारी बताते थे।

पीड़ित का कहना है कि कम ब्याज पर 50 लाख रुपये का लोन और योजना के तहत 30 प्रतिशत छूट का लालच देकर उनसे लगातार ऑनलाइन भुगतान कराया गया। बाद में पता चला कि खाते और दस्तावेज़ फर्जी थे।


जांच में पता चला कि गिरोह फर्जी सिम कार्ड और फर्जी बैंक खातों का इस्तेमाल कर रहा था। इन्हीं खातों के जरिए ठगी की रकम जमा कर अन्य खातों में ट्रांसफर की जाती थी।

साइबर क्राइम पोर्टल, बैंक खातों की पड़ताल और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पुलिस की टीम बिहार पहुंची। दो दिनों की तलाश के बाद विकास कुमार उर्फ विक्रम सिंह और अमन कुमार सिंह उर्फ पीयूष को हिरासत में लिया गया। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे दिल्ली में किराये के मकान से ऑनलाइन ठगी का काम करते थे।


पुलिस ने ऑनलाइन लोन और सरकारी योजनाओं से जुड़े लालच में आने से बचने की अपील की है। अधिकारियों का कहना है कि लोन या योजना से जुड़ी जानकारी हमेशा संबंधित संस्थाओं की आधिकारिक वेबसाइट या कार्यालय से ही सत्यापित की जानी चाहिए।

BILASPUR POLICE: अटल आवास में छापा, संदेही के पास से 14 लाख रुपये जब्त


बिलासपुर ।
 TODAY छत्तीसगढ़  / शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मधुबन स्थित अटल आवास में पुलिस एवं एसीसीयू की संयुक्त कार्रवाई में एक संदेही के घर से 14 लाख रुपये नगद जब्त किए गए। रकम के स्रोत के संबंध में संदेही कोई संतोषजनक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। कार्रवाई थाना सिटी कोतवाली, तारबाहर थाना एवं एसीसीयू टीम द्वारा संयुक्त रूप से की गई।

जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि विजेंद्र बैस (38 वर्ष), निवासी अटल आवास मधुबन, पिछले कुछ महीनों से अत्यधिक धनराशि खर्च कर रहा है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार संयुक्त टीम ने शनिवार को उसके निवास पर रेड की कार्रवाई की। तलाशी के दौरान घर से 14 लाख रुपये नगद बरामद हुए।

पुलिस ने विजेंद्र बैस को रकम के स्रोत से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए नोटिस जारी किया। लेकिन संतोषजनक जानकारी न मिलने पर बरामद रकम को बीएनएसएस की धारा 106 के तहत जप्त कर लिया गया। पुलिस अब राशि के संभावित स्रोत और उपयोग की जांच में जुटी है।

26 दिन से फरार: अमित बघेल 3 दिन की पुलिस रिमांड पर, पहले जाएंगे मां के अंतिम संस्कार में

Chhattisgarh: विवादित बयानों के मामले में करीब 26 दिनों से फरार चल रहे छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल को देवेंद्र नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बघेल खुद थाने पहुंचे थे, लेकिन अंदर जाने से पहले ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।


रायपुर।  TODAY छत्तीसगढ़  /विवादित बयानों के मामले में फरार चल रहे छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल को देवेंद्र नगर पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। बघेल पुलिस थाने के बाहर खुद को सरेंडर करने पहुंचे थे, लेकिन थाने से करीब 20 मीटर पहले ही पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए उन्हें पकड़ लिया। पुलिस इसे कानूनी गिरफ्तारी बता रही है, जबकि समर्थक इसे स्वैच्छिक सरेंडर बता रहे हैं।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अमित बघेल को कोर्ट में पेश किया, जहां न्यायालय ने उन्हें तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया। इससे पहले उन्हें पुलिस कस्टडी में ही मां के अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक गांव भेजा जाएगा। गौरतलब है कि बघेल की मां का निधन शुक्रवार को हुआ है। उनका अंतिम संस्कार शनिवार को गांव पथरी में होना है।

