अस्पताल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अस्पताल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

प्रसूता को मिली दूषित दवा: कैल्शियम सिरप में मिला मांस का टुकड़ा, अस्पताल में हड़कंप


रायपुर ।
 TODAY छत्तीसगढ़  / प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में लापरवाही का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। कुछ दिन पहले बीजापुर में आंखों के ऑपरेशन में बरती गई लापरवाही सुर्खियों में थी। अब राजधानी रायपुर से एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां स्वास्थ्य केंद्र में प्रसूता को दिए गए कैल्शियम सिरप की बोतल में मांस का टुकड़ा पाया गया।

यह मामला देवपुरी स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है। सिरप पीने के दौरान परिजन को बोतल में संदिग्ध रूप नजर आया। संदेह होने पर प्रसूता का पति सिरप की बोतल लेकर सीधे स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गया। बोतल में मिला मांस का टुकड़ा कथित रूप से कैलसिड कंपनी के कैल्शियम सिरप में पाया गया। जानकारी के अनुसार, यह सिरप दवा निगम के माध्यम से अस्पताल को उपलब्ध कराया गया था।

घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी ने बोतल को जांच के लिए सुरक्षित रख लिया है। उनका कहना है कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। वहीं, इस घटना से अस्पताल प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते सिरप न परोसा जाता तो मरीज की जान पर भी बन सकती थी।

इस घटना के बाद देवपुरी क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को लेकर भारी आक्रोश देखा जा रहा है। अब देखना होगा कि जांच में क्या सच सामने आता है और दोषियों पर क्या कार्रवाई होती है। 

सिम्स में अत्याधुनिक ‘पेन क्लीनिक’ की नियमित सेवाएं शुरू, जटिल और दीर्घकालिक दर्द के लिए हाई-टेक इंटरवेंशनल उपचार उपलब्ध

 


बिलासपुर।
  TODAY छत्तीसगढ़  /  छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) बिलासपुर ने निश्चेतना विभाग में अत्याधुनिक “दर्द निवारण पेन क्लीनिक” की नियमित सेवाओं का शुभारंभ कर दिया है। पिछले वर्ष विश्व निश्चेतना दिवस पर प्रस्तावित इस क्लीनिक को इस वर्ष व्यवस्थित रूप से शुरू कर दिया गया है। अब गंभीर, क्रॉनिक और जटिल दर्द से पीड़ित मरीजों को यहां वैज्ञानिक एवं तकनीकी रूप से उन्नत उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है।

नया पेन क्लीनिक कैंसर दर्द, न्यूरोपैथिक दर्द, जोड़ और मस्कुलोस्केलेटल दर्द, कमर–गर्दन दर्द, दुर्घटना के बाद होने वाले तीव्र दर्द तथा दीर्घकालिक पेन जैसी स्थितियों के लिए समर्पित रूप से संचालित हो रहा है। उपचार में Neuromodulation, Ganglion Block, फ्लोरोस्कोपी-गाइडेड इंटरवेंशन, अल्ट्रासाउंड आधारित इंजेक्शन तकनीक और उन्नत नर्व स्टिमुलेशन जैसी अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है। अभी तक 32 से अधिक मरीज इस क्लीनिक की सेवाओं से लाभान्वित हो चुके हैं।

निश्चेतना विभागाध्यक्ष डॉ. मधुमिता मूर्ति ने बताया कि इस सुविधा से सिम्स की दर्द प्रबंधन सेवाओं में बड़ा बदलाव आएगा। नए उपकरणों और विशेषज्ञ टीम के सहयोग से कैंसर सहित कई गंभीर दर्द स्थितियों का अधिक सटीक निदान और प्रभावी उपचार संभव हो रहा है।

क्लीनिक को फ्लोरोस्कोपी, डिफिब्रिलेटर, नर्व स्टिमुलेटर, इन्फ्यूजन पंप और अल्ट्रासाउंड जैसी अत्याधुनिक तकनीकों से लैस किया गया है। साथ ही फिजियोथेरेपी, साइकोसोमैटिक मूल्यांकन और बहु-विषयक विशेषज्ञ टीम — डॉ. भावना रायजादा, डॉ. श्वेता कुजूर, डॉ. मिल्टन, डॉ. सुरभि बंजारे, डॉ. यश तिवारी, डॉ. प्रशांत पैकरा और डॉ. अर्पण मिश्रा — क्लीनिक को और अधिक सशक्त बना रही है।

