समाज लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
समाज लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मोहले को उप मुख्यमंत्री बनाने की माँग उठी, 7 बार विधानसभा और 4 बार निर्वाचित होकर संसद पहुँच चुके हैं

 


बिलासपुर । 
 TODAY छत्तीसगढ़  /  छत्तीसगढ़ समेत अन्य दो राज्यों में प्रधानमंत्री के चेहरे पर चुनाव मैदान उतरी भारतीय जनता पार्टी को मतदाताओं का दिल खोलकर समर्थन मिला है। मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में स्पष्ट बहुमत से अधिक सीटों पर विजय पताका फहराने के बाद अब चर्चा मुख्यमंत्री कौन की गर्म है। ऐसे में सातवीं बार विधानसभा चुनाव जीतने वाले और 4 लोकसभा चुनाव जीत चुके पूर्व मंत्री मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के विधायक पुन्नूलाल मोहले को सतनामी समाज के प्रतिनिधियों ने नई सरकार में उप-मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी देने की मांग की है। 

सतनाम भवन तखतपुर में आज सतनामी समाज की एक बैठक हुई जिसमें 18 दिसंबर को होने वाले गुरु घासीदास जयंती के कार्यक्रम की समीक्षा की गई। पूर्व विधायक चोवाराम खांडेकर की उपस्थिति में हुई इस बैठक में समाज के लोगों ने कहा कि वरिष्ठ होने व लगातार चुनाव जीतने के बावजूद मोहले को उनके कद के अनुरूप पद नहीं दिया जाता है। चाहे लोकसभा हो या विधानसभा, जब भी पार्टी ने उनको टिकट दी उन्होंने जीतकर बताया है। वे इस समय सभी भाजपा विधायकों में सबसे वरिष्ठ हैं और विगत 45 वर्षों से पार्टी की सेवा कर रहे हैं। उन्हें इस बार भी जीत मिली है। उनको उप-मुख्यमंत्री बनाकर उनके अनुभव और वरिष्ठता का सम्मान किया जाना चाहिए। बैठक में अनेक कर्मचारी तथा सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें   

परिवार समेत वृद्धाश्रम पहुँचें जिले के पुलिस कप्तान, सुख-दुःख बाँटा


 बिलासपुर। 
 TODAY छत्तीसगढ़  /  जिले में शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के बाद पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह, पत्नी वंदना सिंह और बच्चों अर्थ व अयान के साथ वृद्धाश्रम कल्याणकुंज ईदगाह चौक, मदर टेरेसा आश्रम, कुष्ठरोग आश्रम तोरवा और सेवा भारती कुदुदण्ड पहुँचे । पुलिस अधीक्षक ने वहां रहने वालों का कुशल क्षेम पूछा और समस्याएं सुनने के बाद सभी को कंबल, ड्रायफ्रूट, मिठाइयां आदि बांटी। इस ख़ास मौके पर संतोष सिंह ने अपने बच्चों को अन्य लोगों के साथ खुशियां बांटने की सीख दी। TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें    

इन जगहों पर निवासरत बुजुर्ग पुरुष और महिलाओं से चर्चा कर पुलिस अधीक्षक ने उनकी समस्याएं सुनी, जहां कुछ बुजुर्गों ने बताया कि उनके परिजनों ने उन्हें घर से निकाल दिया है। एक बुजुर्ग की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने उसके पालक के खिलाफ मामला दर्ज करने हेतु संबंधित थाने को निर्देशित किया है। 


अभा. विकलांग चेतना परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न, डॉ. पाठक कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गये

TODAY छत्तीसगढ़  /  बिलासपुर / अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद का 21 वां राष्ट्रीय अधिवेशन कारोना काल के निर्देशानुसार वर्चुअल स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव के पावन पर्व पर गीता देवी रामचंद्र अग्रवाल विकलांग अस्पताल अनुसंधान एवं निशुल्क सेवा केंद्र मोपका के सभागार में वृक्षारोपण और झंडोत्तोलन के साथ उल्लास पूर्वक संपन्न हुआ। 

भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन, आर एस मिश्रा द्वारा आस्था मंत्र के पठन और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती विद्या केडिया के स्वागत भाषण से प्रारंभ हुआ ;राष्ट्रीय महामंत्री मदन मोहन अग्रवाल के प्रतिवेदन -राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेंद्र राजू अग्रवाल के ऑडिट रिपोर्ट और करोना काल में परिषद की गतिविधियों पर  डॉ अनीता सिंह ने विवरण प्रस्तुत किया।  प्रांतीय समिति की ओर से अध्यक्ष सत्येंद्र अग्रवाल रायपुर ने प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।  वही सराईपाली से  आनंद गोयल ,नरेश अग्रवाल, शक्ति से रामअवतार अग्रवाल और लखन लाल अग्रवाल ने प्रगति के साथ सार्थक सुझाव भी प्रस्तुत किए। 

TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें   

इस अवसर पर मार्गदर्शक वीरेंद्र पांडे रायपुर का प्रेरक उद्बोधन भी उल्लेखनीय रहा।  राष्ट्रीय मंत्री गोविंदराम मिरि ने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में विकलांग विमर्श राष्ट्रीय शोध पीठ के अध्यक्ष डॉ विनय कुमार पाठक का नाम प्रस्तावित किया जिसे सर्वसम्मति से समर्थन देकर परिषद के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया।  डॉ पाठक ने अपने उद्बोधन में कहा कि डॉ द्वारिका प्रसाद अग्रवाल के अधूरे छोड़े हुए कार्यों को पूरा करना हमारा कर्तव्य होगा लेकिन इसके लिए सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का सहयोग व सामंजस्य जरूरी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष की आसंदी से इंदौर से जुड़े न्यायमूर्ति रमेश चंद्र गर्ग ने अपने सार्थक अध्यक्षीय उद्बोधन के साथ नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ पाठक को बधाई दी और एक सिक्के के दो पहलू के रूप में इनके जुड़ाव को उल्लेखनीय बताया।  विकलांग चेतना परिषद की विभूतियों के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट के मौन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। 

कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र राजू अग्रवाल तथा आभार प्रदर्शन डॉ अनिल अग्रवाल ने किया इस अवसर पर देश-विदेश के प्रतिनिधि गणों के साथ सभा में मुख्य रूप से डॉ राधेश्याम अग्रवाल, किशन बुधिया, नित्यानंद अग्रवाल, प्रोफेसर बजरंग गोयल, डीपी गुप्ता ,पीएच मुदलियार, डॉ रेखा पालेश्वर डॉ शोभा मिश्रा, श्रीमती ममता मिश्रा ,त्रिपाठी, भंडारी कैलाश गुप्ता ,शेखर मुदलियार, राधा किशन अग्रवाल ,दर्शन सिंह ,राजू सुलतानिया, उमेश मुरारका श्रीमती सावित्री देवी आदि उपस्थित रहे।  

सुप्रसिद्ध लेखक, पत्रकार सतीश जायसवाल को मुख्यमंत्री के हाथों दिया गया 'वसुंधरा सम्मान'

TODAY
 छत्तीसगढ़  /
रायपुर / मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित समारोह में सुप्रसिद्ध लेखक सतीश जायसवाल को 21वें वसुंधरा सम्मान दिया गया। समारोह का आयोजन महात्मा गांधी की परिकल्पना के विनम्र ग्रामसेवक स्वर्गीय देवी प्रसाद चौबे की 45वीं पुण्यतिथि के अवसर पर लोकजागरण की मासिक पत्रिका वसुंधरा के द्वारा किया गया है।

संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन एवं चतुर्भुज मेमोरियल फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने किया। ख्याति प्राप्त पत्रकार एवं सम्पादक हिमांशु द्विवेदी समारोह को मुख्य वक्ता के तौर पर संबोधित किया।

समारोह में वसुंधरा सम्मान के संयोजक विनोद मिश्र, आयोजन समिति के अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव, सचिव मुमताज ने बताया कि समारोह में स्व.देवीप्रसाद चौबे के पुत्र प्रदीप चौबे तथा कृषि एवं जलसंसाधन मंत्री रविंद्र चौबे विशेष रुप से मौजूद हैं। TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें   

वर्ष 2001से निरंतर जारी वसुंधरा सम्मान अब तक रमेश नैयर, कुमार साहू, श्यामलाल चतुर्वेदी, बसंत कुमार तिवारी, बबन प्रसाद मिश्र, दिवाकर मुक्तिबोध, आशा शुक्ला, शरद कोठारी, गिरिजा शंकर, हिमांशु द्विवेदी, विनोद शंकर शुक्ल, ज्ञान अवस्थी, श्याम वेताल, अभय किशोर, गिरीश पंकज, सुशील त्रिवेदी, बी के एस रे, प्रकाश दुबे, तुषार कांति बोस, ई वी मुरली को प्रदान किया जा चुका है।

समारोह मे लोकजागरण की मासिक पत्रिका वसुंधरा के 58वें तथा कला, साहित्य, संस्कृति की मासिक पत्रिका बहुमत के 109वें अंक का लोकार्पण भी किया गया। वसुंधरा का अंक छत्तीसगढ़ के 11 कहानीकारों की प्रतिनिधि कहानियों पर केंद्रित है। 

'घरोंदा निःशक्त आश्रम' में लायंस क्लब बिलासपुर वूमेन द्वारा दवाइयाँ और ज़रूरी सामान वितरित किया गया

TODAY छत्तीसगढ़  / बिलासपुर / बुधवार को लायंस क्लब बिलासपुर वूमेन के द्वारा  “घरोंदा निःशक्त आश्रम” डीपूपारा तारबहार जो की विषप्त बच्चो और वयस्कों का आश्रम है, वहां आश्रम की प्रबंधक की माँग पर बच्चों के लिए क्लब की तरफ़ से दवाईयां दी गयीं। संस्था द्वारा आश्रम में रह रहे बच्चे और वयस्कों के लिए एक महीने की दवाईयां उपलबध कराई गई हैं।साथ में 5 steamer, sanitary napkin के 55 बड़े पैकेट और बिस्किट नमकीन भी दिया गया। इस दौरान लायंस क्लब वूमेन बिलासपुर की अध्यक्ष ला सईदा वनक, कोषाध्यक्ष ला निलोफ़र अंसारी और ला फ़रहीन चिश्ती मुख्य रूप से उपस्थित रहीं । 

सार्वजनिक उपयोग के लिए भूमि आबंटन की मांग, प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा ज्ञापन

TODAY छत्तीसगढ़  /  बिलासपुर / आज सिक्ख समाज के प्रतिनिधिमंडल ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  देवेन्द्र पटेल से मुलाकात कर सिक्ख समाज के लिये सार्वजनिक उपयोग हेतु भूमि आबंटन की मांग की गई। श्री पटेल ने इस संबंध में विस्तृत चर्चा कर सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया है। 

TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें 

        ज्ञात हो कि विगत दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने बिलासपुर में सभी समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात का कार्यक्रम रखा था जिसमें सिख समाज के लोगों ने भविष्य की योजना हेतु भूमि आबंटन की मांग की थी। सिख समाज की मांग को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कलेक्टर सारांश मित्तर को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। आज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से मिलने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी दयालबंद के प्रधान त्रिलोचन सिंह अरोरा, पूर्व प्रधान जोगिंदर सिंह गंभीर, पूर्व प्रधान एवं प्रदेश भाजपा के कार्यकारिणी सदस्य अमरजीत सिंह दुआ एवं पंजाबी युवा समिति के प्रधान सुरेंद्र सिंह छाबड़ा शामिल रहे। 

हरिहर बिलासपुर, अरपा किनारे रोपे गए 121 पौधे


TODAY छत्तीसगढ़  / बिलासपुर।   हरिहर ऑक्सीजन वृक्षारोपण परिक्षेत्र अरपा साईड ग्राम सेंदरी [बिलासपुर] में आज हरीहर बिलासपुर अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के दौरान हरिहर परिक्षेत्र एवं प्राथमिक शाला परिसर सेंदरी में  121 फलदार, छायादार एवं देव पौधों का रोपण किया गया । पौधारोपण अभियान में बिलासा कला मंच के संयोजक संस्थापक डॉ सोमनाथ यादव और अध्यक्ष महेश श्रीवास सहित मंच के अनेक पदाधिकारी एवं सदस्यगण विशेष रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर सोमनाथ यादव ने कहां की हरिहर ऑक्सीजोन का  अभियान आने वाले समय के लिए मील का पत्थर साबित होगा ।  निश्चित ही यह क्षेत्र एक बेहतर उद्यान के साथ ऑक्सीजोन क्षेत्र के रूप में विकसित हो रहा है ।  बताया गया है कि अरपा साइड क्षेत्र के पांच अलग-अलग क्षेत्रों अब तक कुल 451 पौधे रोपित किये जा चुके हैं ।

  TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें


रानी दुर्गावती के शौर्य और जयंती पर कबीर के आदर्श दोहराये गए


TODAY छत्तीसगढ़  / बिलासपुर / गुरुवार को संत कबीर जयंती और रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में कई आयोजन हुए जिनके माध्यम से संत कबीर के बताये मार्ग और रानी दुर्गावती के शौर्य और साहस पर न सिर्फ चर्चा हुई बल्कि सामजिक लोगों द्वारा उनके आदर्शों पर अनुसरण करने की अपील भी की गई।

 इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संत कबीर को स्मरण करते हुए अपने ट्वीटर पर लिखा है कि 'छत्तीसगढ़ में भी संत कबीर के जीवनदर्शन का लोगों के जन-जीवन पर गहरा प्रभाव रहा है। संत कबीर ने अपने दोहों के माध्यम से भाईचारे, प्रेम, सद्भावना और सामाजिक समानता का संदेश दिया है। उन्होंने समाज में फैले आडंबर और जात-पात का सख्त विरोध किया। अपने दोहों के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों पर कठोर प्रहार किया। उन्होंने लोगों को सत्य, अहिंसा, दया, करूणा, परोपकार जैसे मानवीय मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा दी।' 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीरांगना रानी दुर्गावती को नमन करते हुए लिखा कि 'गोंडवाना साम्राज्य की रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर कोटि-कोटि नमन। रानी दुर्गावती ने किसी के आगे घुटने नहीं टेके और मातृभूमि एवं आत्मसम्मान की रक्षा के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिए। उनका साहस और बलिदान हमेशा देशवासियों को प्रेरित करता रहेगा।

TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें   -

रानी दुर्गावती भारत की ऐसी महान वीरांगना हैं जिन्होंने अपने शौर्य और साहस से वीरता की एक नई इबारत लिखी। उन्होंने पति की मृत्यु के बाद न सिर्फ गोंडवाना सामाज्य को संभाला बल्कि अपनी कुशलता से उसे सम्पन्न भी बनाया।'

आज प्रदेश के विभिन्न इलाकों में रहने वाले कबीर पंथी और गोंडवाना समाज ने वीरांगना रानी दुर्गावती के शौर्य गाथा को नमन किया। 

ऊर्जाधानी से राजधानी तक साईकिल का सफ़र मुख्यमंत्री से मुलाक़ात के लिए

TODAY
 छत्तीसगढ़  /  
बिलासपुर। कोरबा जिले में कोरोनावायरस के भयावह स्थितियों से मुकाबला करने वाली अमित नवरंग लाल की एक्टिव टीम साइकिल पर कोरबा से निकलकर लगभग 10 बजे बिलासपुर नेहरू चौक पहुंची।
कोरोना से मृत लोगों का दाह संस्कार करना, लोगों को निशुल्क ऑक्सीजन पहुंचाना, मरीजों को निशुल्क हॉस्पिटल एंबुलेंस से ले जाना और भोजन की व्यवस्था जैसे निस्वार्थ सेवा के काम करने वाली अमित नवरंगलाल की टीम साइकिल से कोरबा से अल्ल सुबह 4:00 बजे निकलकर साढे दस बजे बिलासपुर के नेहरु चौक पहुची। यहां बिलासपुर के नेहरू चौक में साइकल यात्रियों की टीम पहुंचने पर गौरव दुबे की अगुवाई में युवाओं की एक टीम ने उनका तथा आत्मीय स्वागत किया. यहां नेहरू चौक में अपना संदेश लोगों तक पहुंचाने  के पश्चात साइकल से ही  अमित नवरंग लाल की टीम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलने के लिए राजधानी रायपुर की ओर रवाना हो गयी ।

                                           

राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन, विभिन्न समाज के प्रतिनिधि शामिल

TODAY छत्तीसगढ़  /  बिलासपुर।‌ बंगाल में समूह विशेष पर लगातार हो रही हिंसा, लूट और  हत्या की घटनाओं के खिलाफ पूरे देश में माहौल तनावपूर्ण होता जा रहा है। चुनाव परिणामों के पहले और उसके पश्चात शुरू हुआ हिंसक घटनाओं का सिलसिला अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा है।  इस तरह की घटनाओं से देश के विभिन्न प्रदेशों में लोग आक्रोशित, आंदोलित हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ में भी इसके खिलाफ लोगों का गुस्सा चरम पर है। बंगाल में चल रहे इस हिंसक और आपराधिक सिलसिले को रोकने के लिए बिलासपुर में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर के जरिए राष्ट्रपति के नाम  ज्ञापन सौंपा हैं । ज्ञापन देने के लिए पहुंचने वालों में विभिन्न समाजों के पदाधिकारी और प्रतिनिधि शामिल हुए। डा प्रफुल्ल शर्मा के नेतृत्व में दिए गए इस ज्ञापन में राष्ट्रपति से पश्चिम बंगाल में चल रही घटनाओं पर विराम लगाने के लिए कठोर कार्यवाही करने का आग्रह किया गया है। कलेक्टर की अनुपस्थिति में सिटी मजिस्ट्रेट अमित गुप्ता को प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंपा।  

