विरोध प्रदर्शन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
विरोध प्रदर्शन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

Chhattisgarh: आदिवासी क्षेत्रों में खनन का विरोध तेज, सरकार पर पूंजीपतियों को लाभ पहुँचाने के आरोप


रायपुर।
  TODAY छत्तीसगढ़  /  छत्तीसगढ़ में खनन परियोजनाओं को लेकर उबाल तेज होता जा रहा है। विभिन्न संगठनों का आरोप है कि शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक आंदोलनों को दरकिनार कर सरकार पुलिस बल के सहारे परियोजनाओं को आगे बढ़ा रही है, जिससे लोगों में गहरी नाराज़गी व्याप्त है। 
जल, जंगल-जमीन के लिए सालों से आदिवासियों के हक़ की आवाज़ बने आलोक शुक्ला ने राजनैतिक लोगों पर खुलकर आरोप लगाया है कि वे केवल बयानबाजी तक सिमित हैं।   
आरोप है कि पिछले दो वर्षों में सरकार का मुख्य उद्देश्य आदिवासियों की जंगल-जमीन छीनकर निजी कंपनियों के हवाले करना बन गया है। हसदेव अरण्य में कथित तौर पर फर्जी ग्रामसभा प्रस्ताव की जांच रिपोर्ट आने के बाद भी परसा और PEKB कोल ब्लॉक के लिए भारी पुलिस बल तैनात कर पेड़ों की कटाई कराई गई। अब दोबारा पेड़ों की कटाई की तैयारी की जा रही है।

इधर रायगढ़ में भी विरोध के बावजूद गारे–पेलमा कोल ब्लॉक के लिए पेड़ काटकर खदान संचालन शुरू कर दिया गया। स्थानीय लोगों के व्यापक विरोध के बावजूद गारे–पेलमा-1 की जनसुनवाई फिर करवाई जा रही है। हाल ही में अंबुजा-अदाणी परियोजना की जनसुनवाई के दौरान प्रशासन की सख्ती के चलते लोगों को सड़क काटकर धरना पर बैठना पड़ा।

मेनपाट में भी बक्साइट खनन के लिए भारी विरोध के बीच जनसुनवाई जबरन आयोजित कराई गई। बस्तर में नंदराज पहाड़ की कथित फर्जी ग्रामसभा निरस्त होने के बावजूद खनन की तैयारी जारी है। आंदोलनकारी संगठनों का कहना है कि आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों के हनन पर मुख्यमंत्री की चुप्पी चिंता का विषय है।  
आरोप ये भी है कि पिछले 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ की ऐसी स्थिति पहले कभी नहीं देखी गई। वहीं कांग्रेस के कुछ नेताओं पर भी आरोप लगे कि वे केवल बयान देकर अपनी जिम्मेदारी से बच रहे हैं।

 (सोर्स/ आलोक शुक्ल जी के फेसबुक वाल से)

कलेक्टोरेट घेराव मामले में FIR के विरोध में कांग्रेस का हल्ला-बोल, सिविल लाइन थाना बना छावनी


बिलासपुर।
  TODAY छत्तीसगढ़  / कलेक्टोरेट घेराव के दौरान मुख्यमंत्री के पोस्टर के साथ कथित रूप से की गई बदसलूकी के मामले में शहर कांग्रेस व जिला कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्षों पर दर्ज एफआईआर के विरोध में कांग्रेसियों ने मंगलवार को सिविल लाइन थाना पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस भवन से शुरू हुई यह रैली देखते ही देखते हजारों की भीड़ में बदल गई और पुलिस थाने के बाहर घंटों तक नारेबाजी होती रही। स्थिति को देखते हुए थाना परिसर को पुलिस प्रशासन ने छावनी में तब्दील कर दिया। 

“शांतिपूर्ण आंदोलन पर एफआईआर दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई”—कांग्रेस

एफआईआर का विरोध, सड़कों पर उतरी कांग्रेस

गौरतलब है कि किसानों, जर्जर सड़कों, बिजली बिल वृद्धि, रजिस्ट्री फीस के बढ़ते भार और गरीबों के मकानों पर की गई कार्रवाई जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने 27 नवंबर को कलेक्टोरेट घेराव किया था। इसी दौरान सीएम के पोस्टर से कथित दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा ने तत्कालीन जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी और शहर अध्यक्ष विजय पांडेय के खिलाफ एफआईआर की मांग की थी। दबाव में सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज किया, जिसके विरोध में आज कांग्रेस सड़कों पर उतर आई। 

जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) के अध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री ने स्पष्ट किया कि  “अगर आंदोलनों पर एफआईआर होने लगी तो जनता अपने अधिकारों के लिए आवाज कैसे उठाएगी ?”

थाने के बाहर घंटों धरना, मार्ग बाधित

कांग्रेसजन जब रैली की शक्ल में सिविल लाइन थाना पहुंचे, तो थाने का गेट बंद कर दिया गया और बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। प्रदर्शनकारियों के बैठ जाने से सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। इसी दौरान दो एंबुलेंस आईं, जिन्हें कार्यकर्ताओं ने तुरंत रास्ता देकर मानवीय व्यवहार का संदेश दिया। 

जिला कांग्रेस कमेटी (शहर) अध्यक्ष सिद्धांशु मिश्रा ने कहा— “27 नवंबर का आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण था। कोई अप्रिय घटना नहीं हुई, फिर भी एफआईआर करवाई गई। यह विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश है।”

दोनों पूर्व अध्यक्षों ने दी गिरफ्तारी

स्थिति को संभालने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की पहल पर पूर्व जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी और पूर्व शहर अध्यक्ष विजय पांडेय थाना परिसर में पहुंचे और अपनी गिरफ्तारी दी। उनके अंदर जाते ही प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी तेज कर दी।

विजय केशरवानी, निवर्तमान जिला अध्यक्ष ने कहा— “जनहित के मुद्दों के लिए हजार बार जेल जाना मंजूर है। भाजपा सरकार आंदोलन की ताकत से घबरा गई है।”

विजय पांडेय, पूर्व शहर अध्यक्ष ने टिप्पणी की— “भाजपा की सरकार ऊंची दुकान फीका पकवान साबित हो रही है। अपनी असफलताओं पर पर्दा डालने के लिए विपक्ष को निशाना बनाया जा रहा है।”

धान खरीदी में अव्यवस्था पर विधायक ने साधा निशाना

मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया ने राज्य सरकार पर धान खरीदी में अव्यवस्था का आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों को न तो समय पर टोकन मिल रहा और न पंजीयन की समस्याओं का समाधान हो रहा। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष का धान उठाव न होने से करोड़ों का धान सड़ गया, जबकि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में ऐसी स्थिति कभी नहीं बनी। 