सिम्स के अधिष्ठाता डॉ. रमणेश मूर्ति ने कहा कि अत्याधुनिक तकनीक के साथ यह पेन क्लीनिक उन मरीजों के लिए जीवनदायिनी सिद्ध होगा, जो वर्षों से ऐसे दर्द से जूझ रहे हैं जिनका उपचार सामान्य दवाओं से संभव नहीं हो पाता। उन्होंने बताया कि विशेषकर कैंसर, जोड़ एवं नसों के जटिल दर्द के उपचार में यह सुविधा बड़ी राहत प्रदान करेगी।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ. लखन सिंह के अनुसार, कई मरीज लंबे समय तक चुपचाप दर्द सहते रहते हैं क्योंकि पारंपरिक इलाज उन्हें पर्याप्त राहत नहीं दे पाता। यह नया क्लीनिक ऐसे मरीजों को आधुनिक, सटीक और लक्षित उपचार विकल्प उपलब्ध कराएगा। सिम्स बिलासपुर का यह कदम राज्य में इंटरवेंशनल पेन थेरेपी को नई दिशा देने के साथ दर्द प्रबंधन के क्षेत्र में तकनीकी प्रगति का प्रतीक बन रहा है।

सिम्स अस्पताल : निर्माण एवं सुधार कार्यो का जायजा, कलेक्टर ने बचे हुए काम तत्परता से पूरा करने के निर्देश दिए

CIMS के निरिक्षण पर कलेक्टर अवनीश शरण, निगम आयुक्त अमित कुमार 
 बिलासपुर /  TODAY छत्तीसगढ़  /  कलेक्टर अवनीश शरण ने आज सिम्स अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने पिछले लगभग दो-तीन महीने में हुए निर्माण एवं सुधार कार्यो का जायजा लिया। कलेक्टर ने बचे हुए कार्यो की गति में तेजी ला कर उन्हें तत्परता से पूरा करने के निर्देश दिए। विभिन्न वार्डो का दौरा कर इलाज कराने आए मरीजों से मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त श्री अमित कुमार, सिम्स के डीन डॉ. रमनेश मूर्ति और अस्पताल अधीक्षक डॉ. लखन सिंह सहित विभागीय अधिकारी  मौजूद थे। 

कलेक्टर ने अस्थि रोग विभाग के पास दो भवनों के बीच सिवरेज की सफाई सहित रिपेयरिंग के निर्देश नगर निगम को दिए। कैजुअल्टी ओपीडी के पास सिवरेज के चैंबर की नियमित सफाई करने कहा। लिफ्ट का कार्य जल्द पूरा करने एवं लिफ्ट के नीचे पानी भराव को जल्द ठीक करने के निर्देश पीडब्ल्यूडी को दिए। एमआरडी के पास सहायता केन्द्र का भी रिनोवेशन करने कहा। ग्राउंड फ्लोर पर दो नए लिफ्ट के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। प्रथम तल पर छत से सीपेज ठीक करने कहा। विभिन्न वार्डो में पहुंचकर मरीजों से मुलाकात की। अस्पताल में मिल रहे भोजन, इलाज और दवाईयों की जानकारी ली। बर्न वार्ड एवं लेबर वार्ड में मरीजों से मुलाकात कर मिल रहे खाने की गुणवत्ता के संबंध में जानकारी ली। मरीजों ने भोजन की गुणवत्ता पर संतुष्टि जाहिर की। मरीजों के भोजन बांटने से पहले भोजन की गुणवत्ता का नियमित परीक्षण करने के निर्देश दिए।  

         कलेक्टर ने लेबर वार्ड, आपातकालीन वार्ड, गार्डन, ट्रायज (आपातकालीन सेवा कक्ष), किचन शेड, बर्न वार्ड, सर्जिकल वार्ड, पार्किंग आदि का निरीक्षण किया। फिमेल सर्जिकल वार्ड में नियमित साफ-सफाई के निर्देश दिए। आर्थोपिडिक वार्ड में लगे कूलर की साफ-सफाई सहित नियमित रूप से पानी भरने कहा। परिजन शेड के पास नाली की साफ-सफाई एवं बचे हुए जगह पर चेकर टाईल्स लगाने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिए। अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट और मेन रोड के बीच निगम द्वारा बनाए जा रहे बाउंड्रीवाल कार्य का निरीक्षण कर काम मंे तेजी लाने कहा। मनोरोग विभाग के बाहर बाहरी दीवार के प्लास्टर का कार्य भी जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। मनोरोग विभाग के पास इमरजेंसी बैट्री की सेफ्टी के लिए एक छोटा कमरा बनाने कहा।    