क्रिसमस : रैली में उमड़ा जन समुदाय, प्रभु यीशु के जन्म का दिया संदेश

TODAY छत्तीसगढ़  / राजधानी रायपुर में रविवार को मसीहीजनों का सैलाब उमड़ा। वे प्रभु यीशु के जन्म का संदेश देने निकले। क्रिसमस मेगा रैली में छत्तीसगढिय़ा संस्कृति झलक देखने को मिली। बड़े दिन की झांकियों व गायन दलों ने समां बांध दिया। रैली का नेतृत्व कैथोलिक डायसिस के आर्च बिशप विक्टर हैनरी ठाकुर व छत्तीसगढ़ डायसिस के बिशप रॉबर्ट अली व पादरीगण व फादर्स  कर रहे थे।
 रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होकर निकली। सेंट पॉल्स कैथेड्रल, संत जोसफ महागिरजाघर व सालेम स्कूल तथा शहर के विभिन्न चर्चों की झांकियां नलघर पर आकर मिलीं। यहां से मेगा रैली के रूप में शुरू हुई। राजीव गांधी चौक, बैजनाथपारा, कोतवाली चौक, सीबीएसई चौक, सप्रे स्कूल, श्याम टॉकिज, इंडोर स्टेडम होते हुए रैली ने विवेकानंद सरोवर (बूढ़ातालाब) का राउंड लगाया। वहां से पुलिस लाइन गेट, कालीबाड़ी इंदिरागांधी चौक होते हुए नगर निगम मुख्यालय गार्डन पहुंचकर समापन किया गया। संचालक ने जॉन राजेश पॉल ने आभार व्यक्त किया। आर्च बिशप के आशीर्वचन से रैली विसर्जित हुई।
ये संगठन हुए शामिल- कैथोलिक डायसिस, छत्तीसगढ़ डायसिस (सीएनआई) बिलीवर्स डायोसिस,  केपिटल पास्टर्स फेलोशिप, छत्तीसगढ़ क्रिश्चयन फोरम, पास्टर्स एंड लीडर्स एसोसिएशन, यूनाइटेड पास्टर फेलोशिप, छत्तीसगढ़ क्रिश्चियन एसोसिएशन दुर्ग, गास मेमोरियल सेंटर, सेंट पॉल्स कैथेड्रल, सेंट जोसफ महागिरजाघर, सीएनआई चर्च जोरा, सेंट मैथ्यूस चर्च,  सेंट मेरीस ऑर्थोडॉक्स सीरियन चर्च,  न्यू अपास्टालिक चर्च,  सेंट जॉन द बैपटिस्ट चर्च कापा, प्रार्थना भवन खड़वा नवा रायपुर, ग्रेस चर्च, सेंट मेरीज चर्च टाटीबंध, सेंट टेरेसा चर्च अमलीडीह,  मिलाप मसीही जन मंडली, सेंट जॉंस मारथोमा चर्च,  सेंट जॉन द बैपटिस्ट चर्च कांपा,  सेंट फ्रांसिस जेवियर चर्च भनपुरी, सेंट मरीस आर्थोडॉक्स चर्च, विनियार्ड चर्च लोधीपारा, बिलिवर्स ईस्टर्न चर्च, शांतिवन आश्रम महादेवघाट, सेंट पॉल्स चर्च इंग्लिश स्कूल,  सालेम इंग्लिश स्कूल, संडे स्कूल राजातालाब, संडे स्कूल भावेनगर, शामिल हुए। TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें 
सेंट पॉल्स कैथेड्रल पास्ट्रेट कोर्ट, पास्ट्रेट कमेटी, संडे स्कूल व महिला सभा  सेंट पॉल्स चर्च, पास्ट्रेट कोर्ट, ब्रदरन फैलोशिप, डायसिसन यूथ फैलोशिप,  अखिल भारतीय ईसाई समुदाय अधिकारी संगठन छत्तीसगढ़, बीईसी रायपुर, एलिल्याह चर्च, जवोहा राजा मिनिस्ट्री रायपुर, रायपुर क्रिश्चियन चर्च, शालोम चर्च रायपुर, एजी चर्च रायपुर,,  जनरल फादर सेबेस्टियन पी., फादर जॉन थोडुकयाल, फादर जोस वर्गीस, फादर जॉन पोन्नोर, फादर जोस वर्गीस व जेकब कोशी, फादर बेंजामिन बेहरा, पादरी मार्क राड्रिक्स, पादरी शिमोन पतरस, पास्टर एमआर पतरस, फादर संदीप लाल, शालिनी टोप्पो, जॉर्ज चैरियन, साजू थॉमस, अपर्णा कौशिक,  इवेंजलिस्ट नपताली नाग, इंवेंजलिस्ट प्रेम प्रकाश नाग,  पास्टर उपासन बाघ, जयप्रकाश कुजूर व निशांत टिर्की, आशीष सालोमन, रिचर्ड दास व प्रवीण जेम्स, जय किरण प्रकाश, मोहन चेरियन सामुएल व बॉबी जकर्याह, बीना पावना कुजूर, सेलवेनियुस टोप्पो, जेकब कोशी,, निकोलस सिंग व बसंत टिर्की, जो फर्नांडीस, कमल तांडी, जॉन राजेश पॉल,  केनस नायक, फुलजोंस हरमन,मार्टिन सेंटियागो, विलियम थियोफिलस, अरूण पन्नालाल, दीपक पन्नालाल अंकुश बोरकर, डॉ. राकेश जयराज, केसी ईअप्गपन, साजू वी. थॉमस, रवि थॉमस,  शाजी मथाई, शोभित जोसफ, गजेंद्र, सुरेस सी. पाइक, पास्टर वी. नायक, फास्टर कीर्ति केशरवानी,पास्टर राजीव सोनकर,  वीनस फ्रांसिस सिंग,  रूचि धर्मराज,  नायक, गीता नायक,  शोमरोन केजू, मनशीश केजू, सामुएल असीम अली, आरती तिग्गा, सिलवेस्टर एक्का, अनीश डेनिएल बाबा, संजय सालोमन, गुरुविंदर चढ्ढा,  दीपकराज पीटर, नीलेश राम, पैट्रिक तिग्गा, अपोलो कुजूर  आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए।
ये थे आकर्षण के केंद्र -  - क्रिसमस करौल गाते-बजाते थिरकते समहीजन। 0  गौशाले की चरणी में बालक प्रभु यीशु मसीह माता मरियम व पिता युसूफ के साथ 0 प्रभु के जन्म का संदेश देते स्वर्ग से उतरे दूतगण 0 चरवाहों को दिया संदेश कि जगत का उद्धारकर्ता जन्मा। 0 सातांक्लाज के रूप में बच्चों का दल 0 तीन ज्योतिषि सोना, लोभाव गंधरस की भेंट चढ़ाने पहुंचे बालक यीशु को . 

