Yuvraj Singh recently came into limelight due to his statement regarding the friendship between MS Dhoni and him. He had said that he and Dhoni were never close friends.
युवराज सिंह हाल ही में एमएस धोनी और उनके बीच दोस्ती को लेकर दिए गए बयान के कारण सुर्खियों में आए थे. उन्होंने कहा था कि वह और धोनी कभी करीबी दोस्त नहीं रहे. अब उन्होंने विराट कोहली को लेकर एक मजेदार बात कही है. उन्होंने विराट कोहली की फुटबॉल स्किल्स का मजाक उड़ाते हुए कहा है कि उसे लगता है कि वह रोनाल्डो है लेकिन वह नहीं है. युवराज ने इस दौरान यह भी कहा कि वह विराट से ज्यादा बात नहीं कर पाते क्योंकि विराट फिलहाल ज्यादा व्यस्त रहते हैं.विराट को लगता है कि वह रोनाल्डो है लेकिन वह नहीं है - युवराज
सत्यप्रकाश पांडेय
TCG
News
शनिवार, नवंबर 11, 2023
TCG
News
शनिवार, नवंबर 11, 2023