आज गिरफ्तारी देने शहर अध्यक्ष सिद्धांशु मिश्रा, जिला कांग्रेस (ग्रामीण) अध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री, तत्कालीन जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी ,पूर्व शहर अध्यक्ष विजय पांण्डेय, विधायक दिलीप लहरिया, पूर्व विधायक श्रीमती रश्मि आशीष सिंह, सियाराम कौशिक,पूर्व महापौर रामशरण यादव,राजेन्द्र साहू,पूर्व सभापति शेख नजीरुद्दीन, प्रदेश महामंत्री देवेंन्द्र सिंह,स्वप्निल शुक्ला,नेता प्रतिपक्ष भरत देवांगन,रमाशंकर बघेल,जितेंद पांण्डेय,नरेंद्र बोलर, राकेश शर्मा, ऋषि पांण्डेय, समीर अहमद धर्मेश शर्मा,राजेन्द्र धीवर,लक्ष्मीनाथ साहू, बिहारी देवांगन,जावेद मेमन,विनोद साहू,गीतांजलि कौशिक,शेरू असलम,राजू यादव,मोह अयूब, मोती ठारवानी,सीमा घृतेश,शिल्पी तिवारी, गायत्री लक्ष्मीनाथ साहू,स्वर्णा शुक्ला,सतकली बावरे,अन्नपूर्णा ध्रुव,अब्दुल इब्राहिम,पुष्पेंद्र साहू,अमित भारते,सुनील सोनकर,मोहन श्रीवास,ओम कश्यप,शंकर कश्यप,सीताराम जायसवाल, अमित यादव,मनीष गढेवाल,परदेशी राज,पवन साहू,विकास सिंह, आदिल खैरानी, सैय्यद इमरान,कमलेश दुबे,राजा व्यास,मकसूद अली, करम गोरख,आदेश पांण्डेय,कमल गुप्ता,चन्द्रकांत सोनी,चंद्रहास केशरवानी,आकाश यादव,दीपक रजक,रवि रावत,नीरज जायसवाल,बजरंग बंजारे,रामप्रसाद साहू,सुरेंद्र तिवारी,अंकित प्रजापति,हितेश देवांगन,लक्की मिश्रा,लक्की यादव,शैलेन्द्र मिश्रा,मनोज सिंह, बबलू मगर, देवदत्त शर्मा,दिनेश सूर्यवँशी,बंटी साहू,सुजीत यादव, अमित तिवारी, जीतू यादव,बंटी सिंह,बालचन्द साहू, मनीष सेंगर, साखन दरवे, डिकेश डहरिया, अनस खोखर, अनिल पांण्डेय,हरमेन्द्र शुक्ला,शाहनवाज़ खान,मनोज सिंह,वेद यादव,वीरेंद्र सारथी,अयाज़ खान,रमजान गौरी,सोहराब खान,प्रशांत पांण्डेय,राहुल दुबे,हेरि डेनिएल,शेख आज़म ,शुभलक्ष्मी सिंह,सन्दीप बाजपाई,संजय यादव,राकेश हंस,देवेंन्द्र मिश्रा,चित्रकान्त श्रीवास,आशीष शर्मा,अमित पांण्डेय आदि उपस्थित थे।

बिलासपुर: बिजली बिल, धान खरीदी और बदहाल सड़कों के खिलाफ विपक्ष का हल्ला बोल


बिलासपुर । 
TODAY छत्तीसगढ़  / प्रदेश सरकार की नीतियों के विरोध में कांग्रेस ने गुरुवार को बिलासपुर में जोरदार प्रदर्शन किया। नेहरू चौक से कलेक्टोरेट तक निकाले गए इस मार्च में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रदेश में अव्यवस्थाओं और नीतिगत गलतियों को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर तीखा हमला बोला है। जर्जर सड़कों से लेकर बिजली बिल, धान खरीदी और पर्यावरणीय क्षति तक कई मुद्दों पर कांग्रेस नेताओं ने सरकार को कठघरे में खड़ा किया। पार्टी का कहना है कि जनता महंगाई और बदइंतजामी से परेशान है, जबकि सरकार विकास के दावों में उलझी हुई है।

प्रदर्शनकारियों के कलेक्टोरेट पहुंचने से पहले ही पुलिस ने सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ामात कर रखे थे। कांग्रेस के प्रदर्शन के मद्देनजर पुलिस ने कलेक्टोरेट से पहले ही बैरिकेडिंग कर भीड़ को रोकने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारी उग्र होकर बैरिकेड तोड़ते हुए आगे बढ़ने लगे। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने वज्र वाहन और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। पानी की तेज धार लगते ही बैरिकेड पर चढ़े जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी समेत कई कांग्रेसी जमीन पर गिर पड़े।

जर्जर सड़कों और स्मार्ट सिटी योजना पर सवाल

कांग्रेस नेताओं ने शहर की लगातार खराब होती सड़कों का मुद्दा उठाया। बरसात के बाद मरम्मत हुए बिना बार-बार सड़कों के टूटने से दुर्घटनाओं और धूलजनित बीमारियों में बढ़ोतरी का आरोप लगाया गया। साथ ही स्मार्ट सिटी फंड से ऐसे क्षेत्र में सड़क निर्माण पर सवाल खड़े किए गए जहाँ एक भी घर नहीं है और सड़क जाकर निजी जमीन में समाप्त हो जाती है। कांग्रेस ने इसे “अव्यवहारिक और जनता की जरूरतों से दूर योजना” करार दिया।

कोयला खनन और जंगलों की कटाई पर विरोध

हसदेव अरण्य और तमनार में बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटाई को लेकर कांग्रेस ने पर्यावरणीय खतरे की चेतावनी दी। पार्टी का कहना है कि कोयला उद्योग से छत्तीसगढ़ के लोगों को अपेक्षित लाभ नहीं मिलता, उल्टा प्रदूषण और जंगलों के नुकसान का बोझ जनता ही उठाती है। किसानों को धान में पानी की खपत का हवाला देकर रोकने, जबकि उद्योगों को पर्याप्त पानी उपलब्ध कराए जाने को कांग्रेस ने “सरकार की दोहरी नीति” बताया।

बिजली बिलों और स्मार्ट मीटर को लेकर नाराजगी

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार ने पिछले दो वर्षों में पाँच बार बिजली दरें बढ़ाई हैं, जिससे आम उपभोक्ता परेशान है। कम खपत के बावजूद बिल हजारों में पहुँचने के मामले सामने आए हैं। पार्टी ने स्मार्ट मीटरों को लेकर कहा कि बिजली बंद होने पर भी मीटर चलते रहने से जनता में आक्रोश बढ़ा है।

धान खरीदी में अव्यवस्था से किसान परेशान

कांग्रेस नेताओं ने दावा किया कि कई खरीदी केंद्रों में प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं हुई है। पंजीयन संबंधी गड़बड़ियों के कारण किसान लगातार भटक रहे हैं। बोरा उपलब्धता को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। पार्टी ने चेतावनी दी कि मौजूदा व्यवस्था में कई किसान अपना धान बेच ही नहीं पाएंगे।

रजिस्ट्री शुल्क में बढ़ोतरी और गरीबों पर ‘बुलडोजर’ 

पाँच डिसमिल तक की जमीन की रजिस्ट्री रोकने और नई गाइडलाइन से रजिस्ट्री शुल्क बढ़ाने के निर्णय को कांग्रेस ने गरीब और मध्यम वर्ग पर सीधा प्रहार बताया। कांग्रेस का आरोप है कि शहरों में गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलाकर परिवारों को बेघर किया जा रहा है। इससे न सिर्फ उनका आशियाना छिन रहा है बल्कि शहर के पास काम-धंधे के अवसर भी खत्म हो रहे हैं।

CSP सिविल लाइन निमितेश सिंह ने बताया कि कांग्रेस के कलेक्टोरेट मार्च को देखते हुए पुलिस ने पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी थी। भीड़ नियंत्रण और ट्रैफिक संचालन के लिए बैरिकेडिंग व रूट डायवर्ट किया गया था। वाटर कैनन की कार्रवाई के बावजूद कई प्रदर्शनकारी देर तक डटे रहे, जिससे कुछ समय तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। बाद में पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया। 

Bilaspur : जर्जर सड़कों को लेकर मोपका में विरोध, महिलाओं ने सड़क पर बैठकर जताया आक्रोश


बिलासपुर। 
 TODAY छत्तीसगढ़  / मोपका स्थित रामकृष्ण कॉलोनी में शुक्रवार को जर्जर सड़कों के मुद्दे पर स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों, महिलाओं और कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने मौके पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि कॉलोनी की सड़कें लंबे समय से खराब हैं और धूल की मात्रा इतनी बढ़ चुकी है कि घरों में सफाई और स्वास्थ्य दोनों प्रभावित हो रहे हैं। महिलाओं ने कहा कि धूल के कारण बच्चों और बुजुर्गों में सांस की तकलीफ बढ़ गई है और पहले से बीमार लोग लगातार दवाइयों पर निर्भर हैं। कुछ देर बाद प्रदर्शन उग्र हो गया और लोग सड़क पर ही बैठकर नारेबाज़ी करने लगे। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि दो वर्षों में एक भी टिकाऊ सड़क नहीं बनी और पहले बनी सड़कें भी टूटने लगी हैं। लोगों ने व्यंग्य में कहा—“अब समझ नहीं आता कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क।”

जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने आरोप लगाया कि स्मार्ट सिटी योजनाओं के नाम पर धन आवंटित होने के बावजूद ज़रूरी क्षेत्रों में सड़क निर्माण नहीं कराया गया। उनका कहना था कि नई सड़कें उन स्थानों पर बनाई जा रही हैं जहाँ आबादी नहीं है और वे निजी भूमि पर जाकर समाप्त हो रही हैं। प्रदर्शन में शामिल नागरिकों ने कहा कि टैक्स, शुल्क और बढ़ती महंगाई के बावजूद मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध नहीं हैं। क्षेत्र में सड़क मरम्मत, धूल नियंत्रण और जल निकासी जैसी समस्याएँ लगातार बढ़ रही हैं।

पदाधिकारी और कार्यकर्ता रहे मौजूद

राजेंद्र शाहू, जगदीश कौशिक, विनोद शाहू, अनिल यादव, साखन दरवे, मोहन श्रीवास (पार्षद), सुनील सोनकर (पार्षद), हितेश देवांगन, नीरज सोनी, सुरेंद्र तिवारी, भागीरथी यादव (पूर्व पार्षद), सेरसिंग कश्यप, संतोष साहू (पूर्व पार्षद), आशीष यादव, फागुराम बरगाह, योगेश यादव, भोला राम साहू, संजय साहू, शिव यादव, दुर्गेश साहू, अविनाश केवरा सहित कई नेता व कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल रहे।

स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में जुटे

मनोज यादव, मुकुंद साहू, सचिन कश्यप, हरीश सूर्या, माखन दर्वे, भगत दर्वे, मनोज बंजारे, सत्तार खान, ओमप्रकाश भुमात्र, उत्तम दर्वे, दीपेश राव, अनुरुद्ध तिवारी, तिरिथ राम लहरे, रुपनारायण बक्ष, कमलेश मानिकपुरी, जयनारायण प्रधान, इक़बाल हुसैन सहित बड़ी संख्या में महिलाएँ और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

Congress: बिजली बिल हाफ योजना सरकार को फिर शुरू करना पड़ेगा - दीपक बैज


TODAY
 छत्तीसगढ़  /  
रायपुर/25 सितंबर 2025। कांग्रेस ने कहा कि भाजपा सरकार को बिजली बिल हाफ योजना फिर से शुरू करना ही पड़ेगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि बढ़े हुये बिजली बिल के कारण प्रदेश का आम आदमी परेशान है। भाजपा सरकार ने पिछले पौने दो सालों में तीन बार बिजली का दाम बढ़ाया है और 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ योजना को बंद कर दिया है जिसके कारण प्रदेश का गरीब और मध्यम वर्ग का बजट बिगड़ गया है। बढ़े बिजली के बिल के कारण सरकार के खिलाफ जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सरकार ने बिजली बिल हाफ योजना फिर से शुरू नहीं किया और बिजली के दाम नहीं घटाये तो भाजपा के नेताओं का जनता के बीच जाना मुश्किल हो जायेगा।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि इस माह बढ़े हुए आए बिजली बिल के कारण जनता परेशान हो गई है। औसतन हर उपभोक्ता का बिजली बिल दुगुना आया है। बिजली बिल ज्यादा आने का तीन कारण है :- पहला सरकार ने बिजली के दाम बढ़ा दिया है। दूसरा बिजली बिल हाफ योजना बंद हो गई। तीसरा स्मार्ट मीटर लगाए गए है जो अनाप शनाप खपत से अधिक रीडिंग बता रहा जिससे बिल अधिक आ रहा।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार के ऐसे अन्यायपूर्ण फैसले का विरोध करती है, कोयला हमारा, पानी हमारा, जमीन हमारी और हमें ही महंगे दर पर बिजली बेचा जा रहा है। सरकार के इस जनविरोधी निर्णय के खिलाफ कांग्रेस पूरे प्रदेश में चरणबद्ध आंदोलन चलायेगी। अलग-अलग जिलों में आंदोलन की रूपरेखा बनायी जा रही है। जनजागरण, विरोध प्रदर्शन, और बिजली दफ्तरों का घेराव कर कांग्रेस पार्टी सरकार को सस्ती बिजली देने को बाध्य करेगी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने 5 वर्षों तक विपरीत परिस्थितियों में भी बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए बिजली बिल हॉफ योजना शुरू किया था जिसका लाभ प्रदेश के 54 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को मिलता था जिसे 5 साल में लगभग प्रत्येक उपभोक्ता का 40 से 50 हजार रू. तक की बचत हुई है। कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू किए गए 400 यूनिट बिजली बिल हॉफ के दायरे में प्रदेश का लगभग हर उपभोक्ता आता था। 

अम्बागढ़ को ज़िला नहीं बनाने से नाराज़ विधायक समर्थकों के साथ सड़क पर उतरे, चक्काजाम-प्रदर्शन से मानपुर-मोहला राजमार्ग बंद

 TODAY छत्तीसगढ़  / राजनांदगांव / कल स्वतंत्रता दिवस [15 अगस्त] के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ राज्य में चार नये जिले और 18 नई तहसीलों की बड़ी सौगात दी, लेकिन मुख्यमंत्री के इस फैसले से राजनांदगांव जिले के अंबागढ़ चौकी क्षेत्र के लोग खासे नाराज हो गए है। स्थानीय लोगों को उम्मीद थी कि अम्बागढ़ चौकी को जिला बनाकर बुनियादी जरूरतों में इजाफा करने के साथ-साथ लोगों की मुलभुत सुविधाओं का ख्याल सरकार रखेगी। मगर कल हुई घोषणा के बाद नाराज़ लोग सड़क पर विरोध के लिए उतर आये हैं।  पुलिस का प्रशासनिक अमला सुरक्षा के लिहाज से मौके पर मुस्तैद है।  

TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें 

आपको बता दें की राजनांदगांव जिले से मानपुर मोहला को नया जिला बनाया गया है जिसमे अम्बागढ़ की जनता काफी आक्रोश में है। सीएम के इस फैसले से नाराज क्षेत्रीय विधायक ने अपने समर्थकों के साथ अंबागढ़ चौकी में चक्काजाम कर दिया है। जिसके चलते पिछले कई घंटों से मानपुर-मोहला राजमार्ग बंद है।

महँगाई के खिलाफ पुरे राज्य में कांग्रेस की साईकिल चली, नरेंद्र मोदी डीजल पेट्रोल के दाम कम करो या गद्दी छोड़ो - मरकाम

 TODAY छत्तीसगढ़  /  रायपुर / आज जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण के नेतृत्व में साईकल रैली दोन्देकला से महात्मा गांधी की फ़ोटो पर माल्यार्पण कर रैली का शुभारंभ किया गया। रायपुर जिला ग्रामीण प्रभारी महामंत्री राजेन्द्र साहू एवं रायपुर ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष उधोराम वर्मा एवं ब्लॉक अध्यक्षगण की उपस्थिति में रैली का शुभारम्भ किया गया। रैली में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक धनेंद्र साहू, विधायक अनिता शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा भी साईकल रैली में सम्मिलित हुए। रैली 7 किलोमीटर लगातार चलता रहा रास्ते मे दोन्देखुर्द, सेमरिया में स्वागत कर रैली में सम्लित हुआ। रैली उपरांत विधानसभा चौक पर सभा हुआ सभा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने मोदी के अच्छे दिन की सपने का याद दिलाते हुए आज मंहगाई की आसमान छूते खाद्य पदार्थो के वृद्धि रसोई गैस की भारी वृद्धि से आज आम जन दो जून की भर पेट भोजन उपलब्ध नही करा पा रहे है, डीजल-पेट्रोल के बेतहाशा वृद्धि हुआ है। जिससे किसान आम जनो में काफी आक्रोश है।

