बिलासपुर। TODAY छत्तीसगढ़ / छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) बिलासपुर ने निश्चेतना विभाग में अत्याधुनिक “दर्द निवारण पेन क्लीनिक” की नियमित सेवाओं का शुभारंभ कर दिया है। पिछले वर्ष विश्व निश्चेतना दिवस पर प्रस्तावित इस क्लीनिक को इस वर्ष व्यवस्थित रूप से शुरू कर दिया गया है। अब गंभीर, क्रॉनिक और जटिल दर्द से पीड़ित मरीजों को यहां वैज्ञानिक एवं तकनीकी रूप से उन्नत उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है।
नया पेन क्लीनिक कैंसर दर्द, न्यूरोपैथिक दर्द, जोड़ और मस्कुलोस्केलेटल दर्द, कमर–गर्दन दर्द, दुर्घटना के बाद होने वाले तीव्र दर्द तथा दीर्घकालिक पेन जैसी स्थितियों के लिए समर्पित रूप से संचालित हो रहा है। उपचार में Neuromodulation, Ganglion Block, फ्लोरोस्कोपी-गाइडेड इंटरवेंशन, अल्ट्रासाउंड आधारित इंजेक्शन तकनीक और उन्नत नर्व स्टिमुलेशन जैसी अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है। अभी तक 32 से अधिक मरीज इस क्लीनिक की सेवाओं से लाभान्वित हो चुके हैं।
निश्चेतना विभागाध्यक्ष डॉ. मधुमिता मूर्ति ने बताया कि इस सुविधा से सिम्स की दर्द प्रबंधन सेवाओं में बड़ा बदलाव आएगा। नए उपकरणों और विशेषज्ञ टीम के सहयोग से कैंसर सहित कई गंभीर दर्द स्थितियों का अधिक सटीक निदान और प्रभावी उपचार संभव हो रहा है।
क्लीनिक को फ्लोरोस्कोपी, डिफिब्रिलेटर, नर्व स्टिमुलेटर, इन्फ्यूजन पंप और अल्ट्रासाउंड जैसी अत्याधुनिक तकनीकों से लैस किया गया है। साथ ही फिजियोथेरेपी, साइकोसोमैटिक मूल्यांकन और बहु-विषयक विशेषज्ञ टीम — डॉ. भावना रायजादा, डॉ. श्वेता कुजूर, डॉ. मिल्टन, डॉ. सुरभि बंजारे, डॉ. यश तिवारी, डॉ. प्रशांत पैकरा और डॉ. अर्पण मिश्रा — क्लीनिक को और अधिक सशक्त बना रही है।
सिम्स के अधिष्ठाता डॉ. रमणेश मूर्ति ने कहा कि अत्याधुनिक तकनीक के साथ यह पेन क्लीनिक उन मरीजों के लिए जीवनदायिनी सिद्ध होगा, जो वर्षों से ऐसे दर्द से जूझ रहे हैं जिनका उपचार सामान्य दवाओं से संभव नहीं हो पाता। उन्होंने बताया कि विशेषकर कैंसर, जोड़ एवं नसों के जटिल दर्द के उपचार में यह सुविधा बड़ी राहत प्रदान करेगी।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. लखन सिंह के अनुसार, कई मरीज लंबे समय तक चुपचाप दर्द सहते रहते हैं क्योंकि पारंपरिक इलाज उन्हें पर्याप्त राहत नहीं दे पाता। यह नया क्लीनिक ऐसे मरीजों को आधुनिक, सटीक और लक्षित उपचार विकल्प उपलब्ध कराएगा। सिम्स बिलासपुर का यह कदम राज्य में इंटरवेंशनल पेन थेरेपी को नई दिशा देने के साथ दर्द प्रबंधन के क्षेत्र में तकनीकी प्रगति का प्रतीक बन रहा है।
