TODAY छत्तीसगढ़ / तखतपुर (बिलासपुर)। ट्यूशन पढ़ने गई नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में तखतपुर पुलिस ने एक शिक्षक को गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 21 सितंबर की शाम लगभग 4 बजे छात्रा ट्यूशन पढ़ने गई थी। इसी दौरान शिक्षक दिलीप कुमार पटेल (40 वर्ष), निवासी जनकपुर रोड तखतपुर ने छात्रा को अकेला पाकर उसके साथ अश्लील हरकत की। पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी और अगले दिन 22 सितंबर को थाने में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तखतपुर पुलिस ने तुरंत आरोपी की तलाश शुरू की और घेराबंदी कर उसके घर से दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 74 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की गई। अपराध प्रमाणित पाए जाने पर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