कार्यक्रम में प्रभारी महामंत्री प्रशासन रवि घोष, प्रभारी महामंत्री संगठन चंद्रशेखर शुक्ला, विधायक धरसींवा अनिता शर्मा, राजेन्द्र साहू, सभापति प्रमोद दुबे, रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष उधोराम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा ने अपने उद्बोधन मंहगाई को लेकर जमकर बरसे । कार्यक्रम में पीयूष कोषरे महामंत्री प्रदेश, उतरा कमल भारती, पप्पू बंजारे, महेश अग्रवाल ब्लॉक अध्यक्षगण दुर्गेश वर्मा, कोमल साहू, भारती देवागन, सौरभ मिश्रा, देवा दास टंडन, बलदाऊ साहू, विद्याभूषण सोनवानी, नंदलाल देवागन, कमल भारती, जयंत साहू, कन्हैया, मोहन, अरुण शुक्ल, रामचन्द, मनसा, सन्मुखम, संतोष पाल, भीखू वर्मा, रंजीत, सुनीता, दीपा, दुर्गा, देवेंद्र, प्रणव, हरिश्चन्द्र, नीलमणि, कैलाश, सहित कांग्रेसजन उपस्थित रहे। 

भारी बारिश के बाद भी जुटे सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता

महंगाई के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई के नेतृत्व में बुधवार को साइकिल रैली के रूप में महाप्रदर्शन किया गया। जिला अध्यक्ष तुलसी साहू के आह्वान पर आज सैकड़ों की संख्या में जिला कांग्रेस सहित ब्लॉक स्तर के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए। सेक्टर-1 इक्यूपमेंट चौक से निकली साइकिल रैली सेक्टर-9 चौक पर समाप्त हुई। इस दौरान रास्ते भर महंगाई के विरोध में नारेबाजी होती रही।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर भिलाई जिला कांग्रेस कमेटी ने लगातार बढ़ती महंगाई के विरोध में आज साइकिल रैली निकाली रैली का नेतृत्व एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिव चंदन यादव और प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन के नेतृत्व में केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में प्रदर्शन किया गया। रैली में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू विधायक देवेंद्र यादव पूर्व विधायक भजन सिंह निरंकारी भिलाई शहर अध्यक्ष तुलसी साहू कांग्रेस नेता धर्मेंद्र यादव से सैकड़ों कांग्रेसी शामिल हुए।

 रैली के दौरान कांग्रेसी नेताओं ने मोदी सरकार खिलाफ जमकर नारेबाजी की कांग्रेसी नेताओं ने बयान देते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने सत्ता संभालने के बाद से लगातार महंगाई बढ़ाई है। मोदी सरकार ने पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी करने का कीर्तिमान बनाया है पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ने से परिवहन खर्च बढ़ने के कारण हद सामग्री का दाम भी बढ़ रहा है। महंगाई से आम जनता महंगाई से त्रस्त हो चुकी है लोगों का जीवन दूभर हो गया है।

रैली में प्रमुख रूप से भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव, अंत्यावसायी, सहकारी और वित्त विकास निगम की उपाध्यक्ष नीता लोधी, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुभद्रा सिंह, पूर्व मंत्री बीडी कुरैशी, पूर्व विधायक भजन सिंह निरंकारी, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री अरुण सिंह सिसोदिया, धर्मेन्द्र यादव, अतुल चंद साहू, संदीप निरंकारी, जोहन सिन्हा, जिला प्रवक्ता मनीष जग्यासी, लादूराम सिन्हा, सुभाष साव, ईश्वरी बढ़ानी, सुजीत साव, संजीत चक्रवर्ती, वाईके सिंह, सुमीत पवार, आदित्य सिंह, शरद मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्षों में दानेश्वरी साहू, गौरव श्रीवास्तव, नंद कुमार कश्यप, प्रमोद प्रभाकर, रमा विश्वकर्मा, तुलसी पटेल, लक्ष्मीपति राजू, आर एस शर्मा ,समय लाल साहू, सज्जन प्रसाद दीक्षित, जयप्रकाश सोनी, जिला सचिव एलबी वर्मा, लालचंद वर्मा, चंद्रशेखर गवई, डेरेश्वर बंजारे, दीपक भाटिया, जयराज भाटिया सहित सभी ब्लॉक अध्यक्ष, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयुआई, सेवादल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

नरेंद्र मोदी डीजल पेट्रोल के दाम कम करो या गद्दी छोड़ो 

डीजल पेट्रोल के प्रतिदिन बढ़ रही महंगाई को लेकर पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर साइकल रैली का आयोजन किया गया है बिलासपुर में जिला कांग्रेस के द्वारा साइकल रैली के आयोजन में अगुवाई करने के लिए दोपहर 3ः30 बजे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम बिलासपुर के राजीव गांधी चौक पहुंचे जहां पर उनका स्वागत प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, विधायक शैलेश पांडे ,विधायक रश्मि सिंह, जिला अध्यक्ष विजय केसरवानी, प्रमोद नायक ने महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहान के साथ किया। सर्वप्रथम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने स्वर्गीय राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया उसके पश्चात उपस्थित कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि जब से मोदी सरकार आई है कमरतोड़ महंगाई है। गरीब का जीना मुश्किल हो गया है गरीब की थाली महंगी हो गई है। खाद्य तेल रसोई गैस सब्जियों के दाम बेतहाशा बढ़ रहे हैं। डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ने से ट्रांसपोर्ट महंगा हुआ है ट्रांसपोर्ट महंगा होने से आम उपभोक्ताओं की वस्तुएं महंगी हो गई है। खाद्य पदार्थ महंगे हो गए हैं किसानों पर डीजल के वृद्धि का प्रभाव बुरी तरह से पड़ा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने मोदी सरकार को ललकारते हुए कहा डीजल पेट्रोल के दाम कम करो या नरेंद्र मोदी गद्दी छोड़ो संबोधन के पश्चात प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ अधिकारियों के साथ राजीव गांधी चौक, सत्यम चौक, पुराना बस स्टैंड चौक, अग्रसेन चौक, गांधी चौक, कोतवाली चौक, प्रताप चौक होते हुए रिवरव्यू में समाप्त हुई। समापन के अवसर पर विधायक शैलेश पांडे, विधायक रश्मि सिंह, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ने संबोधन किया। बिलासपुर जिले के सभी ब्लॉक अध्यक्ष अपने साथियों के साथ रैली में शामिल रहे जिले के संगठन प्रभारी चुन्नीलाल साहू संगठन प्रदेश महामंत्री चन्द्र शेखर शुक्ला संगठन प्रशासनिक महामंत्री रवि घोष महामंत्री पीयूष कोसले प्रदेश यूआ कांग्रेस के सभी जिला पंचायत सदस्य सभी पार्षद शामिल हुए  ।

महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने ताली-थाली पीटी, 14 को निकालेंगे साईकिल रैली

  TODAY छत्तीसगढ़  /  बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार के खिलाफ बेतहाशा महंगाई को लेकर आज कांग्रेस जनों ने जोरदार प्रदर्शन किया। नेहरू चौक में हुए इस प्रदर्शन में कांग्रेस जन अपने साथ थालियां लेकर पहुंचे हुए थे और प्रदर्शन के दौरान जमकर ताली-थाली बजाते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

 इसमें कोई दो राय नहीं है कि पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर तथा खाद्य तेलों की कीमतों में हो रही बेतहाशा बढ़ोतरी ने आम जनता के बजट को तहस-नहस कर दिया है। पूरे देश की तरह बिलासपुर में भी कांग्रेसजन बेतहाशा महंगाई के खिलाफ समय-समय पर अपना विरोध प्रकट करते रहे हैं। इसी क्रम में आज दोपहर को नेहरू चौक में भी कांग्रेसजनों ने सामूहिक रूप से थाली बजाकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, महापौर राम शरण यादव, ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी नगर निगम के सभापति शेख नजरुद्दीन, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रमोद नायक समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें   

