INDIA लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
INDIA लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

इमरान के साथ सलमान का "किसिंग सीन" सोशल मीडिया पर वायरल, देखें वीडियो

 


नई दिल्ली ।  TODAY छत्तीसगढ़  /  मुंबई में शुक्रवार शाम आयोजित टाइगर 3 की सक्सेस मीट में सलमान खान ने अपने हास्य और चुटकुलों से समां बांध दिया. मंच पर अभिनेता के साथ सह-कलाकार कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी शामिल हुए। सलमान खान मस्ती के मूड में थे और उन्होंने कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी की टांग खींचने का कोई मौका नहीं छोड़ा। उनकी तमाम हरकतों के बीच, मंच पर इमरान के साथ सलमान का "किसिंग सीन" सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में हम देख सकते हैं कि सलमान से टाइगर-जोया के ऑन-स्क्रीन जादू के पीछे के राज के बारे में पूछा जाता है। सलमान को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "कैटरीना है तो थोड़ा रोमांस तो बनता ही है।" हो ही जाता (अगर इमरान ने आतिश का किरदार नहीं निभाया होता, तो मैं आपको गारंटी दे सकता हूं कि यह किया जाएगा)।" जैसे ही भाईजान अपनी बात पूरी करते हैं, वह इमरान के साथ किसिंग सीन करते हैं। दर्शक जोर-जोर से हंसते हैं और जोर-जोर से नारे लगाते हैं। सलमान को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "मेरी आदत रही ने, पर ऐसा लग रहा है, इनकी आदत छूट जा रही है।" संदर्भ के लिए, इमरान हाशमी फिल्मों में अपने किसिंग सीन के लिए लोकप्रिय हैं।                                                                               

इवेंट में सलमान खान ने नीली शर्ट पहनी थी जबकि कैटरीना कैफ ने पीले रंग की खूबसूरत ड्रेस चुनी थी। इमरान हाशमी ने ग्रे टी-शर्ट को पैंट के साथ टीमअप किया। मंच पर सभी कलाकार कैमरे की ओर देखकर मुस्कुरा रहे थे। सलमान खान और कैटरीना कैफ की टाइगर 3 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ क्लब में प्रवेश किया। Sacnilk द्वारा जारी नवीनतम बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के अनुसार, टाइगर 3 ने छठे दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ₹13 करोड़ (सभी भाषाओं में) का कलेक्शन किया। इसके साथ, कुल कलेक्शन ₹200.65 करोड़ हो गया है। यह फिल्म 12 नवंबर (दिवाली वाले दिन) को रिलीज हुई थी। मनीष शर्मा निर्देशित यह यशराज स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है। 

"कुछ ही दिन में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा"


 शनिवार को सरगुजा जिले के सीतापुर विधानसभा में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुँचे। उन्होंने पूर्व सैनिक भाजपा प्रत्याशी रामकुमार टोप्पो को विधानसभा चुनाव में भारी मतों से जीता कर छत्तीसगढ़ के विधानसभा भेजने के लिए जनता से अपील की।

विराट को लगता है कि वह रोनाल्डो है लेकिन वह नहीं है - युवराज

 Yuvraj Singh recently came into limelight due to his statement regarding the friendship between MS Dhoni and him. He had said that he and Dhoni were never close friends.

युवराज सिंह हाल ही में एमएस धोनी और उनके बीच दोस्ती को लेकर दिए गए बयान के कारण सुर्खियों में आए थे. उन्होंने कहा था कि वह और धोनी कभी करीबी दोस्त नहीं रहे. अब उन्होंने विराट कोहली को लेकर एक मजेदार बात कही है. उन्होंने विराट कोहली की फुटबॉल स्किल्स का मजाक उड़ाते हुए कहा है कि उसे लगता है कि वह रोनाल्डो है लेकिन वह नहीं है. युवराज ने इस दौरान यह भी कहा कि वह विराट से ज्यादा बात नहीं कर पाते क्योंकि विराट फिलहाल ज्यादा व्यस्त रहते हैं. 

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com