समर्थकों ने जी-रोड जाम किया, आम जनता परेशान

गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही बघेल के समर्थकों ने आमापारा जी-रोड पर प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दी। करीब दो घंटे तक दोनों ओर से यातायात बाधित रहा, जिससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बाद में पुलिस और समर्थकों की आपसी समझ से एंबुलेंस को रास्ता दिया गया और एक ओर का रास्ता खोलकर जाम आंशिक रूप से हटाया गया।

26 दिनों से थे फरार, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई थी फटकार

अमित बघेल विवादित और आपत्तिजनक बयानों से जुड़े मामलों में करीब 26 दिनों से फरार थे। 26 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज करते हुए सख्त टिप्पणी की थी। अदालत ने सुनवाई के दौरान कहा था— “अपनी जुबान पर लगाम रखें। जहां-जहां FIR दर्ज है, वहां की कानूनी प्रक्रिया का सामना करें। कोई राहत नहीं दी जाएगी, कानून अपना काम करेगा।”

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी बयान देते हुए कहा कि अलग-अलग धर्म और संप्रदायों के खिलाफ टिप्पणी करने पर कई जिलों में FIR दर्ज हुई थीं। आज कानून के अनुसार कार्रवाई करते हुए उनकी गिरफ्तारी हुई है।

Chhattisgarh: रोज़ के झगड़े ने ली जान, छोटे भाई ने बड़े भाई को मौत के घाट उतारा


दुर्ग  / भिलाई।
  TODAY छत्तीसगढ़  / पुराने भिलाई थाना क्षेत्र के पुरैना में पिछले दिनों आपसी रंजिश में छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने आरोपी छोटे भाई और उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मृतक के शव को सुपेला के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार को परिजनों को सौंप दिया गया। 

विवाद के बाद उतारा मौत के घाट

मृतक के साले सुखदेव सिंह के अनुसार, मृतक राजू निर्मलकर ठेका मजदूर था, जबकि छोटा भाई कोई कार्य नहीं करता था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच सुबह से ही बहस चल रही थी। दोपहर को दोनों ने एक-दूसरे पर चाकू से हमला करने की कोशिश भी की, लेकिन पड़ोसियों की दखल पर मामला शांत हो गया।

शाम होते-होते विवाद फिर भड़क उठा। आरोप है कि इसी दौरान छोटे भाई ने अपनी पत्नी से हंसिया मंगाई और ताव में आकर बड़े भाई पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले में राजू के पैरों में गंभीर चोटें आईं और अत्यधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई।

पुलिस जांच जारी

सूचना मिलते ही पुरानी भिलाई पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी छोटे भाई व उसकी पत्नी को हिरासत में लिया। पुलिस पूछताछ में यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि हत्या की योजना पहले से थी या वारदात अचानक गुस्से में की गई।

Chhattisgarh: लापता आरक्षक का शव पेड़ से लटका मिला, पुलिस जांच में जुटी


जगदलपुर।
  TODAY छत्तीसगढ़  / तीन दिन से लापता चल रहे पुलिस आरक्षक का शव जंगल में फांसी के फंदे पर लटका मिला। शव की पहचान पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक डमरू नायक (29) निवासी ग्राम बजवंड के रूप में हुई है। घटना सामने आते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

3 दिसंबर की शाम से था लापता

जानकारी के अनुसार, आरक्षक डमरू नायक 3 दिसंबर की शाम अपने घर से निकले थे, जिसके बाद वे वापस नहीं लौटे। परिजनों ने लगातार खोजबीन करने के बाद कोतवाली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस की टीम आरक्षक की तलाश में जुटी हुई थी।

जंगल में पेड़ से लटका मिला शव

तलाश के दौरान गुरुवार को कोतवाली पुलिस को ग्राम आसना के जंगल में एक शव लटकने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि एक युवक का शव पेड़ से फांसी पर लटका हुआ है। पुलिस ने शव की पहचान गुमशुदा आरक्षक डमरू नायक के रूप में कर ली।

