Slider

कोटा पुलिस ने गौवंश तस्करी के 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 80 बैल जप्त


 TODAY छत्तीसगढ़  / कोटा/मुंगेली, 24 सितम्बर। कोटा पुलिस ने गौवंश की तस्करी के आरोप में 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 80 गौवंश को जप्त किया है। बरामद गौवंश को करगीकला गौशाला में अस्थायी सुपुर्दनामा पर रखा गया।

मिली जानकारी के अनुसार, 23 सितम्बर को पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम धुमा की ओर से कुछ लोग पैदल गौवंश को मारते-पीटते करगीकला की ओर ले जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और 6 आरोपियों को गौवंश के साथ धर दबोचा।

आरोपियों के नाम हैं: - 

महेश यादव, पिता चेतन यादव, उम्र 30 वर्ष, खुजहा थाना लोरमी, जिला मुंगेली

प्रकाश अंचल, पिता जीवन लाल अंचल, उम्र 19 वर्ष

राम अंचल, पिता भूखन अंचल, उम्र 20 वर्ष, किंदरियापारा थाना फास्टरपुर, जिला मुंगेली

पकला कुमार ओग्रे, पिता रमेश ओग्रे, उम्र 20 वर्ष

राहूल ओग्रे, पिता मंगल ओग्रे, उम्र 19 वर्ष

सुरेश ओग्रे, पिता नवलदास ओग्रे, उम्र 22 वर्ष, भटगांव थाना मुंगेली

पूछताछ में आरोपियों ने किसी भी गौवंश के वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए। पुलिस ने संदेहास्पद स्थिति को देखते हुए सभी 80 गौवंश को जप्त कर करगीकला गौशाला में रखवाया। आरोपियों के खिलाफ धारा 4, 6, 10 छ.ग. कृषि पशु परिक्षण अधिनियम 2004 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। 24 सितम्बर को सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। 

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com