आपको बता दें  कि देश में बढ़ी महंगाई से आम जनमानस के घर का बजट बिगड़ चुका है, केंद्र में विपक्ष की भूमिका निभा रही कांग्रेस इस मुद्दे पर लगातार सरकार के खिलाफ आवाज उठा रही है। विरोध प्रदर्शन के इसी क्रम में बुधवार 14 जुलाई को बिलासपुर में महंगाई के खिलाफ विशाल साईकिल रैली निकाली जाएगी। 

कल से जनता को नहीं मिलेगी 'बस', बेबस मालिक जल समाधी की तैयारी में

TODAY छत्तीसगढ़  / रायपुर/  कल मंगलवार से यात्री बसों के पहिए थम जाएंगे। यात्री बसों के पहिए थमने से लाखों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। एक दिन में लगभग 5 लाख यात्रियों को यात्रा करने में असुविधा होगी। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अनवर अली बताया कि बीते कई दिनों से संघ की ओर से किराया बढ़ाने के लिए मांग की जा रही थी। दो सप्ताह से महासंघ के पदाधिकारी इस मुद्दे पर प्रशासन और सरकार के मंत्रियों से मुलाकात कर रहे थे। लेकिन सरकार इस पर राजी नहीं है। इसलिए मंगलवार से बसों का संचालन बंद करने का एलान किया है। बताया गया है कि प्रदेश में कुल 12 हजार बसें और 9 हजार बस संचालक हैं। 

TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें   

संघ ने बताया कि 2018 में 60 रुपए प्रति लीटर में बिकने वाला डीजल अब 2021 में लगभग 97 रुपए प्रति लीटर की दर पर बिक रहा है। छत्तीसगढ़ में यात्री किराया नहीं बढ़ने की वजह से बस संचालाकों को नुकसान हो रहा है। बीते दो सालों में लॉकडाउन और कोरोना के असर की वजह से आर्थिक परेशानी बढ़ी है। पड़ोसी राज्य जैसे मध्यप्रदेश में सरकार ने यात्री किराया बढ़ाने पर मंजूरी दी जिससे वहां के बस ऑपरेटरों को थोड़ी ही सही राहत मिली है।

चेतावनी - 

कल 13 जुलाई को बस सेवा बंद करने के बाद 14 जुलाई को जल समाधी की तैयारी है। छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि हम सभी संचालाकों का परिवार आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं। चूंकि हमारी मांगों पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है। इसलिए में हम परिवार के साथ खारुन नदी में समधी ले लेंगे। 14 जुलाई को 3 बजे हम नदी के तट पर पहुंचेंगे अगर कोई अनहोनी होती है तो जिम्मेदार सरकार होगी। 


मंहगाई के खिलाफ कल सभी 307 ब्लाकों में कांग्रेसजन चलायेगें हस्ताक्षर अभियान

 TODAY छत्तीसगढ़  / रायपुर / कांग्रेंस के राष्ट्रव्यापी आउटरीच अभियान के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में आसमान छूती पेट्रोल-डीजल और सुरसा के मुंह की तरह बढ़ती मंहगाई के खिलाफ राज्य , जिला और ब्लाक स्तर पर आंदोलन का पहला चरण प्रदेश के सभी 307 ब्लाकों में प्रदेश व्यापी हस्ताक्षर अभियान चला कर किया जायेगा।

 मंहगाई के विरोध में यह अभियान कल 6 जुलाई मंगलवार को होगा। कल थाली, बर्तन पीट-पीटकर विरोध दर्ज करते हुये मंहगाई और पेट्रोल -डीजल की कीमतों में अत्यधिक वृद्वि पर रोक लगाने और कई गुना बढ़ चुके केन्द्रीय उत्पादन शुल्क को कम करने की मांग की जायेगी। इस दौरान मंहगाई के विरोध में पाम्पलेट, पोस्टर एवं प्ले-कार्ड के साथ स्थानीय स्तर पर पेट्रोल पम्पों में आमजनता की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करते हुये हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा। TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें   

आगामी 14 जुलाई को जिलास्तरीय पर मंहगाई के विरोध सायकल यात्रा निकाली जायेगी। 17 जुलाई को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के नेतृत्व में राजधानी रायपुर में पैदल मार्च कर महंगाई व ईधनों की कीमतों में की गयी वृद्धि के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। इस अवसर पर मंहगाई पर लगाम लगाने और पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधीश को सौंपा जायेगा।  

14,580 युवा नियुक्ति के इंतजार में : जूता पॉलिश किया और मुंडन कराकर सरकार को नींद से जगाने की कोशिश की शिक्षकों ने

TODAY छत्तीसगढ़  / रायपुर / राजधानी रायपुर की सड़क पर गुरुवार को शिक्षक जूते पॉलिश करते नजर आए। कहने लगे कि सरकार ने इन्हें रोजगार दिया नहीं, अब बेरोजगारी की वजह से घर चलाना मुश्किल है। इसीलिए जूते पॉलिश कर के दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करेंगे। प्रदेशभर से आए ये शिक्षक मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने के लिए निकले थे। रास्ते में ही बैरिकेडिंग कर पुलिस ने रोक लिया तो नाराज होकर वहीं मुंडन कराने बैठ गए।

TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें   

B.Ed. संघ के बैनर तले सड़क पर आए शिक्षक यह मांग करते रहे कि इन्हें जल्द से जल्द स्कूलों में नियुक्ति दी जाए। संगठन के प्रमुख दाऊद खान ने बताया कि लगातार सरकार इन्हें सिर्फ आश्वासन ही दे रही है। इसकी वजह से यह प्रदर्शन करना पड़ रहा है। पुलिस के रोके जाने से नाराज शिक्षकों ने सड़क पर ही धरना शुरू कर दिया। इनकी जिद है कि जब तक सरकार इनकी मांगों को पूरा नहीं कर देती तब तक यह नहीं हटेंगे। सभी शिक्षक जल्द से जल्द स्कूलों में नियुक्ति चाहते हैं जिसे लेकर यह प्रदर्शन कर रहे हैं। आंदोलन कर रहे शिक्षकों को समझाने जिला प्रशासन के अफसर आए, प्रदर्शनकारियों को बताया गया कि सरकार के उनके हक में जल्द फैसला लेगी। मगर शिक्षकों ने बात मानने से इंकार दिया, नियुक्ति की मांग पर सभी अड़े रहे ये देख अफसर भी लौट गए।

2019 में सरकारी स्कूलों में पढ़ाने के लिए सरकार ने 14580 युवाओं को चुना मगर अब तक नियुक्ति नहीं दी गई। करीब ढाई साल से नौकरी दिए जाने की मांग की जा रही है। छत्तीसगढ़ के प्रशिक्षित डीएड-बीएड संघ संगठन के प्रमुख दाउद खान ने बताया कि प्रदेश में 14 हजार 580 शिक्षकों का चयन हो चुका है मगर भर्ती नहीं हो रही। इससे पहले सभी शिक्षक किसी न किसी प्राइवेट स्कूल में नौकरी कर रहे थे, सभी ने इस आस में नौकरी छोड़ दी कि उन्हें सरकार की तरफ से रोजगार मिलना था। अब कोई दूसरी नौकरी इसलिए नहीं मिलती क्योंकि ये उम्मीदवार चयनित हैं, लॉकडाउन में सभी शिक्षकों की माली हालत और भी खराब हो गई मगर सरकार ने ध्यान नहीं दिया।

सिलगेर पर बोलिये विधायक जी, ये कहते हुए आदिवासी नेता ने MLA के हाथ से माइक छीना

 TODAY छत्तीसगढ़  / अंबागढ़ चौकी /  बस्तर के सिगलेर गोलीकांड की लपटें राजनांदगांव जिले के मोहला तक पहुंच गई है। आदिवासी समाज ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस दौरान सर्व आदिवासी समाज के विरोध सभा के कार्यक्रम में विधायक व संसदीय सचिव इंद्र शाह मंडावी घुस गये, जहां सभा स्थल में उनसे माइक छीन लिया गया और प्रदर्शनकारियों ने विधायक के साथ धक्का-मुक्की कर दी, जिससे इलाके में माहौल काफी तनावपूर्ण बना हुआ है। 

TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें   

मोहला में हजारों की संख्या में पहुंचे आदिवासी महिला, पुरुष, युवा सरकार को कड़ा जवाब देने प्रदेश के आदिवासी विधायकों का निवास स्थल घेरने का ऐलान किया है। आज इसी तारतम्य में कांग्रेस के मोहला मानपुर विधायक व संसदीय सचिव इंद्र शाह मंडावी का निवास घेरने का अल्टीमेटम देते हुए सभा कर रहे थे। इसी दौरान मोहला मानपुर विधायक इंद्र शाह मंडावी सर्व आदिवासी समाज के विरोध सभा के कार्यक्रम में पहुंच गये। सभा स्थल में प्रदर्शनकारियों ने कांग्रेस सरकार की उपलब्धि गिना रहे मोहला मानपुर विधायक इंद्र शाह मंडावी से माइक छीना जब वे सभा से वापस हो रहे थे फिर उनसे उग्र भीड़ ने धक्का-मुक्की कर दी। गौरतलब है कि सुरक्षाबल के कैंप के विरोध के दौरान हुई पत्थरबाजी और गोलीकांड में 3 लोगों की मौत हो गई थी। 20 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। इसे लेकर आदिवासियों में भारी आक्रोश है।

किसान आंदोलन : टिकैत ने 2 और ट्रैक्टर मार्च का किया ऐलान, 9 और 24 जुलाई की तारीख तय


TODAY छत्तीसगढ़  / नई दिल्ली / शनिवार 26 जून को दिल्ली की सीमाओं पर किसानों को विरोध-प्रदर्शन करते हुए पूरे 7 महीने हो गए हैं। इस मौके पर किसान कल देशभर में राजभवनों के बाहर प्रदर्शन किसान किया। किसान संगठनों ने दिल्ली में ट्रैक्टर रैली का आयोजन भी किया है। इसी बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने अगले महीने 2 और ट्रैक्टर रैलियों का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि 9 और 24 जुलाई को भी ट्रैक्टर रैलियों का आयोजन किया जाएगा। राकेश टिकैत ने कहा, 'आज की मीटिंग में हमने अपने आंदोलन के विस्तार का फैसला किया है। हमने 2 रैलियों के आयोजन का फैसला किया है। 9 जून की रैली में शामली और बागपत के लोग मौजूद रहेंगे। यह 10 जुलाई को सिंघु बॉर्डर पहुंचेगी।' उन्होंने आगे कहा, 'इसके अलावा 24 जुलाई को एक और रैली का आयोजन होगा। इसमें मेरठ और बिजनौर के किसान शामिल होंगे। 25 जुलाई को यह रैली गाजीपुर बॉर्डर पहुंचेगी।' 

TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें   

शराब की बोतलें लेकर सड़क पर आई भाजयुमो, भूपेश सरकार को याद दिलाई गंगाजल की कसम


TODAY छत्तीसगढ़  / बिलासपुर / छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार के शुक्रवार को ढाई साल पूरे हो रहे हैं। इसके साथ ही विपक्ष के हमले भी तेज हो गए हैं। बिलासपुर और कोरबा में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) से जुड़े कार्यकर्ता शराब की बोतलें लेकर सड़क पर उतर आए और सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान बिलासपुर में भाजयुमो पदाधिकारी जहां विधायक शैलेष पांडेय के बंगले पर पहुंचे वहीं दूसरी ओर कोरबा में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के घर के पास प्रदर्शन किया गया ।

बिलासपुर में शराब बंदी की मांग को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता विधायक शैलेष पांडेय के बंगले के बाहर एकत्र हो गए। हाथों में नारे लिखी तख्तियां और शराब की बोतलें लेकर पहुंचे कार्यकर्ता बंगले के गेट पर ही बैठ गए। कार्यकर्ताओं ने सरकार बनने के बाद गंगाजल हाथ में लेकर कसम खाने की बात याद दिलाई। साथ ही कहा कि इसके बाद भी सरकार ने घर-घर दारू भिजवाई। हालांकि बंगले में विधायक के नहीं होने पर उनके प्रतिनिधि को ज्ञापन देकर लौट गए। इस दौरान जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष निखिल केशरवानी जिला युवा मोर्चा दीपक सिंह महामंत्री सौरभ कौशिक मंडल अध्यक्ष मोनू रजक नितिन छाबड़ा आशीष तिवारी मुकेश राव,वैभव गुप्ता महर्षि बाजपेयी प्रमुख रूप से शामिल रहे। 

TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें   

कोरबा में भी भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने शराब की बोतलें ले-ले कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान कार्यकर्ता मंत्री जयसिंह अग्रवाल के निवास के पास अग्रसेन चौक पर एकत्र हो गए और प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में शराब बंदी लागू करने की मांग की। भाजपाइयों का आरोप है की सरकार ने वैक्सीन रोक कर दारू पिलाई। इसके कारण सरकार की नाक कट गई है। वादा किया था, लेकिन उसे पूरा ही नहीं कर रही। खासकर महिलाएं, किसान और बुजुर्ग खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं।

                                                    

महँगाई के विरोध में सड़क से पार्टी कार्यालय तक प्रदर्शन, कांग्रेस अध्यक्ष ऑटो में सवार होकर निकले। तस्वीर वायरल


TODAY छत्तीसगढ़  / रायपुर। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय आज देश में पेट्रोल, तेल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर राजधानी रायपुर में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं नेताओं के साथ जबरदस्त प्रदर्शन किया। कांग्रेस के कार्यकर्ता बाईक एवं रसोई गैस की खाली टंकी को घसीटते हुए घड़ी चौक से भाजपा कार्यालय ले जाकर भाजपा के शीर्ष नेताओं के सुपुर्द करने वाले थे, परन्तु लालगंगा के समीप पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को रोक दिया। जहाँ केन्द्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी कर कांग्रेस के लोगों ने जनता का ध्यान आकृष्ट करते हुए घण्टों प्रदर्शन किया। 

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम आज कोंडागांव में समर्थकों के साथ सड़क पर ऑटो में सवार होकर निकले। देश में लगातार बढ़ती महंगाई के विरोध चल रहे कांग्रेस के प्रदर्शन की कोंडागांव से आई यह तस्वीर आज सुर्ख़ियों में हैं। 

संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय भाजपा नेताओं के कथनी व करनी को जनता के सामने बेनकाब करने आज तेल की बढ़ती कीमतों व रसोई गैस को लेकर जबरदस्त प्रदर्शन किया। आज जब भाजपा कार्यालय में प्रदेश के शीर्ष सभी भाजपा नेता मौजूद थे, उसी वक्त विकास उपाध्याय ने तय किया कि सैकड़ों की संख्या में बाईक को खींचते हुए, खाली रसोई गैस सिलेण्डर के साथ उन्हें सौंपेंगे और तय समयानुसार विकास उपाध्याय के नेतृत्व में भारी संख्या में कांग्रेस के लोग घड़ी चौक में उपस्थित हो गए थे। जहाँ से महंगाई के विरोध में आन्दोलन की शुरूआत करते हुए विकास उपाध्याय भाजपा की मोदी सरकार के खिलाफ ‘‘मस्त राम मस्ती में आग लगे बस्ती में’’ के नारेबाजी के साथ भाजपा कार्यालय की ओर घसीटते बाईक के साथ बढ़ते गए। साथ चल रहे ऑटो-रिक्शा में मोदी की निश्चिन्त होकर सो रहे तस्वीर लोगों को आकर्षित कर रही थी। इस बीच लालगंगा के समीप भारी पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को रोक दिया, जहाँ घण्टों नारेबाजी होते रही। 