प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका

पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया मृतक द्वारा मानसिक या व्यक्तिगत परेशानियों के चलते आत्महत्या की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, मामले के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। मृतक के मोबाइल, परिजनों और सहकर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

अचानक हुई इस घटना से परिजन गहरे सदमे में हैं। शव मिलने की सूचना के बाद घर में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मृत्यु का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

पूर्व उपसरपंच का शव भैंसाझार के जंगल में मिला, हत्या की आशंका से क्षेत्र में सनसनी


रतनपुर।
  TODAY छत्तीसगढ़  / तीन दिसंबर से लापता चल रहे भैंसाझार ग्राम पंचायत के पूर्व उपसरपंच सूर्या प्रकाश बघेल (37) का शव गुरुवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में जंगल में मिला। जंगल के भीतर नाली के पास खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान मिलने से हत्या की आशंका गहरा गई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी या आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।

तीन दिसंबर से थे लापता

जानकारी के अनुसार, सूर्या प्रकाश बघेल मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे घर से निकले थे। शाम तक वापस न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की, परंतु देर रात तक कोई सुराग नहीं मिल सका। इसी बीच शाम करीब छह बजे उनका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ हो गया। परेशान परिजनों ने रात में ही रतनपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 

जंगल में बाइक मिली तो बढ़ा संदेह

गुरुवार सुबह परिजन व ग्रामीण भैंसाझार के आसपास के घने जंगल में तलाश के लिए निकले। इसी दौरान झाड़ियों के पास खड़ी एक पैशन बाइक (क्रमांक CG 11 BL 6975) दिखाई दी। बाइक देखकर शक गहरा गया। खोजबीन आगे बढ़ाने पर करीब 200 मीटर भीतर नाली के पास उनका खून से सना शव मिला। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। 

फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड ने की जांच

सूचना मिलते ही रतनपुर थाना प्रभारी एसआई कमलेश बंजारे पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर में फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड की टीम भी मौके पर पहुंच गई। प्रारंभिक जांच में मृतक के सिर सहित कई स्थानों पर गंभीर चोटें पाई गईं। पुलिस का मानना है कि वारदात जंगल में ही की गई होगी या फिर शव यहां लाकर फेंका गया होगा। आसपास से खून और अन्य साक्ष्य भी बरामद किए गए हैं।

कॉल डिटेल और अंतिम लोकेशन की पड़ताल

पुलिस ने घटना को हत्या का मामला मानते हुए मृतक के मोबाइल कॉल डिटेल, अंतिम लोकेशन और हाल के संपर्कों की जांच शुरू कर दी है। आसपास के संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे।

गांव में शोक और आक्रोश

पूर्व उपसरपंच की संदिग्ध मौत से भैंसाझार सहित आसपास के गांवों में शोक और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस के हत्थे चढ़ी साइको किलर पूनम, चार मासूमों की हत्या का सनसनीखेज खुलासा


पानीपत। 
 TODAY छत्तीसगढ़  /  हरियाणा में बच्चों की रहस्यमयी मौतों का सिलसिला एक सनसनीखेज मोड़ पर पहुंच गया है। पानीपत पुलिस ने ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जिसे पुलिस साइको किलर बता रही है। आरोप है कि वह अब तक चार मासूम बच्चों की हत्या कर चुकी है, जिनमें तीन लड़कियां और एक लड़का शामिल हैं।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि पूनम को सुंदर बच्चियों से नफरत थी। इसी नफरत के चलते वह उन्हें पानी में डुबोकर मौत के घाट उतार देती थी। चौंकाने वाली बात यह है कि उसका निशाना उसके सगे-संबंधियों के बच्चे ही होते थे। 2023 में सोनीपत में अपनी ही भांजी की हत्या कर दी। शक न जाए, इसलिए अपने बेटे को भी उसी के साथ पानी में डुबोकर मार डाला। ताज़ा मामला तीन महीने पहले का है, जब उसने मायके में भतीजी की हत्या उसी तरीके से कर दी।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पूनम ने अपने अपराधों को स्वीकार कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उसकी आपराधिक मानसिकता और पृष्ठभूमि की भी जांच कर रही है।