आयुष विभाग के औषधालय सेवक नकुल की सेवा समाप्त

 

बिलासपुर /  TODAY छत्तीसगढ़  /  लम्बे समय से कार्यालय से नदारद आयुष विभाग के औषधालय सेवक नकुल भारद्वाज की सेवा समाप्त कर दी गई है। जिला आयुष अधिकारी ने कलेक्टर से अनुमोदन लेने के बाद 3 अक्टूबर को सेवा समाप्ति के आदेश जारी किये हैं। गौरतलब है कि नकुल भारद्वाज की नियुक्ति वर्ष 2022 में औषधालय सेवक के पद पर शासकीय होम्यो अस्पताल मोपका में की गई थी। वे तीन साल की परीविक्षा अवधि में चल रहे थे। बीच-बीच में गैर अनुमति के गायब रहने के बाद जून 2023 से अब तक कार्यालय से निरंतर गैरहाजिर रहे हैं। उन्हें कार्य पर उपस्थित होने के लिए व्यक्तिगत रूप से 5 चिट्ठी भेजकर एवं अखबार में सूचना प्रकाशित कर स्पष्टीकरण लेने का प्रयास किया गया। लेकिन उन्होंने पत्रों का जवाब नहीं दिया। उनके विरूद्ध विभागीय जांच में भी लगाये गये आरोपों की पुष्टि की गई। लिहाजा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के प्रावधानों के अंतर्गत नकुल भारद्वाज को अनुपस्थित दिनांक से सेवा से हटा दिया गया है। उन्हें नियम के अुनसार सेवा से हटाया जाना, जो कि शासन के अधीन भावी नियोजन के लिए अनर्हता न होगी की शास्ती भी दी गई है। 

मरीजों को राहत : सिम्स में मरीजों के पंजीयन के लिए शुरू हुई टोकन व्यवस्था


 बिलासपुर।
 TODAY छत्तीसगढ़  /  सिम्स अस्पताल में मरीजों के पंजीयन के लिए टोकन व्यवस्था शुरू हो गई। लंबे समय तक लाइन में खड़े रहकर इंतजार करने की बाध्यता का अंत हो गया। गर्भवती, बुजुर्ग, दिव्यांग सहित इलाज करने पहुंचे सभी तरह के मरीजों को राहत मिली है। इलाज कराने पहुंचे मरीजों ने प्रबंधन की इस व्यवस्था को सुविधाजनक बताया है।

          सिम्स चिकित्सालय के उप अधीक्षक डॉ. विवेक शर्मा ने बताया कि 16 जनवरी 2024 से  पंजीयन क्षेत्र में टोकन सिस्टम लगाया गया है। जिसमें दो  कियोस्क मशीन लगाई गई हैं, जो टोकन प्रदाय करती हैं। तथा नौ काउंटर है जिसमें टोकन नंबर प्रदर्शित होता है। आज टोकन सिस्टम का प्रायोगिक तौर पर इस्तेमाल किया गया । साथ ही जो भी कमियां पाई गई उन्हे भी निराकृत किया गया । टोकन सिस्टम लगने के बाद अब मरीजों को लाइन लगा कर खड़े नहीं रहना पड़ेगा। पंजीयन कक्ष के सामने हाल में मरीजों के बैठने के लिए कुर्सियां लगा दी गई हैं जिसमें बैठकर मरीज अपने टोकन का नंबर आने पर ही काउंटर पर जाएंगे तथा अपनी पर्ची कटवाएंगे । इससे  गर्भवती महिलाओं दिव्यांगो को और अन्य बीमार लोगों को लंबे लंबे समय तक खड़ा नहीं रहना पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि लगभग 1500 मरीज हर रोज अपनी विभिन्न रोग एवम् स्वास्थ्य समस्या को दिखाने आते हैं। उन्हें पंजीयन कराने के लिए काफी समय तक खड़े रहकर प्रतीक्षा करनी पड़ती थी।

नववर्ष : अनहोनी से निपटने सिम्स में विशेष इंतजाम, विशेषज्ञ चिकित्सकों की दो दिनों तक 24 घंटे विशेष ड्यूटी


 बिलासपुर। 
  TODAY छत्तीसगढ़  /  नए साल के उपलक्ष्य में दो दिनों के लिए किसी अनहोनी से निपटने के लिए सिम्स अस्पताल में डॉक्टरों की विशेष ड्यूटी लगाई गई है। कल 31 दिसंबर और 1 जनवरी के लिए अस्पताल प्रशासन द्वारा 8 वरिष्ठ डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है। ये डॉक्टर इन दो दिनों में 24 घंटे ऑन कॉल ड्यूटी पर उपलब्ध रहेंगे। अस्पताल की नियमित व्यवस्था के अलावा इन डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है। 

TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें   

नए साल के स्वागत और जश्न में आयोजित कार्यक्रमों में किसी तरह की अनहोनी की आशंका के मद्देनजर अस्पताल प्रशासन द्वारा पूर्व तैयारी की गई है। ताकि मरीज का तत्काल इलाज और निगरानी किया जा सके। सिम्स के डीन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन डॉक्टरों की ऑन कॉल ड्यूटी लगाई गई है, उनमें अस्थिरोग विभाग के सह प्राध्यापक डॉ.संजय घिल्ले, सर्जरी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ.राजेंद्र कुमार सिंह व डॉ. कोमल प्रसाद देवांगन,मेडिसिन विभाग के  सहायक प्राध्यापक डॉ. विवेकानंद मिश्रा व सह प्राध्यापक डॉ अमित ठाकुर, स्त्री रोग विभाग के सह प्राध्यापक डॉ दीपिका सिंह व सहायक प्राध्यापक डॉ रचना जैन तथा शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ सलीम खलखो शामिल हैं। इस दौरान किसी भी प्रकार की घटना अथवा शिकायत के लिए सिम्स अस्पताल के मोबाइल फोन 75874/85907 पर संपर्क किया जा सकता है। इस बीच डीन डॉ. केके सहारे ने आज शाम 6 बजे अस्पताल के मेडिकल वार्ड 1, टीबी वार्ड और एनसीडी वार्ड का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों से चर्चा कर दवाइयां और भोजन के बारे में जानकारी ली। मरीजों ने संतोष व्यक्त किया।

ईलाज में लापरवाही, मरीज की मौत के सात साल बाद अपोलो के चार डॉक्टर गिरफ्तार


  बिलासपुर।  TODAY छत्तीसगढ़  /  ईलाज के दौरान लापरवाही बरतने की वजह से मरीज की मौत होने के मामले में लगे आरोप सच पाये जाने पर अपोलो अस्पताल के चार डॉक्टरो के खिलाफ गैर इरादतन हत्या तथा साक्ष्य छुपाने का अपराध दर्ज कर आज उन्हें गिरफ्तार किया गया है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। करीब सात साल पहले गोल्डी छाबड़ा की इलाज के दौरान हुई मौत पर परिजनों ने अपोलो के चार डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाये थे।  TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें   

बता दें कि बिलासपुर के आदर्श कॉलोनी दयालबंद (थाना कोतवाली) में रहने वाले 29 वर्षीय गोल्डी उर्फ गुरविन छाबड़ा (पिता परमजीत सिंह की छाबड़ा) की मृत्यु अपोलो में इलाज के दौरान हो गई थी। गोल्डी की मौत के बाद परिजनों ने अपोलो प्रबंधन और चिकित्सकों के खिलाफ लापरवाही बरतने का गंभीर आरोप लगाया था। इसकी रिपोर्ट सरकंडा थाने में दर्ज करवाई गई थी। शिकायत और परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर सरकंडा पुलिस ने जांच के दौरान मृतक का पोस्टमार्टम सिम्स से करवाया तथा जब्तशुदा पदार्थों का परीक्षण राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला रायपुर से करवाया गया। 

मृत्यु के संबंध में संभागीय मेडिकल बोर्ड छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर के मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिसमें विशेषज्ञों के द्वारा अपोलो प्रबंधन व डॉक्टरों द्वारा ईलाज के दौरान लापरवाही का उल्लेख किया गया है। डायरेक्ट संचालनालय मेडिकोलोगल संस्थान गृह विभाग द्वारा भी अपोलो अस्पताल द्वारा लापरवाही किए जाने के संबंध में अलग अलग बिंदुओं पर उल्लेख किया गया था।

सभी रिपोर्टों के आधार पर थाना सरकंडा में अपोलो अस्पताल प्रबंधन बिलासपुर एवं संबंधित डॉक्टरों देवेंद्र सिंह, डॉक्टर राजीव लोचन, डॉक्टर मनोज राय, डॉक्टर सुनील केडिया के खिलाफ अपराध क्रमांक 1342/2023 धारा 304 ए, तथा साक्ष्य छुपाने की धारा 201,34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया।

मरीजों के पंजीयन के लिए अब टोकन सिस्टम शुरू होगा, कलेक्टर ने सिम्स का किया आकस्मिक निरीक्षण