विकास उपाध्याय ने कहा, एक समय वो था जब डाॅ. रमन सिंह पूरे मंत्री मण्डल के साथ महज कुछ पैसे पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर सायकल चलाते विरोध किया करते थे, परन्तु आज बढ़ोतरी 100 रूपये तक पहुँच गई है और इससे केन्द्र सरकार 26 लाख करोड़ मुनाफा कमा चुकी है। दूसरी तरफ देश की जनता लाॅकडाउन से लेकर संक्रमण काल में जूझ रहे आर्थिक तंगी से बेहाल है और उस स्थिति में आ गई है कि बाईक को घसीटने की नौबत पड़ रही है। जिसका जिम्मेदार भाजपा है। उन्होंने कहा, 100 दिन में महंगाई कम करने वाली मोदी सरकार आज जनता को इस हालत में पहुँचा दिया है कि दो रोज की रोटी के लिए सोचना पड़ रहा है। इसके बावजूद भाजपा के लोग जगह-जगह ताण्डव नृत्य करते नजर आ रहे हैं। विकास उपाध्याय ने आज ऐलान किया है कि अब महंगाई के विरोध में आन्दोलन और तेज किया जाएगा और यह तब तक जारी रहेगी, जब तक भाजपा सत्ता से बेदखल नहीं हो जाती। 

सरकार ढाई साल की उपलब्धि बताना छोड़ घर-घर शराब पहुँचा रही - भाजयुमो


TODAY छत्तीसगढ़ बिलासपुर / कांग्रेस सरकार की अराजकता के ढाई साल पूर्ण होने पर उनकी वादाखिलाफी और असफलता को उजागर करने के लिए आज युवा मोर्चा दक्षिण मंडल के द्वारा वार्ड नं 32 पुराना 21 इमलीपारा में वार्डवासियों से मिलकर छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा किये गए वादा खिलाफी को उजागर किये। 

दक्षिण मण्डल के युवा मोर्चा अध्यक्ष मोनू रजक ने बताया कि कांग्रेस सरकार के ढाई साल पूर्ण हो चुके हैं लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने किसी भी वादा को पूरा नहीं किया  है। सरकार घर-घर शराब पहुंचा रही हैं, वहीं युवाओ को बेरोजगारी भत्ता 2500 देने का वादा सरकार ने किया था वो भी वादा ही रह गया। धरातल पर किसी भी युवा को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला। कांग्रेस के ऐसे झूठे वादों को युवा मोर्चा  घर-घर  जाकर लोगों के बीच सरकार के झूठे वायदों का कच्चा चिठ्ठा खोल रही है।  

TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें   

राज्य सरकार के खिलाफ चल रहे इस अभियान में युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी, दक्षिण मंडल के प्रभारी मनीष अग्रवाल,  मंडल की पूर्व महिला अध्यक्ष संध्या चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। 

युवा मोर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने डोर टू डोर जा कर कांग्रेस के ढाई साल के कार्यकाल से जनमानस को अवगत कराया जिसमें  मंडल महामंत्री अमित तिवारी जिला के कार्यकारिणी सदस्य वैभव जयसवाल वार्ड प्रभारी जगदीश साहू किसान मोर्चा के अध्यक्ष प्रशांत कश्यप युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष महेंद्र जायसवाल देवेश खत्री महामंत्री अभिषेक राज साहिल कश्यप  जक्की खान विजय चंदेल अमन ताम्रकार, सी.ए.अंकित गुप्ता रवि साहू मुस्ताक मेमन  तरुण धुरू अखिलेश यादव चिंटू गुप्ता तनुज वोहरा आयुष मेहता आदि कार्यकर्तागण उपस्थित थे। 

                                               

ढाई- ढाई साल के फार्मूले में फंसी कांग्रेस सरकार ढाई साल का हिसाब दे - बृजमोहन

TODAY छत्तीसगढ़  /  रायपुर ! आगामी 17 जून को छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के  ढाई वर्ष पूरे हो रहे हैं ।ढाई वर्षो में कांग्रेस सरकार ने जनता से विश्वासघात और अराजकता के रोज नए नए कारनामे किए हैं। कांग्रेस सरकार की इन्ही कार गुजारियों को जनता के सम्मुख लाने के लिए भाजपा रायपुर जिला का वादाखिलाफी अभियान रायपुर के 16 मंडलों के सभी वार्डों में प्रारंभ हुआ। 

TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें   

   कांग्रेस के कुशासन और अन्याय के खिलाफ भाजपा द्वारा रायपुर दक्षिण के महामाई पारा व विपिन बिहारी सूर वार्ड में आयोजित कार्यक्रम में जनता के बीच पहुंचे बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि भुपेश सरकार जनता से किए वादे पूरा करने के बजाय अपनों के तगादो से त्रस्त है। राज्य बनने के बाद ढाई- ढाई साल के फार्मूले में फंसी कांग्रेस सरकार ढाई साल बीतने के बाद भी निगम मंडलों के मलाईदार पदों के लिए अपने नेताओं की मांग में उलझी हुई है। और जनहित के कार्यों से मुंह फेरे बैठी है। बृजमोहन ने जनता से पूछा कि क्या आपके बच्चों को नौकरी मिली ,क्या आपके बच्चे को बेरोजगारी भत्ता मिला, उन्होंने महिला स्व सहायता समूह से उनके कर्ज माफी के संबंध में भी बातचीत की। उन्होंने भूपेश सरकार से मांग की कि जनता ने आप के वादों पर भरोसा करके  आपको जिताया है आप केंद्र के माथे आरोप मढ़ने से बजाए जनता से किए अपने वादे पूरे करें।

  रायपुर उत्तर विधानसभा के पंडरी बाजार व मधु पिल्ले स्कूल मंडी गेट के पास  जनता से चर्चा करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि  'कम से कम कार्य और अधिक से अधिक प्रचार के लाइन पर चलती है भूपेश सरकार, शहरी जनता के लिए उन्होंने संपत्ति कर आधा करने का वादा किया था। परंतु रायपुर निगम की इनकी सरकार अब एक-एक घर में जाकर, हर कमरे में ताक झांक कर निगम के आय बढ़ाने के स्रोत ढूंढेंगी । न गर्मी में लोगों को पानी पिला रहे हैं, ना बरसात में पानी की निकासी कर पा रहे हैं । लेकिन शराब यह घर घर पहुंचा रहे हैं।

                                                

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का प्रदेशव्यापी धरना, देश का हर व्यक्ति महंगाई से त्रस्त - मरकाम

छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस का प्रदर्शन 

 TODAY छत्तीसगढ़  / रायपुर /  पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस ने आज प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन किया। सुबह से हो रही बरसात के बावजूद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम शास्त्री चौक के पास पेट्रोल पंप पर धरना देने बैठ गए। उनके साथ राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, विधायक कुलदीप जुनेजा और महापौर एजाज ढेबर के साथ दर्जन भर पदाधिकारी मौजूद रहे।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से तय कार्यक्रम के मुताबिक इस प्रदर्शन में किसी स्थान पर बड़ा जमावड़ा नहीं हुआ। अलग-अलग समूहों में कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंपों और चौक-चौराहों पर प्रदर्शन किया। केंद्र सरकार और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी कर कीमतें कम करने की मांग की। महंत लक्ष्मी नारायण दास वार्ड कांग्रेस कमेटी ने टिकरापारा में पेट्रोल पंप पर प्रदर्शन किया। इस दौरान इन लोगों ने पेट्रोल पंप पर लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वैक्सीनेशन संबंधी विज्ञापन कटआउट के सामने खड़े होकर मोदी भगाओ-देश बचाओ का नारा भी लगाया। 
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम, राज्य सभा सांसद छाया वर्मा समेत अन्य पदाधिकारी 

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा, भाजपा सरकार ने पिछले 7 साल में करों को बार-बार बढ़ाकर पेट्रोल व डीजल की कीमतों को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा दिया है। गलत नीतियों और भारी भरकम टैक्सों के कारण रायपुर में पेट्रोल 95 रुपया और डीजल 94 रुपया प्रति लीटर की दर से मिल रहा है। देश के कई हिस्सों में पेट्रोल की कीमतें आज 100 रुपए प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर चुकी हैं और डीजल की कीमतें 100 रुपए प्रति लीटर होने की कगार पर हैं। मरकाम ने कहा, सभी जानते हैं कि पेट्रोल-डीजल की महंगाई का असर सभी प्रकार की वस्तुओं पर पड़ता है और उन्हें महंगा बनाता है, जिससे आज देश का हर व्यक्ति महंगाई से त्रस्त है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस - 