गुरुघासीदास जयंती : झांकियों से दिया शिक्षा और आदर्शों का संदेश

TODAY छत्तीसगढ़  / देवेन्द्र निराला /जांजगीर चाम्पा / गुरू घासीदास जयंती के अवसर पर सोमवार को राजधानी रायपुर में सात श्वेत वाहक संतों की अगुवाई में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमे बाबा गुरुघासीदास जी के वंशज एवं सतनामी समाज के धर्मगुरु,आदेशक,निर्देशक गुरु बालदास जी के सुपुत्र-गुरु खुशवंत साहेब जी,गुरु सौरभ साहेब जी रथ पर सवार होकर निकले थे। सात श्वेत ध्वजवाहक संतो की अगुवानी में लोगों ने जयकारे लगाते हुए सपरिवार शामिल हुआ। गुरु बाबा की शिक्षा और आदर्शों का संदेश देती झांकिया,पंथी,और घूमर नृत्य आकर्षण के केंद्र थे। शोभायात्रा के दौरान लोग आमापारा स्थित जैत खाम के पास एकत्रित हुए। सबसे पहले आमापारा स्थित जैत खाम की पूजा अर्चना कर मंगल आरती की गई। सफेद ध्वज लहराते हुए आकर्षक झांकिया , पंथी नर्तक दल,बैंड बाजे,धुमाल पार्टी के साथ बच्चे,युवा , महिलाएं,बुजुर्गों व सतनाम सेना की टोलियां जय जय सतनाम ,  18 दिसम्बर अमर रहे जयघोष करते हुए सुभाष स्टेडियम पहुंचे। जहां आम सभा व प्रसाद वितरित किए।
TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें 
O  पुष्पवर्षा से स्वागत,दिए सन्देश  - 
शोभायात्रा के दौरान अनेक संगठनों ने पुष्पवर्षा,फल व मिष्ठान वितरित कर स्वागत किया। वहीं झांकियों में गुरु घासीदास की तस्वीरें,उपदेश मनखे मनखे एक सामन,नशा पान मत करो,स्त्री को माता मानो,दोपहर को हल मत जोतो , सत्य ही मानव का आभूषण है जैसे संदेशों से सजाया गया था।शोभायात्रा में सतनामी सामाज के धर्मगुरु युवराज गुरु खुशवन्त साहेब व सौरभ साहेब बग्गी में सवार होकर शोभायात्रा का मान बढ़ाए। शोभायात्रा आमापारा से प्रारंभ होकर आजाद चौक, कंकालीपारा,पुरानी बस्ती, बूढ़ापारा,इंडोर स्टेडियम होते हुए महिला थाना चौक, ओसीएम चौक होते हुए गुरुघासीदास चौक(घड़ी चौक) में समापन हुआ.इस शोभायात्रा में समाज तथा सर्वसमाज के लोग एवँ एल.एल कोशले,अश्वनी बबलू,नोहर सतनामी,के.पी खाण्डे,बलराम सतनामी,देवराज सतनामी,श्रीराम पप्पू बघेल,महेश्वर बघेल,राजेश्वर बघेल,नीरज कश्यप, दिवाकर,शुखचन्द सतनामी,भोला सतनामी,देवदिवान कुर्रे उतीत भारद्वाज,एवं अनेक जिलों/राज्यों से आये हुए राजमहन्त,भंडारी,सतिदार, अतगवा महंत,सहित कई हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए.उक्ताशय की जानकारी सतनाम सेना मीडिया प्रभारी देवेन्द्र निराला ने दिया।

DCW चीफ मालीवाल की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती; 13 दिन से हैं अनशन पर

TODAY छत्तीसगढ़/ जनसत्ता / पिछले 13 दिन से अनशन पर बैठी दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल की तबीयत अचानक रविवार (15 दिसंबर) को खराब हो गई है। उनकी बिगड़ती हालत को देखते हुए उन्हें दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश नारायण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि महिलाओं के प्रति हो रहे अपराध और दुष्कर्म के प्रति मलीवाल अनशन पर बैठी है। उनका कहना है कि ऐसे मामलों में छह महीने के अंदर ही फैसला सुनाया जाए और अपराधियों को मौत की सजा दी जाय। मलीवाल का विरोध सड़क से संसद तक भी पहुंच गया है और विपक्ष इसको लेकर सरकार को कई बार घेर भी चुका है।
मलीवाल की बीगड़ी तबीयतः - 
 बता दें कि 13 दिन से अनशन पर बैठी मलीवाल की तबीयत अचानक खराब हो गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में ले जाया गया। उन्हें लोक नायक जय प्रकाश नारायण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। कई दिनों से अनशन पर बैठने के वजह से उनकी हालत खराब हुई है। दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल रविवार सुबह बेहोश हो गईं जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी शनिवार रात तबियत खराब हो गई थी और चिकित्सकों ने उन्हें अस्पताल जाने की सलाह दी थी लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया था। TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें -
क्या है उनकी मांगः -
इससे पहले दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने शनिवार (14 दिसंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पूरे देश में ‘दिशा विधेयक’ तत्काल लागू करने की मांग की थी। बता दें कि महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मामलों को 21 दिन के भीतर निस्तारित करने और मौत की सजा का भी प्रावधान है। दिल्ली महिला आयोग प्रमुख ने महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर केंद्र सरकार के अभी तक के ‘उदासीन रवैया’ पर दुख जताया।
संसद में उठ चुका है मालीवाल की मांगों को पूरा करने का मुद्दाः-
 बता दें कि इससे पहले टीएमसी सांसद प्रतिमा मंडल ने स्वाति मालीवाल की भूख हड़ताल का मुद्दा लोकसभा में उठाया था और कहा था कि उनकी मांग को पूरा किया जाय। सांसद मालीवाल से मिलने भी गई थी। उन्होंने बताया कि उनकी हालत दिन पर दिन खराब होते जा रही है। वहीं इस पर बीजेपी ने सांसद पर राजनीति करने का आरोप लगाया है।

