Slider

Chhattisgarh: बच्चों की पढ़ाई से खिलवाड़, मोबाइल चलाने पर शिक्षक निलंबित


 
 TODAY छत्तीसगढ़  /  बालोद। गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम सिर्री स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ दो सहायक शिक्षकों पर शाला समय में मोबाइल चलाना भारी पड़ गया। शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए एक शिक्षक को निलंबित कर दिया, जबकि दूसरे को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

मिली जानकारी के अनुसार सहायक शिक्षक विनय कुमार गोस्वामी को निलंबित किया गया है, जबकि सहायक शिक्षक मिर्जा अरमान बेग को तीन दिनों के भीतर जवाब देने का नोटिस जारी किया गया है। दरअसल, 20 सितम्बर को संयुक्त संचालक, शिक्षा विभाग दुर्ग ने शाला का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान दोनों शिक्षक शाला समय में मोबाइल का उपयोग करते पाए गए। साथ ही प्रधान पाठक ने भी शिकायत की थी कि विनय गोस्वामी कक्षा में अध्यापन कार्य नहीं करते। इस आधार पर उन्हें निलंबित किया गया। वहीं मिर्जा अरमान बेग पढ़ाई कराते हैं, लेकिन मोबाइल उपयोग की लापरवाही पर उन्हें नोटिस जारी किया गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी योग दास साहू ने बताया कि मामले में आगे की कार्यवाही जारी है। उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और नियमों के विपरीत आचरण करने वाले शिक्षकों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com