पुलिस ने चोरी के दो मामलों का खुलासा किया, ₹1.11 लाख का माल बरामद


बिलासपुर। 
TODAY छत्तीसगढ़  /  सरकंडा थाना पुलिस ने क्षेत्र में हुई दो अलग–अलग चोरी की वारदातों का मात्र 48 घंटे में पर्दाफाश करते हुए एक युवक और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से नकदी, मोबाइल फोन और सोने–चांदी के जेवरात सहित कुल ₹1,11,675 का चोरी का सामान बरामद किया गया है।

जानकारी के अनुसार, प्रार्थी प्रकाश यादव ने 30 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 10 नवंबर की रात अज्ञात चोरों ने उसके कमरे की खुली खिड़की से ₹6000 नकद, Vivo मोबाइल और सोने का मंगलसूत्र चोरी कर लिया। इस पर पुलिस ने अप.क्र. 1645/2025 अंतर्गत धारा 331(4), 305(ए) BNS के तहत केस दर्ज किया। वहीं, लालाराम केंवट ने पुलिस को बताया कि 05 अक्टूबर को वह घर में ताला लगाकर ई-रिक्शा चलाने गया था। लौटने पर उसने देखा कि कमरे से मोबाइल, ₹5000 नकद और सोने–चांदी के आभूषण गायब थे। इस संबंध में अप.क्र. 1646/2025 दर्ज कर जांच शुरू की गई।

संदिग्ध गतिविधि की सूचना पर दबिश

पुलिस टीम को 01 दिसंबर को सूचना मिली कि खमतराई काली मंदिर के पास दो युवक संदिग्ध रूप से मोबाइल बेचने की कोशिश कर रहे हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम ने घेराबंदी कर शिवराज यादव (23 वर्ष) तथा उसके नाबालिग साथी को हिरासत में लिया।

पूछताछ में कबूला जुर्म, सामान भी बरामद

थाने ले जाकर की गई पूछताछ में दोनों ने दोनों घरों में चोरी की बात कबूल कर ली। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी गया मोबाइल, नकदी रकम तथा सोने–चांदी के जेवर बरामद किए, जिनकी कुल कीमत ₹1.11 लाख आंकी गई है। पुलिस ने बरामद मशरूका दोनों प्रकरणों में विधिवत जप्त कर लिया। पकड़े गए आरोपी शिवराज यादव और उसके विधि से संघर्षरत नाबालिग साथी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

अवैध शराब बिक्री पर तारबाहर पुलिस की कार्रवाई, 65 क्वार्टर सहित एक आरोपी गिरफ्तार


बिलासपुर।
  TODAY छत्तीसगढ़  /  जिले में अवैध शराब की बिक्री पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत तारबाहर पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है। उसके कब्जे से 65 नग देशी प्लेन व मसाला शराब तथा एक एक्टिवा स्कूटी जब्त की गई है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति एक्टिवा स्कूटी (क्रमांक CG 10 BD 3328) में अवैध शराब लेकर बिक्री के लिए जा रहा है। सूचना के आधार पर टीम ने सीएमडी चौक के आगे स्वदेशी प्लाजा के पास घेराबंदी कर आरोपी को रोक लिया। तलाशी में उसके थैले और डिक्की से 65 क्वार्टर देशी शराब (प्रत्येक 180 एमएल) बरामद हुए।

आरोपी की पहचान महावीर कौशिक (58 वर्ष), निवासी ग्राम खम्हरिया, थाना तखतपुर, जिला बिलासपुर के रूप में हुई। पुलिस ने मौके से शराब और वाहन जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। 