 बिलासपुर।
 TODAY छत्तीसगढ़  /  कलेक्टर अवनीश शरण ने आज शाम सिम्स अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। करीब घण्टे भर तक विभिन्न वार्डाे का दौरा कर अस्पताल की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने मरीजों की सुविधा के लिए पंजीयन विभाग में टोकन सिस्टम शुरू करने के निर्देश अस्पताल अधीक्षक को दिए ताकि मरीजों को लाईन में अनावश्यक खड़ा न रहना पड़े। स्त्री रोग विभाग के बाहर गलियारे में मरीजों के परिजनों के बैठने के लिए अतिरिक्त कुर्सिया लगाने कहा। कलेक्टर के निर्देश पर तत्काल कुर्सियां लगायी गई। सिम्स में खराब दो लिफ्ट तत्काल सुधरवाने के निर्देश दिए। मरीजों की सुविधा के लिए अतिरिक्त लिफ्ट का प्रस्ताव भी तैयार करने कहा। उन्होंने इलाज कराने आये मरीजों से मुलाकात कर कुशलक्षेम पूछी। अस्पताल की रसोईघर  पहुंचकर मरीजों के लिए बनाये गये भोजन की भी जानकारी ली। कंडम सामग्रियों को स्टोर रूम में रखने अथवा विनष्टीकरण की कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान नगर निगम कमिश्नर श्री कुणाल दुदावत, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजय अग्रवाल, सीएमएचओ डॉ. राजेश शुक्ला, अस्पताल अधीक्षक डॉ. एस के नायक भी उपस्थित थे।

        कलेक्टर ने अस्पताल में घुम-घुमकर व्यवस्थाएं देखी। कॉकरोच से बचाव के लिए पेस्ट कंट्रोल सहित अन्य सुरक्षात्मक उपाय अपनाने के निर्देश दिए। अस्पताल में उपलब्ध विभिन्न सामग्रियों और इनका मरीजों के हित में उपयोग पर जोर दिया। टॉयलेट एवं वाशरूम का भी निरीक्षण किया। नियमित साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। सफाईकर्मियों से भी चर्चा की। सफाईकर्मियों ने बताया कि उन्हें हर महीने लगभग 25 तारीख को भुगतान किया जाता है। कलेक्टर ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित एजेंसी को हर महीने की 05 तारीख तक भुगतान करने कहा। रेडक्रास सोसायटी को 100 कंबल सिम्स में और 50 कंबल जिला अस्पताल में मरीजों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने डॉक्टरों की ड्यूटी चार्ट सुस्पष्ट अक्षरों में मोबाईल नम्बर के साथ प्रदर्शित करने को कहा है। कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देश दिए कि प्राईवेट अस्पताल के डॉक्टर भी प्रिस्क्रीपशन कैपिटल अक्षरों में ही लिखेंगे। कलेक्टर ने अस्पताल में फर्श पर हुई टूटफूट की तत्काल मरम्मत के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल परिसर में गुटखा खाकर आने वाले लोगों पर पाबंदी लगाने कहा। गुटखा खाने पर 500 रूपए का जुर्माना संबंधी निर्देश जगह-जगह पर डिस्पले करने कहा। 






कलेक्टर ने किया सामुदायिक अस्पताल का निरीक्षण, मरीजों का कुशलक्षेम जाना

 


बिलासपुर। 
TODAY छत्तीसगढ़  /  कलेक्टर अवनीश शरण ने आज बिल्हा स्थित समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने संस्था द्वारा मरीजों और ग्रामीणों के लिए उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की बीएमओ से जानकारी ली। अस्पताल  में भर्ती  मरीजों से उनका कुशलक्षेम पूछा। 

सद्य प्रसूता और उनके नवजात शिशु के वजन व स्वास्थ्य की जानकारी ली। रसोई घर में मेनू चार्ट लगाने के निर्देश दिए। हर वार्ड में कलर कोडेड चादर बिछवाने और आपात चिकित्सा वार्ड में नर्सेज की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा है। अस्पताल की ओपीडी मरीजों की संख्या और दवाई वितरण व्यवस्था की भी जानकारी ली। उन्होंने जीवनदीप समिति के कामकाज की जानकारी लेकर एक्स रे सेवा फिर शुरू करने के निर्देश दिए।नगर निगम आयुक्त श्री कुणाल दुदावत, सीएमएचओ डॉ. राजेश शुक्ला, एसडीएम हरिओम द्विवेदी, बीएमओ सहित डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित थे। TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें    

