TODAY छत्तीसगढ़ / बिलासपुर। युवा विमर्श पर आधारित लेखिका डॉ. संगीता परमानंद की नवीन कृति “युव राष्ट्र चिंतन में विकसित भारत की अवधारणा” का विमोचन आज छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह द्वारा किया गया।
विमोचन अवसर पर डॉ. रमन सिंह ने इस कृति को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की विकसित भारत की परिकल्पना में युवाओं की भूमिका को रेखांकित करने वाला महत्वपूर्ण योगदान बताया। उन्होंने इस पुस्तक की एक प्रति प्रधानमंत्री तक भिजवाने का आश्वासन देते हुए लेखिका को हार्दिक बधाई दी।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं थावे विद्यापीठ (गोपालगंज, बिहार) के कुलपति डॉ. विनय कुमार पाठक ने कहा कि यह ग्रंथ प्रधानमंत्री के राष्ट्रचिंतन में युवाओं की संकल्पना को मूर्त रूप प्रदान करने वाली युवा विमर्श की पीठिका साबित होगी।
उल्लेखनीय है कि डॉ. संगीता परमानंद पूर्व में आदिवासी एवं अन्य विमर्श विषयक चर्चाओं हेतु राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में भेंट कर चुकी हैं। इसके अतिरिक्त उन्हें केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी तथा वरिष्ठ नेता श्री विष्णुदेव साय से साक्षात्कार का भी अवसर प्राप्त हुआ था। विमोचन समारोह में श्री किशोर परमानंद तथा अग्रहरि समाज के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री रोशन गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे।
