Slider

BILASPUR POLICE: दिनदहाड़े कट्टा अड़ाकर लूट का प्रयास, एक गिरफ्तार, तीन फरार


बिलासपुर।
  TODAY छत्तीसगढ़  / दिनदहाड़े कट्टा अड़ाकर लूट के प्रयास की घटना को बिलासपुर पुलिस ने गंभीर चुनौती के रूप में लेते हुए त्वरित कार्रवाई की है। मामले में दिल्ली निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके तीन साथी अब भी फरार हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जबड़ापारा निवासी लखन उर्फ निटी देवांगन ने 19 दिसंबर 2025 को थाना सरकंडा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह कंपनी गार्डन के पास समोसा दुकान लगाता है। घटना की सुबह करीब 7.15 बजे वह एक्टिवा से दुकान जा रहा था। जैसे ही वह आनंद डेयरी के पास पहुंचा, मोटरसाइकिल में सवार तीन अज्ञात युवकों ने स्कूटी के सामने वाहन अड़ा दिया। पीछे बैठे युवक ने गले में पहनी सोने की चेन पकड़ते हुए कट्टा दिखाया और चेन देने या गोली मारने की धमकी दी। प्रार्थी द्वारा विरोध कर शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर एसीसीयू, साइबर सेल और थाना सरकंडा की संयुक्त टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। 

300 सीसीटीवी खंगालने के बाद अनुपपुर स्टेशन से हुई गिरफ्तारी, दो बाइक बरामद

पुलिस टीम ने घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की गहन जांच की। करीब 300 से अधिक कैमरों के फुटेज खंगालने के बाद तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर एक आरोपी की लोकेशन अनुपपुर रेलवे स्टेशन पर मिली। टीम ने मौके पर दबिश देकर गगनदीप बंसल पिता सुरेंद्र, निवासी दिल्ली को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पूर्व में तिहाड़ जेल में हत्या के मामले में बंद रह चुका है, जहां उसकी पहचान विजय लांबा से हुई थी। जेल से छूटने के बाद उसने विजय लांबा तथा उसके साथी आमीर और शकील के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों ने वारदात के लिए तखतपुर और अंबिकापुर से चोरी की गई दो मोटरसाइकिलों का इस्तेमाल किया था, जिन्हें रेलवे स्टेशन के पास छिपाकर रखा गया था।

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर होंडा साइन और टीवीएस स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। मुख्य आरोपी विजय लांबा, आमीर और शकील फिलहाल फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। घटना में प्रयुक्त कट्टा फरार आरोपी के पास होना बताया गया है।


© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com