जिला अस्पताल पहुंचें कलेक्टर, दो और पोषण पुनर्वास केंद्र खोलने का प्रस्ताव शासन को भेजें - अवनीश


बिलासपुर। 
 TODAY छत्तीसगढ़  /   कलेक्टर अवनीश शरण ने शुक्रवार को एक बार फिर जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर मिल रहे इलाज और अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने मरीजों के साथ संवेदनशील एवं मानवतापूर्ण बरताव करने के निर्देश दिए। 

कलेक्टर ने सीएमएचओ को सभी ब्लॉकों में शिविर के माध्यम से दिव्यांगों को प्रमाण पत्र जारी करने कहा। कलेक्टर ने अस्थिरोग विभाग के ओपीडी मंे मस्तूरी ब्लॉक के सोनलोहर्सी से आई दिव्यांग ननकी बाई का दिव्यांग प्रमाण पत्र तत्काल बनवाकर प्रदान किया। अस्पताल की साफ-सफाई एवं उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं पर संतुष्टि जाहिर की। सिविल सर्जन कार्यालय में मेडिकल बोर्ड संचालन की पूरी प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अस्पताल में संचालित पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कुपोषित बच्चों के संबंध में भी जानकारी ली। कुपोषित बच्चों को कार्ययोजना बनाकर योजना का लाभ दिलाने कहा। कलेक्टर ने मस्तुरी एवं रतनपुर में भी पोषण पुनर्वास केंद्र खोलने के संबंध में जल्द प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश सीएमएचओ को दिए। अस्पताल परिसर में 100 बिस्तर युक्त मातृ एवं शिशु अस्पताल का भी सघन निरीक्षण किया। अस्पताल में मिल रहे भोजन एवं इलाज के बारे में मरीजों से पूछताछ की। कलेक्टर ने अस्पताल में मरीजों के लिए उपलब्ध दवाईयों एवं उसके वितरण कार्य का भी जायजा लिया। 

TODAY छत्तीसगढ़ --------------

                    www.todaychhattisgarh.in पर आपका स्वागत है, आप अपने क्षेत्र का समाचार, जानकारी और सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दों के बारे में हमें इस (9111607770वाट्सअप नंबर पर सीधे भेज सकते हैं । जानकारी और समाचार को अवलोकन पश्चात TCG NEWS पर प्रमुखता से प्रकाशित किया जायेगा । 

आप यहाँ क्लिक करके सीधे वाट्सअप नंबर पर भी पहुँच सकते हैं और प्रकाशन योग्य सामग्री भेज सकते हैं। 


अम्बेडकर अस्पताल में भर्ती महिला ने लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी


TODAY छत्तीसगढ़  / रायपुर। राजधानी स्थित अंबेडकर अस्पताल में एक महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। जानकारी मिली है कि मंदिर हसौद निवासी महिला सुनीता धीवर ने अपनी बेटी के साथ घरेलू विवाद के बाद जहर खा लिया था। महिला को उपचार के लिए यहां भर्ती कराया गया था। सुनीता धीवर का उपचार वार्ड नंबर 10 में जारी था। जानकारी मिली है कि वार्ड नंबर 10 के बाथरूम में महिला ने साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मौदहापारा थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद से मेकाहारा में हड़कंप मचा हुआ है। 

TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें   

सांप के काटते ही सनी देओल को गुस्सा आया, उसने सांप की गर्दन काटी और निगल गया

 TODAY छत्तीसगढ़  / रायगढ़ / जिले के धरमजयगढ़ क्षेत्र के ओंगना गांव में आज एक युवक को पहले जहरीले सांप करैत ने डंसा फिर युवक करैत का सर काटकर निगल गया। इसके बाद युवक की तबीयत बिगड़ने लगी और हालत गंभीर हो गई। परिजन आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर पहुंचें जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही हैं । TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें   

इस मामले में धरमजयगढ़ चिकित्सालय से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम ओंगना में रहने वाला सनी देओल राठिया के घर में कल सुबह सफाई का काम जारी था। इस दौरान एक सांप दिखाई पड़ा जिसे घर वालों ने पीट-पीट कर मारने का प्रयास किया और पास ही एक गढ्ढा खोदकर दफना दिया। इस बात की भनक जब घर वालों के माध्यम से सनी को लगी तो उसने दफनाए गए सांप को बाहर निकाला और करतब दिखाने लगा। आस-पड़ोस के लोगों की भीड़ में स्टंट दिखा रहे सनी देओल की नज़र चूकते ही जहरीली करैत ने डंस लिया, चूँकि सांप मरा नहीं था । सांप के काटने से युवक गुस्से से तमतमाया और अपने दांत से सांप का सर काटकर निगल गया। 