सुप्रीम कोर्ट : नागरिकता संशोधन विधेयक को मुस्लिम लीग की चुनौती

TODAY छत्तीसगढ़  / इंडियन मुस्लिम लीग ने नागरिकता संशोधन विधेयक के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है. गुरुवार को उसकी ओर से एक याचिका दायर की गई है. सोमवार को लोकसभा ने और बुधवार को राज्यसभा ने इस बिल को बहुमत से मंज़ूर किया है, यह बिल 1955 के नागरिकता क़ानून में बदलाव के लिए लाया गया है. 
इस बदलाव के बाद भारत के तीन पड़ोसी देशों- पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान और बांग्लादेश से आने वाले हिंदू, जैन, पारसी, ईसाई, बौद्ध और सिखों को भारत की नागरिकता दिए जाने का रास्ता खुल गया है. मुस्लिम लीग के सांसदों पीके कुन्हालिकुट्टी, ईटी मोहम्मद बशीर, अब्दुल वहाब और केएन कनी ने सामूहिक तौर पर यह याचिका दायर की है. 
याचिका दायर करने वालों का कहना है कि वे किसी को शरण दिए जाने के ख़िलाफ़ नहीं हैं लेकिन इस सूची से मुसलमानों को अलग रखना उनके साथ धर्म के आधार पर भेदभाव है जिसकी अनुमति भारत का संविधान नहीं देता. याचिका दायर करने वाले के वकीलों का कहना है कि यह संशोधन संविधान की मूल भावना के ख़िलाफ़ है, संविधान की प्रस्तावना में लिखा गया है कि भारत एक सेकुलर देश है नागरिकता को धर्म से जोड़ा जा रहा है जो सही नहीं है. TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें 
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सरकार से जुड़े लोगों ने बार-बार दावा किया है कि इसका भारत के अल्पसंख्यकों से कोई संबंध नहीं है, इससे उन पर कोई असर नहीं पड़ेगा, यह संशोधन तीन देशों में बसे धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए है और मुसलमान इन तीन देशों में अल्पसंख्यक नहीं हैं.
याचिका में श्रीलंका के तमिल हिंदुओं और बर्मा के रोहिंग्या मुसलमानों को शामिल न किए जाने पर एतराज़ किया गया है और इसे भेदभाव बताया गया है. 
याचिका दायर करने वालों की मांग है कि इस संशोधन विधेयक को असंवैधानिक करार देते हुए रद्द कर दिया जाए. लोकसभा और राज्यसभा से पारित होने के बाद अब इस बिल को क़ानून का रूप देने के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा जाना है. [एजेंसी] 

राखी सावंत के खिलाफ भिलाई थाने में शिकायत, ट्रक ड्राइवर्स के खिलाफ अभद्र भाषा बोली

TODAY छत्तीसगढ़  / हैदराबाद में महिला डॉक्टर से रेप और जिंदा जलाने के मामले को लेकर राखी सावंत द्वारा दिए बयान को लेकर भिलाई के ट्रक ड्राइवरों ने नाराजगी जताई है। राखी सावंत के बयान को लेकर छत्तीसगढ़ ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने उनके खिलाफ शिकातय दर्ज कराई है। साथ ही एसोसिएशन ने सुपेला पुलिस को पत्र लिखकर राखी सावंत के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
हैदराबाद में महिला डॉक्टर से गैंगरेप के बाद राखी सावंत ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक वीडिया शेयर करते हुए कहा था कि महिला डॉक्टर के गुनहगारों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। इस दौरान राखी सावंत ने सभी को सलाह दी है कि कोई भी किसी भी कीमत पर हाईवे पर ना रुकें। अपनी गाड़ी का पेट्रोल चेक करके चलें ताकि आधे रास्ते में गाड़ी बंद ना पड़े। राखी आरोपी ट्रक ड्राइवरों को बुरी तरह गाली देती दिखीं। वीडियो में राखी ने पुलिस से इन आरोपियों को फांसी देने की अपील की है और इसके साथ ही ये भी कहा कि अगर फांसी नहीं दी जा सकती तो इन्हें तालिबानी सजा दें। उन्होंने न्याय के लिए पीएम मोदी और पुलिस डिपार्टमेंट से गुहार लगाई है। TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें
राखी सावंत ने हैदराबाद गैंगरेप-मर्डर पर रिएक्शन देते हुए वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो राखी पहले दुखी नजर आती हैं, फिर गुस्से से भर जाती हैं और चिल्ला-चिल्ला कर गुनहगारों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करती हैं. इस वीडियो में बोलते हुए बीच-बीच में राखी का गला भर आता है और वो बोलते हुए इमोशनल भी हो जाती हैं. जानें राखी ने वीडियो में क्या-क्या कहा. हालांकि हम राखी का वीडियो नहीं शेयर कर सके क्योंकि इस वीडियो में राखी का गुस्सा गालियों के जरिए सामने आया है.

युगों - युगों तक याद किये जायेंगे शहीद वीर नारायण सिंह - बघेल

TODAY छत्तीसगढ़  / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अमर शहीद वीर नारायण सिंह को युगों-युगों तक याद रखा जाएगा। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में वीर नारायण सिंह के एतिहासिक योगदान और उनकी वीरतापूर्वक शहादत को देश हमेशा याद रखेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  ने मंगलवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद वीर नारायण सिंह के बलिदान दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में उक्त बातें कहीं। भूपेश बघेल बालोद जिले के गुरूर विकासखण्ड के राजाराव पठार में सर्व आदिवासी समाज द्वारा आयोजित तीन दिवसीय वीर मेला के समापन समारोह में एक विशाल आमसभा को सम्बोधित करते हुए अमर शहीद वीर नारायण सिंह के बलिदान पर विस्तार से कहा । इससे पहले मुख्यमंत्री बघेल ने शहीद वीर नारायण सिंह के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उनकी शहादत को नमन किया।
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि गरीबों और किसानों के जीवन में खुशहाली लाना शहीद वीर नारायण सिंह का सपना था। हम सबको मिलजुलकर छत्तीसगढ़ को समृद्ध बनाना है, तभी पुरखों का सपना पूरा होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि वनांचलों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासी युवाओं को प्राथमिकता से रोजगार देने के लिए राज्य सरकार ने अनेक बड़े कदम उठाए हैं। बस्तर, सरगुजा तथा बिलासपुर संभाग के लिए कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड के गठन का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा तेंदूपत्ता पारिश्रमिक दर पच्चीस सौ रूपए प्रतिमानक बोरा से बढ़ाकर चार हजार रूपए प्रतिमानक बोरा किया गया है। इससे तेंदूपत्ता संग्राहकों की आमदनी बढ़ेगी। TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें 
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हर हाल में किसानों से प्रति एकड़ 15 क्विंटल के मान से धान की खरीदी करेगी। इस अवसर पर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष नंदकुमार साय, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, वीरमेला आयोजन समिति के अध्यक्ष व कांकेर विधायक शिशुपाल सोरी, भानुप्रतापपुर विधायक मनोज मण्डावी, कोंडागॉव विधायक मोहन मरकाम, बालोद विधायक संगीता सिन्हा, गुण्डरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद, पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरविंद नेताम सहित सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारीगण स्हित बड़ी संख्या में सर्व आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे। वीर मेला परिसर पर सर्व आदिवासी समाज द्वारा आदिम ग्राम संस्कृति विज्ञान सम्मत संरचना को आकर्षक ढंग से प्रदर्शित किया गया था, जिसका मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अवलोकन किया तथा उसकी सराहना भी की। 

