Slider

राज्य की नई औद्योगिक विकास नीति 2024-2030 का विमोचन मुख्यमंत्री ने किया


रायपुर / 
TODAY छत्तीसगढ़  /  राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नई औद्योगिक विकास नीति 2024-2030 का विमोचन करते हुए कहा कि युवाओं को रोजगारमूलक प्रशिक्षण उपलब्ध कराने पर हमने इस नीति में प्रति व्यक्ति 15 हजार रुपए प्रतिमाह तक का अनुदान देने का प्रावधान भी किया है।

सीएम साय ने कहा कि युवाओं को रोजगारमूलक प्रशिक्षण उपलब्ध कराने पर हमने इस नीति में प्रति व्यक्ति 15 हजार रुपए प्रतिमाह तक का अनुदान देने का प्रावधान भी किया है। इस मौके पर डिप्टी सीएम अरुण साव, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, वनमंत्री केदार कश्यप, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा और मुख्य सचिव अमिताभ जैन, वाणिज्य एवं उद्योग सचिव रजत कुमार, छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चेयरमैन अमर परवानी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी और उद्योगपति मौजूद थे।

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com