रायपुर / देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में आग लगी हुई है। बीते कुछ दिनों में ही पेट्रोल डीजल की कीमतों में 14 बार बढ़ोत्तरी की गई है जिसके विरोध में आज भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आवाह्न पर देश भर में पेट्रोल और डीजल की मूल्यवृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन किया गया । इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद पाढ़ी के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा मोटरसाइकिल की शवयात्रा निकाल कर मूल्यवृद्धि का विरोध दर्ज कराया गया। मीडिया से बात करते हुए पूर्णचंद पाढ़ी ने कहा कि "पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि से ट्रांसपोटेशन खर्च बढ़ता जिससे सभी प्रकार की वस्तुएं महंगी होती हैं। कोरोना की वजह से पहले ही जनता आर्थिक संकट का सामना कर रही है ऐसे में पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि कर मोदी सरकार जनता के जख्मों पर नमक रगड़ने का काम कर रही है"।

रायपुर जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष स्वप्निल मिश्रा ने कहा कि महंगाई को मुद्दा बना कर चुनाव लड़ने वाली मोदी सरकार अब महंगाई के सवालों से मुँह छुपाने लगी है और अब तो स्थिति यह हो गई है कि भाजपा के नेता बड़ी बेशर्मी उलूजुलूल बयानबाजी करने में जुट गए हैं और महंगाई के अपने फायदे भी गिनाने लगे हैं आज यह मोटरसाइकिल की शवयात्रा इस बेशर्म मोदी सरकार और उसके बेशर्म नेताओं को नींद से जगाने के लिए निकाली गई है और जब तक पेट्रोल डीजल के मूल्यों को कम नहीं किया जाता ऐसे प्रदर्शन होते रहेंगे। 

नेहरू चौक [बिलासपुर] स्थित पेट्रोल पम्प के सामने विधायक शैलेश पांडेय समर्थकों के साथ धरने पर 

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल एवं डीजल के दामों पर कांग्रेस के द्वारा शहर के विभिन्न पेट्रोल पंप के सामने तख्ती लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया, नगर विधायक शैलेष पाण्डेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि उनके लिए कोरोना आपदा 'पैसा कमाने का अवसर है. पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस द्वारा आयोजित प्रदेशव्यापी प्रदर्शन में नगर विधायक शैलेष पाण्डेय नेहरू चौक स्थित पेट्रोल पंप के पास आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान कहा कि 'आज जब जनता कोरोना वायरस के संकट से त्रस्त है. महंगाई बढ़ती जा रही है. लोग भूखों मर रहे हैं. पेट्रोल एवं डीजल पर केंद्र सरकार ने लगातार शुल्क बढ़ा रही है, पेट्रोल 100 रूपये तक पहुंच गया है। 

विधायक शैलेष पाण्डेय ने कहा कि, 'जैसा मोदी जी कहते हैं आपदा में अवसर, उनके लिए कोरोना वायरस आपदा में अवसर है, पैसा कमाने के लिए पेट्रोल एवं डीजल महंगा, हर चीज में भ्रष्टाचार, हो रहा है, वर्ष 2014 में जब केंद्र में मोदी सरकार ने शपथ ली तब पेट्रोल का भाव लगभग 72 रुपये प्रति लीटर था और अब पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है. पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर हो गई है. नगर विधायक ने केन्द्र सरकार से मांग की कि कच्चे तेल के अंतरराष्ट्रीय दाम कम होने का पूरा फायदा जनता को दिया जाए.  

विधायक ने कहा, 'भाजपा सरकार ने पिछले 7 साल में पेट्रोल और डीजल पर टैक्स में बार-बार भारी बढ़ोतरी करके पेट्रोल-डीजल की कीमतों को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा दिया है। इस सरकार की गलत नीतियों के कारण देश के कई हिस्सों में पेट्रोल की कीमतें आज 100 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर चुकी हैं और डीजल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर होने के कगार पर हैं।' इस दौरान चंद्र प्रदीप बाजपाई, पंकज सिंह, मोती थावरानी, टाटा महाराज, बप्पी भंडारी, धर्मेश शर्मा, राकेश शर्मा, शेख अययुब, पार्षद रामा बघेल, समीर अहमद काशी रात्रे, बंटी गुप्ता, सुबोध केसरी, सतीश गोयल, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, शहर संगठन, पदाधिकारीगण शामिल हुए।


बिलासपुर में काँग्रेस संगठन के पदाधिकारी धरना देते हुए  


बिलासपुर। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस ने आज प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन किया। बिलासपुर में भी सुबह से कांग्रेस संगठन के पदाधिकारियों के साथ महापौर रामशरण यादव मुंगेली नाका चौक के पास, नगर निगम के पेट्रोल पंप पर धरना देने बैठ गए। उनके साथ संसदीय सचिव और तखतपुर विधायक रश्मि सिंह ठाकुर, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण चौहान, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव और शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक , शेख नजीरूद्दीन सहित साथ दर्जन भर पदाधिकारी मौजूद रहे। 

महापौर रामशरण यादव ने केंद्र सरकार और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी कर कीमतें कम करने की मांग की। भाजपा सरकार ने पिछले 7 साल में करों को बार-बार बढ़ाकर पेट्रोल व डीजल की कीमतों को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा दिया है। गलत नीतियों और भारी भरकम टैक्सों के कारण बिलासपुर में पेट्रोल 95 रुपया और डीजल 94 रुपया प्रति लीटर से अधिक दर से मिल रहा है। देश के कई हिस्सों में पेट्रोल की कीमतें आज 100 रुपए प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर चुकी हैं और डीजल की कीमतें 100 रुपए प्रति लीटर होने की कगार पर हैं। मेयर यादव ने कहा, सभी जानते हैं कि पेट्रोल-डीजल की महंगाई का असर सभी प्रकार की वस्तुओं पर पड़ता है और उन्हें महंगा बनाता है, जिसके कारण आज देश का हर व्यक्ति महंगाई से त्रस्त है। 

बिलासपुर के तोरवा स्थित गुम्बर पेट्रोल पम्प के सामने धरना 

 गुम्बर पेट्रोल पम्प तोरवा [बिलासपुर] में धरना

 बिलासपुर। ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के द्वारा आज सभी पेट्रोल पंपों पर मोदी सरकार द्वारा डीजल पेट्रोल की कीमतों में बेतहशा वृद्धि के खिलाफ धरना दिया गया। गुरुनानक चौक स्थित गुम्बर पेट्रोल पंप के सामने पार्षद अब्दुल्लाह खान के नेतृत्व में धरना सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक चला। डीजल पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर पेट्रोल पंप पर उपस्थित लोगों को बताया गया कि किस तरह मोदी सरकार डीजल पेट्रोल के दामों में लगातार वृद्धि कर रही है।

बिलासपुर। ब्लाक कांग्रेस कमेटी तिफ़रा द्वारा गुंबर पेट्रोल पंप सिरगिट्टी मोड़ तिफ़रा में पेट्रोल डीज़ल से चलने वाले दो पहिया – चार पहिया वाहन एवं रसोई गैस सिलेंडर के फ़ोटो पर अगरबत्ती पुष्प माला अर्पित कर श्रदांजलि दी गई साथ ही पेट्रोलियम पदार्थ महँगे होने से मृत हो चुके उपकरणों की शांति के लिए मौन धारण किया गया और राम नाम सत्य है के नारे भी लगाए गए! इस कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मीनाथ साहू ने कहा केंद्र की मोदी सरकार ने पेट्रोलियम पदार्थ के मूल्यों में अनावश्यक वृद्धी की है जिसके चलते आम आदमी को वाहनों तथा रसोई गैस का उपयोग करना मुश्किल हो गया है
                                                 
© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com