आशिक के लिए पति को छोड़ा, प्रेमी ने कहा 'तुम्हारा क्या भरोसा' तो मुंह बोले भाई ने कहा मेरे साथ आ जाओ

तस्वीर/ रवि महतो 
TODAY छत्तीसगढ़  / छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में एक महिला का प्रेम के जाल में फंसकर ना सिर्फ घर बर्बाद हुआ बल्कि उसकी भावनाओं को रौदने की कोशिश में वो लोग भी जुट गए हैं जो महिला के आशिक का खुद को दोस्त बताते हैं। जी हाँ ये पूरा वाक्या बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र के हेमूनगर इलाके का है। 
हेमूनगर इलाके में रहने वाली 29 वर्षीया आरती [बदला हुआ नाम] ने 25 नवंबर की रात तोरवा थाने में एक रिपोर्ट दर्ज करवाई है जिसके मुताबिक़ इलाके में ही रहने वाले रवि महतो ने आरती को ना सिर्फ अपने घर बुलाया बल्कि उसके साथ गलत संबंध स्थापित करने के लिए दबाव बनाता रहा। आरती के मुताबिक़ 24 नवम्बर की दोपहर रवि महतो ने उसे अपने घर बुलाया, उसके लिए खाना भी तैयार किया। दोनों ने साथ खाना खाया उसके बाद रवि महतो ने उसे कमरे में चलने के लिए कहा,  इतना सुनते ही आरती वहां से निकलकर अपने घर चली आई। इसके बाद महतो ने महिला को फ़ोन करके हमबिस्तर होने का दबाव बनाया। आरती ने TODAY छत्तीसगढ़ से फ़ोन पर हुई बातचीत में कहा की जब उसने रवि महतो से कहा कि वो उसे अपना भाई मानती है तो जवाब में रवि ने कहा ये सब बकवास छोडो और मेरे पास आ जाओ। 
दरअसल इस पुरे मामले में आरती ने जो कहानी बताई उसके लिहाज से वो रवि महतो को आशीष सिंह के माध्यम से जानती है, रवि महतो को मुंह बोला भाई मानने वाली आरती कहती है की जब आशीष ने उसे प्रेम जाल में फांसकर धोखा दिया तो रवि महतो ने मौके का फायदा उठाना चाहा। रवि महतो ने आरती से आशीष सिंह का पता बताने की एवज में जिस्मानी रिश्ते बनाने की बात मोबाइल फ़ोन पर भी कही जिसका रिकॉर्ड महिला के पास है।
ये है पूरा मामला -   
बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र में रहने वाली विवाहिता से एक शख्स ने पहले दोस्ती फिर प्यार का भरोसा दिलाकर उससे शादी करने का वादा किया, शादीशुदा महिला ने उस हवस के पुजारी की बातों पर ऐतबार कर लिया और पिछले तीन साल से उस कथित प्रेमी की हवस का शिकार बनती रही, अपने पति की आँखों में धूल झोंककर आशिक से बने प्रगाढ़ रिश्ते से एक बच्चा भी हो गया लेकिन बात अब तक शादी पर ही अटकी हुई थी। पिछले कई साल से आशिक से जिस्मानी रिश्ते रखने वाली महिला ने जब बच्चा होने के बाद शादी का दबाव बनाया तो आशिक ने एक और शर्त रख दी 'जाओ पहले अपने पति को तलाक दे दो ' . इश्क की इस दास्ताँ में जब महबूबा ने अपने पति से तलाक ले लिया तो आशिक शादी करने से मुकर गया। अब पूरा मामला तोरवा पुलिस के एफआईआर रजिस्टर में दर्ज है, आशिक पर बलात्कार का अपराध दर्ज है।   
तोरवा पुलिस के एफआईआर के अनुसार इलाके में रहने वाली 29 वर्षीय शादीशुदा महिला की मुलाकात करीब 3 बरस पहले हेमूनगर निवासी आशीष सिंह नाम के एक शक्स से हुई थी। आशीष ने महिला से पहले दोस्ती की फिर उसे प्यार करने की कहानियां सुनाकर शादी करने का भरोसा दिलाया। महिला उस आशिक के झांसे में आ गई। आशीष ने शादीशुदा महिला का तीन साल दैहिक शोषण किया। इस बीच महिला ने आशीष के बच्चे को जन्म दिया। महिला ने अपने आशिक आशीष को शादी करने की बात कही तो उसने पहले अपने पति को तलाक देने की बात कही,  तलाक के बाद शादी करने की शर्त महिला ने तुरंत मान ली ।
महिला ने अपने पति को हाल ही में यानि 18 नवंबर 2019  को तलाक दे दिया। तलाक देने के बाद महिला ने आशीष से शादी करने की बात कही तो वह मुकर गया। अब महिला ने तोरवा थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है । तोरवा पुलिस ने आरोपी आशीष सिंह के खिलाफ बलात्कार और धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया है। तोरवा पुलिस का दावा है की जल्द ही बलात्कार के इस मामले का आरोपी सलाखों के पीछे होगा।
रवि की गिरफ्तारी भी जल्दी हो - 
हेमूनगर में आशीष के पड़ोस में रहने वाला रवि महतो इस प्रेम कथा का ना सिर्फ गवाह भी है बल्कि उसे आरती और आशीष के बीच रिश्तों की एक-एक कड़ी की हकीकत मालुम है। शायद इसी बात का फायदा रवि इन दिनों उठाना चाहता था,  क्यूंकि आरती से शादी के वादे से मुकरने के बाद जब थाने में बलात्कार का अपराध दर्ज हुआ उस दिन से आशीष सिंह फरार है। पिछले दिनों आशीष का पता-ठिकाना बताने का भरोसा दिलाकर आरती के मुंहबोले भाई रवि महतो ने ना उसे सिर्फ घर बुलाया बल्कि उसके साथ हमबिस्तर होने की पहल भी की। आरती की शिकायत पर तोरवा पुलिस ने रवि महतो के खिलाफ धारा 509 [ख] के तहत अपराध पंजीबध्द कर लिया है। TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें -

