Slider

स्वास्थ्य मंत्री दूरदराज गांव में बदहाल स्वास्थ्य सेवा से हुए रुबरू

TODAY छत्तीसगढ़  / विश्व बाल दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ पं. रविवि एवं यूनिसेफ छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में दीनदयाल उपाध्याय ऑडीटोरियम में बुधवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव प्रदेश के दूरदराज गांव में बदहाल स्वास्थ्य सेवा से रुबरू हुए। विश्व बाल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभागी स्वयं सेवकों ने नृत्य, नुक्कड़ नाटकों की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रतिभागियों को बाल अधिकार और उससे जुड़े कानूनों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि टीचर आपको अगर मुर्गा बनाए या फिर मैदान में दौडऩे की सजा दे तो आप उनके खिलाफ सीधे चीफ सेकट्ररी से शिकायत कर सकते हो, जिस प्रकार छोटा सा पत्थर तालाब में हलचल पैदा कर सकता है उसी तरह आप की गई पहल से प्रतिक्रिया जरुर होगी।
सवाल जवाब के दौर में स्वास्थ्य मंत्री ने स्कूलों में लगने वाले स्वास्थ्य कैंप, आशा मितानिनों के जरिए स्वास्थ्य जागरुकता और ग्रामीण क्षेत्र में सब हेल्थ सेंटर और कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर और हाट बाजार कैंप की जानकारी दी। इस मौके पर दंतेवाड़ा जिले के बचेली के राजू हलकर ने स्वास्थ्य मंत्री को स्वास्थ्य सेवा की बदहाली की जानकारी दी। जिसके बाद टीएस सिंहदेव ने स्वयंसेवकों को अपना व्यक्तिगत मोबाइल नं. देकर आकस्मिक स्थिति में संपर्क करने के लिए कहा। इस अवसर पर गुरुकुल महाविद्यालय द्वारा पंडवानी, बारहमासी राजकीय गीत की प्रस्तुति दी गई सांस्कृतिक कार्यक्रम में माता करमा कालेज महासमुंद और धमतरी कालेज की भागीदारी रही। 
© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com