Slider

Chhattisgarh: शराब पार्टी के दौरान विवाद, युवक की पीट-पीटकर हत्या; छह आरोपी गिरफ्तार


जांजगीर-चांपा।
  TODAY छत्तीसगढ़  /  छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में घोघरा नाला क्षेत्र में शुक्रवार देर रात शराब पार्टी के दौरान हुए विवाद ने एक युवक की जान ले ली। पुलिस के अनुसार मृतक रोहित महंत की उसके ही परिचित छह युवकों ने मिलकर हत्या कर दी। घटनास्थल पर मिले हालात और चश्मदीदों के बयान बताते हैं कि विवाद अचानक भड़का और कुछ ही मिनटों में हिंसक रूप ले लिया।

प्रार्थी प्रमोद कुर्रे की शिकायत के मुताबिक, रात करीब 8 बजे सागर कर्ष और उसका साथी रवि चतुर्वेदानी अपनी दुकान के पास शराब पी रहे थे। तभी रोहित पहुंचा और सागर से उलझ गया। विवाद बढ़ा तो सागर ने रोहित को थप्पड़ मारे, जिसके बाद रोहित वहां से चला गया। लेकिन मामला यहीं थमा नहीं। करीब 9:30 बजे सागर कर्ष अपने पांच दोस्तों—नागेश्वर नायडू, अश्वनी सतनामी, विजय श्रीवास, विनय कुर्रे और आकाश उर्फ अज्जू साहू—के साथ मुक्तिधाम के पास बैठा था। तभी रोहित दोबारा वहां पहुंचा और गाली-गलौज शुरू कर दी।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने इसी दौरान रोहित पर हमला कर दिया। सागर ने रोहित के सिर पर डंडे से वार किया, जिससे वह गिर पड़ा। इसके बाद समूह ने मिलकर उसका गला दबाया। पुलिस का कहना है कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।

हत्या की सूचना मिलते ही एसपी विजय कुमार पांडेय, एएसपी उमेश कश्यप और एसडीओपी यदुमणी सिदार के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने रात में ही सर्च ऑपरेशन शुरू किया। कुछ घंटों के भीतर सभी छह आरोपी अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिए गए। पूछताछ में उन्होंने अपराध कबूल लिया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल डंडा भी बरामद कर लिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक जांच से यह साफ है कि हत्या अचानक भड़के विवाद का नतीजा थी, हालांकि मामले की विस्तृत जांच जारी है। आरोपी न्यायिक रिमांड पर भेज दिए गए हैं।  


© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com