100 बैगा महिलाओं को कंबल का वितरण, ठण्ड से मिलेगी राहत

TODAY छत्तीसगढ़ / वनवासी शिक्षा दूत स्व प्रोफेसर प्रभुदत्त खेडा जी के द्वारा स्थापित बैगा आदिवासी ग्राम छपरवा में आज बिलासपुर जिले के स्कूल शिक्षा विभाग के प्राचार्य एवं कर्मचारियों की टोली सजग ने आज अचानकमार अभ्यारण शिक्षण समिति छपरवा के शाला परिसर में लगभग 100 बैगा महिलाओं को कंबल का वितरण किया गया। इस शाला के 35 बालिकाओं और 65 बालको की गर्म स्वेटर वितरित किये गये। इस आयोजन के अवसर पर अचानकमार जंगल के बैगा बाहुल्य ग्राम लमनी, छपरवा, बिन्दावल, सरई पतर्रा, तिलई डबरा इत्यादि ग्राम की महिलाओं को चिन्हित कर उन्हें सूचित किया और उनके आने पर सजग की टोली के द्वारा लाई सामग्री  वितरित की गई। इस आयोजन के बाद सजग सदस्यों ने राह में गुजरती महिलाओं और और नाके के बेरियर में रात्रि पाली में ठंड में ड्यूटी करने वाले गार्ड को भी उनकी आवस्यकता अनुसार कंबल वितरित किये गये। TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें 
आज के इस आयोजन के अवसर पर सजग टीम की ओर से पी दासरथी सहायक संचालक, सन्दीप चोपडे सहायक संचालक, मनोज वैद्य प्राचार्य, कोस्टभ चटर्जी प्राचार्य, रविचारी प्राचार्य, शिरीष पाण्डे, राकेश दिग्रसकर, नरेंद्र राजपुत , संस्थान की तरफ से योगेश जायसवाल, सुनील जायसवाल, दीपक, सोनू मरकाम, इत्यदि उपस्थित थे।

भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर विप्रजन अपने घरों में 5 दिया जलाए - उपाध्याय

[TODAY छत्तीसगढ़] / ब्राह्मण युवा आयाम द्वारा आज विवेकानंद उद्यान में आवश्यक बैठक रखी गई जिसमें आगामी 7 मई को भगवान विष्णु के छठे अवतार ब्राह्मणों के आराध्य देव भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव को धूम धाम एवं भव्यता के साथ मनाने का निर्णय लिया गया है। इस वर्ष भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव में समाज के लोग अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो सके ऐसा प्रयास किया जायेगा।  बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष पंडित ज्योतिन्द्र उपाध्याय ने कहा कि समाज के हर वर्ग को भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव को महोत्सव के रूप में मनाए ऐसा प्रयास किया जायेगा।  ब्राह्मण युवा आयाम का प्रयास रहेगा की अधिक से अधिक संख्या में विप्रजन अपने घरों में परशुराम जन्मोत्सव के दिन 5 दिया जलाए।  इस बैठक में मुख्य रूप से रविन्द्र उपाध्याय, ज्योतिन्द्र उपाध्याय, मुकेश पाण्डेय, आकाश शास्त्री, नीरज पाण्डेय,अनिल शर्मा, प्रशांत गौरहा, अंकित तिवारी, अभिषेक चौबे, शुभम पाठक, रितिक पाण्डेय, केशव शुक्ला, रोशन तिवारी, अनुदर्श दीसु दुबे, नीतीश शुक्ला, श्रीमती अपूर्वा तिवारी, कंचन पाण्डेय सहित ब्राह्मण युवा आयाम के पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता भारी संख्या में उपस्थित थे।

ब्राह्मण युवा आयाम के संगठन का विस्तार, अंकित - अपूर्वा, आँचल समेत कई को मिली जिम्मेदारियां

[TODAY छत्तीसगढ़] / ब्राह्मण युवा आयाम के प्रदेश अध्यक्ष पं.ज्योतिन्द्र उपाध्याय द्वारा संगठन का विस्तार किया जा रहा है। उसी तारतम्य में उपाध्याय द्वारा पंडित अंकित तिवारी को अरपांचल परिक्षेत्र का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। पंडित अनुदर्श (दिशु) दुबे  अरपांचल परिक्षेत्र के सचिव नियुक्त किये गए हैं। इसी तरह पंडित रोशन तिवारी को सरकंडा परिक्षेत्र का उपाध्यक्ष बनाया गया है। पंडित सुयश पाण्डेय को सीपत परिक्षेत्र का महामंत्री, पंडित राजेश चौबे को बंधवापारा का अध्यक्ष एवं पंडित आशीष चौबे को वार्ड क्रमांक 59 का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
इसी प्रकार ब्राह्मण युवा आयाम महिला विंग से श्रीमती अपूर्वा तिवारी शुक्ला को बिलासपुर शहर अध्यक्ष एवं कु आँचल पाण्डेय को बिलासपुर शहर के सचिव पद पर मनोनीत किया गया है। सभी नवनियुक्त पदाधिकारी ब्राह्मण युवा आयाम का उद्देश्य संस्कार-संस्क़ृति, गौ-गंगा, गीता- गायत्री की रक्षा के प्रति संकल्परत होकर चरित्र निर्माण एवं देश के विकास के लिए प्रयत्नशील रहेंगे।
© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com