BILASPUR POLICE: खतरनाक स्टंट करते दो युवक गिरफ्तार, अलग-अलग कार्रवाई भी


बिलासपुर। 
 TODAY छत्तीसगढ़  /  तिफरा ओवरब्रिज पर खुलेआम खतरनाक स्टंट करने वाले दो युवकों को सिरगिटटी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें अदालत में प्रस्तुत किया गया। पुलिस ने ऐसी गतिविधियों पर सख्त रुख अपनाते हुए स्पष्ट किया है कि सड़क पर स्टंट व बर्थडे सेलिब्रेशन जैसी अवैध हरकतों पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

पुलिस के अनुसार तिफरा निवासी उज्जवल कौशिक (19) काली रंग की खुली जीप क्रमांक OR 14 N 9559 के बोनट पर बैठकर तेज रफ्तार में स्टंट कर रहा था। इस दौरान उसके साथ मौजूद निलेश वर्मा उर्फ रॉकी (19) पीछे बैठकर मोबाइल से उसका वीडियो बना रहा था। दोनों की यह हरकत न सिर्फ उनकी जान बल्कि अन्य राहगीरों के लिए भी गंभीर खतरा बन गई थी।

सूचना मिलते ही सिरगिटटी पुलिस सक्रिय हुई और दोनों युवकों को पकड़कर उनके खिलाफ धारा 281, 3(5) BNS तथा 184, 189 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर पृथक रूप से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की है। बाद में उन्हें सिटी मजिस्ट्रेट, बिलासपुर की अदालत में पेश किया गया।

पुलिस ने अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करना प्रत्येक नागरिक का नैतिक दायित्व है, सभी से आग्रह है कि नियम का उल्लंघन ना करें। बिलासपुर पुलिस नियमों का उल्लंघन कर स्टंट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करेगी तथा ऐसे वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वालों को भी नहीं बख्शा जाएगा।

Chhattisgarh: नहाती महिला को देखकर घर में घुसा युवक, पुलिस ने भेजा जेल


बिलासपुर । 
TODAY छत्तीसगढ़  /  ग्राम जलसों में नहाती हुई महिला को देखकर घर में घुसकर गलत नीयत से छेड़छाड़ करने वाले युवक रुपेश सूर्यवंशी को कोनी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा।

घटना 27 नवंबर 2025 की है, जब ग्राम जलसों निवासी पीड़िता अपने घर की नहानी में नहा रही थी। उसी दौरान पड़ोस में रहने वाला आरोपी रुपेश सूर्यवंशी (35 वर्ष) उसे नहाते हुए देख चुका था। महिला को अकेला पाकर आरोपी गलत नीयत से उसके घर में जबरन घुस आया और छेड़छाड़ करने लगा। महिला किसी तरह मौके से निकलकर अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी और थाना कोनी पहुंचकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई।

शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। निर्देश पर तत्काल दबिश दी गई। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी रुपेश सूर्यवंशी पिता शगुन सूर्यवंशी, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम जलसों के खिलाफ धारा 74, 77, 329(2) BNS के तहत कार्रवाई कर विधिवत गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।

Chhattisgarh: हत्या के फरार आरोपी आकाश शर्मा को पुलिस ने बिहार के मुंगेर से दबोचा


बिलासपुर ।
 TODAY छत्तीसगढ़  /  सब्जी मंडी के पास हुए हत्या प्रकरण में महीनों से फरार चल रहे आरोपी आकाश शर्मा को सिरगिट्टी पुलिस ने बिहार के मुंगेर जिले से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लगातार ठिकाना बदलकर पुलिस से बचने की कोशिश कर रहा था, लेकिन तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने उसकी लोकेशन का पता लगाकर उसे दबोच लिया।

घटना 12 अक्टूबर 2025 की है, जब सब्जी मंडी क्षेत्र में शराब पिलाने की बात को लेकर हुए विवाद में आरोपी साहिल साहू, आकाश शर्मा और एक विधि से संघर्षरत बालक ने मिलकर किशन उर्फ खोख्सा और साहिल सोनकर पर लकड़ी के डंडे से जानलेवा हमला किया था। इस हमले में साहिल सोनकर की मौत हो गई थी।

