बिलासपुर। TODAY छत्तीसगढ़ / नववर्ष के अवसर पर शहर के अलावा जिले में अपराध नियंत्रण और आम नागरिकों की सुरक्षा के लिहाज से पुलिस अलर्ट मोड में दिखाई देगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर पुलिस प्रशासन ने व्यापक तैयारियां पूरी कर ली हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों से अपील की है कि वे कानून का पालन करें और जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि शांति भंग करने, हुड़दंग, नशे में वाहन चलाने और कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एसएसपी ने बताया कि नववर्ष की रात शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। यातायात व्यवस्था सुचारु रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने युवाओं से खास तौर पर अपील की कि जश्न मनाते समय मर्यादा बनाए रखें, शराब पीकर वाहन न चलाएं और दूसरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें। पुलिस प्रशासन का उद्देश्य है कि नववर्ष का स्वागत सुरक्षित, शांत और खुशहाल माहौल में हो।
