Slider

14,580 युवा नियुक्ति के इंतजार में : जूता पॉलिश किया और मुंडन कराकर सरकार को नींद से जगाने की कोशिश की शिक्षकों ने

TODAY छत्तीसगढ़  / रायपुर / राजधानी रायपुर की सड़क पर गुरुवार को शिक्षक जूते पॉलिश करते नजर आए। कहने लगे कि सरकार ने इन्हें रोजगार दिया नहीं, अब बेरोजगारी की वजह से घर चलाना मुश्किल है। इसीलिए जूते पॉलिश कर के दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करेंगे। प्रदेशभर से आए ये शिक्षक मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने के लिए निकले थे। रास्ते में ही बैरिकेडिंग कर पुलिस ने रोक लिया तो नाराज होकर वहीं मुंडन कराने बैठ गए।

TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें   

B.Ed. संघ के बैनर तले सड़क पर आए शिक्षक यह मांग करते रहे कि इन्हें जल्द से जल्द स्कूलों में नियुक्ति दी जाए। संगठन के प्रमुख दाऊद खान ने बताया कि लगातार सरकार इन्हें सिर्फ आश्वासन ही दे रही है। इसकी वजह से यह प्रदर्शन करना पड़ रहा है। पुलिस के रोके जाने से नाराज शिक्षकों ने सड़क पर ही धरना शुरू कर दिया। इनकी जिद है कि जब तक सरकार इनकी मांगों को पूरा नहीं कर देती तब तक यह नहीं हटेंगे। सभी शिक्षक जल्द से जल्द स्कूलों में नियुक्ति चाहते हैं जिसे लेकर यह प्रदर्शन कर रहे हैं। आंदोलन कर रहे शिक्षकों को समझाने जिला प्रशासन के अफसर आए, प्रदर्शनकारियों को बताया गया कि सरकार के उनके हक में जल्द फैसला लेगी। मगर शिक्षकों ने बात मानने से इंकार दिया, नियुक्ति की मांग पर सभी अड़े रहे ये देख अफसर भी लौट गए।

2019 में सरकारी स्कूलों में पढ़ाने के लिए सरकार ने 14580 युवाओं को चुना मगर अब तक नियुक्ति नहीं दी गई। करीब ढाई साल से नौकरी दिए जाने की मांग की जा रही है। छत्तीसगढ़ के प्रशिक्षित डीएड-बीएड संघ संगठन के प्रमुख दाउद खान ने बताया कि प्रदेश में 14 हजार 580 शिक्षकों का चयन हो चुका है मगर भर्ती नहीं हो रही। इससे पहले सभी शिक्षक किसी न किसी प्राइवेट स्कूल में नौकरी कर रहे थे, सभी ने इस आस में नौकरी छोड़ दी कि उन्हें सरकार की तरफ से रोजगार मिलना था। अब कोई दूसरी नौकरी इसलिए नहीं मिलती क्योंकि ये उम्मीदवार चयनित हैं, लॉकडाउन में सभी शिक्षकों की माली हालत और भी खराब हो गई मगर सरकार ने ध्यान नहीं दिया।

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com