मुख्य आरोपी साहिल साहू पहले ही गिरफ्तार हो चुका था, जबकि आकाश शर्मा घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था। उसकी तलाश में लगी सिरगिट्टी पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण के आधार पर मुंगेर में छापेमारी की और 27 नवंबर 2025 को उसे गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर बिलासपुर लाया गया है। आरोपी को शीघ्र ही न्यायालय में पेश किया जाएगा। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने लकड़ी का डंडा, एक्टिवा CG10 BW 3206 और खून से सने कपड़े भी बरामद किए हैं। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Chhattisgarh: कोटा में चार वर्षीय मासूम पर क्रूरता, गोदनामा माता गिरफ्तार


 कोटा (बिलासपुर)। 
TODAY छत्तीसगढ़  /  चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की सूचना पर कोटा पुलिस ने एक चार वर्षीय मासूम को प्रताड़ना से बचाते हुए उसकी कथित गोदनामा माता को गिरफ्तार किया है। मामला वार्ड क्रमांक 01, राममंदिर चौक के पास करगीरोड कोटा का है, जहाँ 4 साल के बालक के साथ लगातार गाली-गलौज, मारपीट व शारीरिक शोषण की शिकायत मिली थी।

सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना कोटा पुलिस ने आरोपी राजकुमारी भैना (पति स्व. राजकुमार भैना, उम्र 34 वर्ष, निवासी पड़ावपारा, राममंदिर के पास, कोटा) के खिलाफ धारा 115(2), 296 भारतीय न्याय संहिता (BNS) एवं धारा 75 किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 के तहत अपराध दर्ज किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। उधर, पीड़ित बालक को सुरक्षा, उपचार और देखरेख के लिए संबंधित विभाग के माध्यम से सुरक्षित स्थान पर रखा गया है।

न्यू रिवर व्यू रोड पर स्टंटबाजी का वीडियो वायरल, बिना नंबर की कार और ड्रोन जब्त


बिलासपुर । 
 TODAY छत्तीसगढ़  /  न्यू रिवर व्यू रोड पर खतरनाक स्टंटबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सिविल लाइन पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। बिना नंबर प्लेट की स्विफ्ट कार पर युवक का स्टंट और ड्रोन से बनाई गई वीडियो ने पुलिस को कड़ी कार्रवाई के लिए मजबूर कर दिया। पुलिस ने कार और ड्रोन कैमरा जप्त कर स्टंट करने वाले तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

वायरल वीडियो में सिल्वर रंग की स्विफ्ट कार पर प्रसून यादव (21 वर्ष) बोनट पर बैठकर खतरनाक स्टंट करता दिखा, जबकि कार को आदित्य राणा (18 वर्ष) जोखिमपूर्ण तरीके से चला रहा था। पूरे घटनाक्रम का वीडियो ड्रोन कैमरे से ओंकार पटेल (25 वर्ष) द्वारा शूट किया गया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर छापामारी की और बिना नंबर की स्विफ्ट कार एवं प्रयुक्त ड्रोन कैमरा जप्त कर लिया। तीनों आरोपियों— प्रसून यादव पिता अनिल यादव (21 वर्ष), आदित्य राणा पिता स्व. दशरथ राणा (18 वर्ष) और ओंकार पटेल पिता गोविंद राम पटेल (25 वर्ष) निवासी ग्राम निरतु, थाना सीपत को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने धारा 281, 3(5) BNS तथा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184, 189 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर तीनों की गिरफ्तारी की है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों पर अलग से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है और उनके ड्राइविंग लाइसेंस के निलंबन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि सड़क पर स्टंटबाजी कर अपनी और दूसरों की जान जोखिम में न डालें।

‘नकली लाश’ का खेल: बीमा क्लेम के लिए कफ़न में पुतला लेकर पहुंचें श्मशान घाट, कपड़ा व्यापारी गिरफ्तार


