जांजगीर-चांपा। TODAY छत्तीसगढ़ / सुकली चौक हाइवे पर बीती रात हुए भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत के बाद पुलिस ने फरार ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। देर रात करीब 12:30 बजे ग्राम सुकली एनएच रोड में तेज रफ्तार ट्रक ने लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए एक स्कॉर्पियो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो में सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। भीषण सड़क दुर्घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है।
हादसे की सूचना मिलते ही जांजगीर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को रात में ही अस्पताल पहुंचाकर इलाज शुरू कराया। हादसे के बाद ट्रक चालक अजीत कुमार (23), पिता हरिंदर राय, निवासी मूडा, थाना गोरखा, जिला छपरा (बिहार) घटना स्थल से फरार हो गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी चालक को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया।


