सांप का सर निगलने के कुछ समय बाद सनी की तबियत बिगड़ने लगी, उसे धरमजयगढ़ ले जाकर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल के डॉ. एसएस भगत ने बताया कि युवक को बुधवार दोपहर में सांप ने काटा था। स्नैक बाइट दाएं हाथी की तर्जनी अंगुली के पास था। राहत की बात यह है कि कई बार उल्टी करने के कारण युवक की स्थिति खतरे से बाहर हुई और उल्टी के दौरान ही सांप का कटा हुआ मुंह बाहर आ गया। 

मोनेट इस्पात में हादसा : डस्ट सेटलिंग चेंबर का जाम खोलते वक्त 5 लोग झुलसे​​​​​​​, 2 गंभीर

TODAY छत्तीसगढ़  / रायगढ़ जिले के एक प्लांट में बड़ा हादसा हो गया है। जिसमें 5 लोग झुलस गए हैं, वहीं 2 की हालत गंभीर है। बताया गया है कि भूपदेवपुर थाना के नहरपाली गांव स्थित JSW मोनेट इस्पात एंड एनर्जी लिमिटेड में ये हादसा हुआ है। जहां दोपहर को प्लांट के डस्ट सेटलिंग चेंबर में जाम खोलने के दौरान 5 लोग झुलस गए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद एसपी संतोष सिंह ने भी घायलों से अस्पताल जाकर मुलाकात की है। 

TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें   

जानकारी के मुताबिक सभी कर्मचारी दोपहर डेढ़ बजे प्लांट के किलन नंबर 4 में डस्ट सेटलिंग चेंबर के जाम होने पर पानी का प्रेशर मार रहे थे। तभी अचानक गरम डस्ट और पानी का प्रेशर चेंबर से निकला और पानी के साथ गर्म डस्ट का प्रेशर कर्मचारियों पर पड़ा और वे झुलस गए। जिसमें एक की हालत गंभीर बताई है। पता चला है कि गंभीर घायल शंकर कटकवार और शिव साहू को एयर एबुंलेंस से रायपुर रेफर किया गया है। हादसे में जीवनंदन देशमुख डीजीएम, शंकर कटकवार सीनियर इंजीनियर, शिव साहू असिस्टेंट इंजीनियर, मधुकर रावटे डिप्टी मैनेजर और मनीष गुप्ता सीनियर मैनेजर घायल हुए हैं। इनमें से शंकर और शिव साहू को एयर एंबुलेंस से रायपुर भेजा गया है।  

                                                

Coronavirus : मरीज की मौत के बाद डॉक्टर की जमकर ठुकाई, देखिये VIDEO

TODAY
 छत्तीसगढ़  / 
गुवाहाटी / देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच डॉक्टर्स लगातार मरीजों की जान बचाने में लगे हुए हैं, लेकिन इस बीच कई बार डॉक्टर्स के साथ बदसलूकी की खबरें भी आती रही हैं. ताजा मामला असम के होजई  का है, जहां एक अस्पताल में कोरोना मरीज की मौत के बाद भीड़ ने डॉक्टर की बुरी तरह पिटाई कर दी.

असम में डॉक्टर पर जानलेवा हमला

असम के होजई के डॉक्टर सेजू को घर से घसीटकर भीड़ ने बेरहमी से पिटाई की. डॉक्टर को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. भीड़ ने एक मरीज की जान बचाने में विफल रहने पर डॉक्टर के साथ जमकर मारपीट की.

मुख्यमंत्री ने दिए कार्रवाई के आदेश

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा व्यक्तिगत रूप से मामले की निगरानी कर रहे हैं और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं. इस मामले में अब तक 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर कहा, 'हमारे फ्रंटलाइन वर्कर्स पर इस तरह के बर्बर हमले को हमारा प्रशासन बर्दाश्त नहीं करेगा.' उन्होंने असम के स्पेशल डीजीपी जीपी सिंह और असम पुलिस को निर्देश देते हुए कार्रवाई के आदेश दिए.

इधर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर डॉक्टर की सुरक्षा की मांग की है. ये पहला मौका नहीं है जब डॉक्टर के साथ बदसलूकी की गई हो. आईएमए ने ये भी कहा है कि कोरोना काल में डॉक्टर्स की ओर से हर मुमकिन कोशिश की जा रही है. कोशिश की जा रही है कि किसी का कुछ नुकसान न हो और मरीजों का बेहतर इलाज किया जा सके.  