गाजियाबाद / दिल्ली । 
 TODAY छत्तीसगढ़  /  बीमा की 50 लाख रुपये की रकम झटकने के लिए दो दिल्ली के कपड़ा व्यापारियों ने ऐसा षड्यंत्र रचा कि पुलिस भी हैरान रह गई। गढ़मुक्तेश्वर के घाट पर मंगलवार 27 नवंबर को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दो युवक कार में कथित शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे। दोनों ने चिता सजाई, लकड़ियाँ रखीं और अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू ही करने वाले थे कि मौके पर मौजूद एक व्यक्ति की नज़र कफ़न पर पड़ी और उसे शक हो गया। संशय दूर करने के लिए जब उस व्यक्ति ने आगे बढ़कर कफ़न हटाया तो देखकर सभी दंग रह गए। चिता पर रखा ‘शव’ कोई इंसान नहीं, बल्कि प्लास्टिक का पुतला था। यह दृश्य देखते ही वहां मौजूद लोग सन्न रह गए। उसी दौरान अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे ग्रामीणों ने भी यह नज़ारा देखा और तुरंत दोनों युवकों को पकड़ लिया।


नौकर के नाम पर कराया था 50 लाख का बीमा

पकड़े गए आरोपियों की पहचान दिल्ली के कपड़ा व्यापारी कमल सोमानी और आशीष खुराना के रूप में हुई है। जांच में खुलासा हुआ कि दोनों ने अपने नौकर के नाम पर 50 लाख रुपये का लाइफ इंश्योरेंस कराया था। योजना के तहत वे पुतले का अंतिम संस्कार करा कर श्मशान की रसीद लेते, जिसे आधार बनाकर नौकर की मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार करवाते और फिर बड़े आराम से बीमे की राशि हासिल कर लेते।


श्मशान घाट कर्मियों की सतर्कता से खुला मामला

गढ़मुक्तेश्वर श्मशान घाट कर्मचारी तब शक में पड़े जब व्यापारियों का व्यवहार संदिग्ध लगा। नियम के अनुसार, दाह-संस्कार से पहले जब चादर हटाई गई तो पुतला देखकर सभी दंग रह गए। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस पूछताछ में व्यापारियों ने कबूल कर लिया कि पूरा खेल बीमा के 50 लाख रुपये पाने के लिए रचा गया था।

Bilaspur Police: नाबालिक को भगाने वाला युवक दबोचा, अपहृता सुरक्षित बरामद


कोटा । 
 TODAY छत्तीसगढ़  /  थाना कोटा क्षेत्र में नाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने लड़की को सुरक्षित बरामद कर विधि अनुसार परिजनों को सुपुर्द किया। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

प्रार्थी ने 27 नवंबर 2025 को थाना कोटा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिक बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कोटा पुलिस ने तेजी से पतासाजी की। इसी दौरान सूचना मिली कि आरोपी और अपहृता को मटसगरा नहर के आगे देखा गया है।

सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची। टीम ने अपहृता को सुरक्षित बरामद कर लिया और आवश्यक प्रक्रिया के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया। गिरफ्तार आरोपी का नाम रमन चतुर्वेदी, उम्र 20 वर्ष, निवासी मोहनभाठा, थाना कोटा है। पुलिस ने उसे धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने के आदेश दिए गए।

नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने दबोचा, भेजा गया जेल


सीपत (बिलासपुर)।
  TODAY छत्तीसगढ़  /  नाबालिग के साथ छेड़छाड़ के मामले में थाना सीपत पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी योगेश शर्मा (40 वर्ष), निवासी ग्राम धनिया को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार पीड़िता ने अपने पिता के साथ 25 नवंबर 2025 को थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि 23 नवंबर की दोपहर लगभग 2.30 बजे वह घर में सोई हुई थी, तभी ग्राम धनिया निवासी योगेश शर्मा घर में घुस आया और गलत नीयत से उसके साथ छेड़छाड़ की।

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। निर्देश प्राप्त होते ही थाना प्रभारी सीपत ने तत्काल टीम गठित कर आरोपी की पता-साजी की। पुलिस टीम ने आरोपी योगेश शर्मा को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। 


