Slider

NH पर लापरवाही: सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकराई यात्री बस, चालक सहित 12 घायल


बिलासपुर।
 TODAY छत्तीसगढ़  /  रतनपुर–कोरबा नेशनल हाईवे पर मंगलवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दर्रीपारा बाइपास के पास सुबह करीब 5:30 बजे बिहार से रायपुर जा रही एक यात्री बस सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा टकराई। हादसे में बस सवार 12 यात्री घायल हो गए, जिनमें पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे के किनारे ब्रेकडाउन होने के कारण ट्रेलर (CG 12 AW 3236) खड़ा था। इसी दौरान पीछे से आ रही रॉयल बस (CG 06 GY 8153) ट्रेलर से जा भिड़ी। बस में 25 से अधिक यात्री सवार थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस चालक कमालुद्दीन अंसारी के दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता से रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल यात्रियों को सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही रतनपुर तहसीलदार शिल्पा भगत और थाना प्रभारी निलेश पांडे भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। घायलों में सुरेंद्र विश्वकर्मा (हेल्पर), कमालुद्दीन अंसारी (ड्राइवर), राजेश्वर राम, दीपक कुमार, सनोज यादव, मंजय कुमार, राकेश कुमार सिंह, सलोनी सिंह, सुनीता सिंह, शाहजहां खातून, चिंता कुमारी और अशरफी सिंह शामिल हैं। इनमें से सुरेंद्र विश्वकर्मा, मंजय कुमार, कमालुद्दीन अंसारी, राकेश कुमार सिंह और सलोनी सिंह को गंभीर चोटों के चलते सिम्स बिलासपुर भेजा गया है।

रतनपुर थाना प्रभारी निलेश पांडे ने बताया कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। घायलों का उपचार जारी है, वहीं बस चालक के दोनों पैरों में फ्रैक्चर और एक यात्री की कमर में गंभीर चोट आई है। 

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com