Slider

Congress: बिजली बिल हाफ योजना सरकार को फिर शुरू करना पड़ेगा - दीपक बैज


TODAY
 छत्तीसगढ़  /  
रायपुर/25 सितंबर 2025। कांग्रेस ने कहा कि भाजपा सरकार को बिजली बिल हाफ योजना फिर से शुरू करना ही पड़ेगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि बढ़े हुये बिजली बिल के कारण प्रदेश का आम आदमी परेशान है। भाजपा सरकार ने पिछले पौने दो सालों में तीन बार बिजली का दाम बढ़ाया है और 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ योजना को बंद कर दिया है जिसके कारण प्रदेश का गरीब और मध्यम वर्ग का बजट बिगड़ गया है। बढ़े बिजली के बिल के कारण सरकार के खिलाफ जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सरकार ने बिजली बिल हाफ योजना फिर से शुरू नहीं किया और बिजली के दाम नहीं घटाये तो भाजपा के नेताओं का जनता के बीच जाना मुश्किल हो जायेगा।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि इस माह बढ़े हुए आए बिजली बिल के कारण जनता परेशान हो गई है। औसतन हर उपभोक्ता का बिजली बिल दुगुना आया है। बिजली बिल ज्यादा आने का तीन कारण है :- पहला सरकार ने बिजली के दाम बढ़ा दिया है। दूसरा बिजली बिल हाफ योजना बंद हो गई। तीसरा स्मार्ट मीटर लगाए गए है जो अनाप शनाप खपत से अधिक रीडिंग बता रहा जिससे बिल अधिक आ रहा।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार के ऐसे अन्यायपूर्ण फैसले का विरोध करती है, कोयला हमारा, पानी हमारा, जमीन हमारी और हमें ही महंगे दर पर बिजली बेचा जा रहा है। सरकार के इस जनविरोधी निर्णय के खिलाफ कांग्रेस पूरे प्रदेश में चरणबद्ध आंदोलन चलायेगी। अलग-अलग जिलों में आंदोलन की रूपरेखा बनायी जा रही है। जनजागरण, विरोध प्रदर्शन, और बिजली दफ्तरों का घेराव कर कांग्रेस पार्टी सरकार को सस्ती बिजली देने को बाध्य करेगी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने 5 वर्षों तक विपरीत परिस्थितियों में भी बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए बिजली बिल हॉफ योजना शुरू किया था जिसका लाभ प्रदेश के 54 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को मिलता था जिसे 5 साल में लगभग प्रत्येक उपभोक्ता का 40 से 50 हजार रू. तक की बचत हुई है। कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू किए गए 400 यूनिट बिजली बिल हॉफ के दायरे में प्रदेश का लगभग हर उपभोक्ता आता था। 

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com