कौन है राजेश विश्वास : चरित्र संदेह में पत्नी की हत्या, फिर पति ने फांसी लगाकर दी जान


बिलासपुर। 
 TODAY छत्तीसगढ़  /  सरकंडा थाना क्षेत्र के अटल आवास में सोमवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक दंपती अपने ही घर में मृत पाया गया। कमरे में पत्नी नेहा उर्फ शिवानी तांबे की लाश बिस्तर पर पड़ी थी, वहीं पति राज तांबे का शव पंखे से लटका मिला। घटना स्थल की दीवार पर लिपस्टिक से किए गए कथित लिखावट और मिला सुसाइड नोट पुलिस जांच का केंद्र बना हुआ है। पुलिस के अनुसार, दीवार पर ‘राजेश विश्वास’ नाम के साथ मोबाइल नंबर और कुछ वाक्य लिखे हुए मिले। इनमें दावा किया गया है कि पत्नी की किसी अन्य युवक से बातचीत और मुलाकात को लेकर विवाद चल रहा था। 

दीवार पर लिपस्टिक से लिखावट में कहा गया— “राजेश विश्वास के कारण हम मर रहे हैं। अपनी मां के मोबाइल में बात करते पकड़ी गई। पति के न रहने पर बात करती थी। ऊर्जा पार्क में भी पकड़ी गई। बच्चे, आई लव यू।”

दंपती की शादी को करीब दस वर्ष हो चुके थे और दोनों लायंस कंपनी में सफाई कर्मचारी के रूप में काम करते थे। उनके तीन बच्चे हैं। चरित्र संदेह को लेकर दोनों के बीच लंबे समय से विवाद की बात सामने आई है। 

घटना का पता तब चला जब मृतका की मां रीना चिन्ना, जो पास ही रहती हैं, सोमवार दोपहर उन्हें देखने घर पहुंचीं। दरवाजा भीतर से बंद था। जैसे ही उन्होंने अंदर प्रवेश किया, बेटी को बिस्तर पर मृत और दामाद को फांसी पर लटका देख वे सन्न रह गईं। सूचना पर सरकंडा पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। 


फोरेंसिक टीम की प्रारंभिक जांच में नेहा के गले पर खरोंच एवं दबाव के निशान मिले हैं। इससे आशंका जताई जा रही है कि राज तांबे ने पहले पत्नी की गला दबाकर हत्या की और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कमरे से बरामद एक पन्ने के सुसाइड नोट में भी पति ने अपनी मौत के लिए राजेश विश्वास नामक व्यक्ति को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

CSP निमितेश सिंह ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है। दंपती की मौत किन परिस्थितियों में हुई, दीवार पर लिखी बातें कितनी तथ्यात्मक हैं और सुसाइड नोट की लिखावट किसकी है— इन सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है।


जशपुर स्कूल में दर्दनाक हादसा: प्रिंसिपल पर आरोप, छात्रा ने की आत्महत्या

सांकेतिक तस्वीर / TCG NEWS 

इल्यूम बार पार्किंग में दो पक्षों में भिड़ंत, युवक पर चाकू से हमला; चार आरोपी गिरफ्तार


बिलासपुर । 
TODAY छत्तीसगढ़  /  शहर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र स्थित इल्यूम बार के बाहर रविवार देर रात पार्किंग क्षेत्र में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक युवक पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया गया। हंगामे की सूचना मिलते ही सिरगिट्टी पुलिस मौके पर पहुँची और घटना में संलिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के मुताबिक, देर रात शिवानी खुटे उर्फ नेहा और निलेश गेंदले के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी इतनी बढ़ गई कि विवाद मारपीट की स्थिति में बदल गया। मामला बढ़ता देख प्रशांत कश्यप, आयुष यादव और यश तिवारी बीच-बचाव के लिए वहाँ पहुँचे। 

घायल निलेश गेंदले / TCG NEWS 

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com