हार्ट अटैक से शक्राजीत की मौत, कोरोना संक्रमण के बाद बिगड़ी थी तबियत, सीएम ने जताया शोक

TODAY छत्तीसगढ़  /  रायपुर / वरिष्ठ नेता डॉ. शक्राजीत नायक के निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा दुख प्रकट किया है.  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डॉ. शक्राजीत नायक के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हुए, ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और उनके परिवारजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की है.
आपको बता दें कि पूर्व मंत्री शक्राजीत नायक की आज कोरोना से मौत हो गयी। वो रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। रायगढ़ से कांग्रेस विधायक रहे शक्राजीत नायक को करीब एक महीने पहले कोरोना हुआ था, जिसके बाद उन्हें रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डाक्टरों के मुताबिक आज सुबह उन्हें हार्ट अटैक आया था, डाक्टरों के प्रयास के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। शक्राजीत नायक के बेटे प्रकाश नायक अभी रायगढ़ के विधायक हैं। शक्राजीत नायक 2001 से 2003 तक अजीत जोगी की कैबिनेट में सिंचाई मंत्री थे। 

मोबाईल पर मां से बेटा बोला- 2 से 3 दिन में ठीक होकर घर आऊंगा, 5 मिनट बाद मौत

 Corona deaths in Bilaspur : ग्राम पंचायत दसलेहडा के गांव गोचर का निवासी राजेश कुमार पेशे से ट्रक चालक थे. राजेश 10 मई को हल्का बुखार हुआ था. 11 मई को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तलाई में कोविड 19 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
TODAY छत्तीसगढ़  / बिलासपुर / मां ने सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर कोरोना संक्रमित (Corona Virus) बेटे के साथ करीब पांच मिनट बात की. बीमार बेटे ने मां से कहा कि वह दो-तीन दिन में स्वस्थ होकर घर आ जाएगा, लेकिन उस मां को क्या पता था कि उनकी बेटे से आखिरी बातचीत हो रही है. दिल को झकझोर देने वाला यह मामला हिमाचल के बिलासपुर (Bilaspur) जिले से है.

जानकारी के अनुसार, बिलासपुर जिले के ग्राम पंचायत दसलेहडा के गांव गोचर में मां के फोन काटने के पांच मिनट बाद 8 बजे बेटे की मौत की खबर मिली. ग्राम पंचायत दसलेहडा के गांव गोचर मे करोना संक्रमित शख्स की मंडी के नेरचौक मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई. छत्तीसगढ़ में जोगी शासनकाल में सिंचाई मंत्री रहे शक्राजीत नायक की कोरोना से मौत, उनका पिछले कई दिन से अस्पताल में उपचार चल रहा था।

ग्राम पंचायत दसलेहडा के गांव गोचर का निवासी राजेश कुमार पेशे से ट्रक चालक था. गौरतलब है कि राजेश कुमार 10 मई को हल्का बुखार हुआ था. राजेश कुमार ने 11 मई को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तलाई मे कोविड 19 की जांच करवाई तो वह पॉजिटिव मिले. उसकी हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने घुमारवीं रेफर कर दिया था. मगर राजेश कुमार हालत मे सुधार न होने के कारण चिकित्सकों ने उनको 12 मई को नेरचौक जिला मंडी रेफर कर दिया था. इसके बावजूद उनको बचाया नहीं जा सका. -NEWS 18 

कोरोना से हो रही मौतों पर लगाम, आज प्रदेश के आंकड़े राहत देने वाले


TODAY छत्तीसगढ़  / रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज 24 मई का दिन करीब डेढ़ माह बाद राहत देने वाला रहा। सोमवार को मौत के आंकड़े सबसे कम आये हैं जो बेहद राहत देने वाली ख़बर है । छत्तीसगढ़ में आज कुल  60 मरीजों की मौत हुई है, जो 7 अप्रैल के बाद हुई सबसे कम मौत है।  प्रदेश में आज कोरोना मरीजों की संख्या रविवार की तुलना में ज्यादा हुई है, लेकिन आज कोरोना जांच भी करीब 75 हजार हुए हैं। 74 हजार 584 कुल टेस्ट में 4209 कोरोना मरीज पॉजेटिव आये हैं। मरीजों की तुलना में आज दोगुने मरीज स्वस्थ्य भी हुए हैं। प्रदेश में आज कुल 8685 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। प्रदेश में कुल एक्टिव केस् अब 60938 मरीज रह गये हैं। 

छत्तीसगढ़ में जिलेवार मरीजों की संख्या -  रायपुर- 175 / दुर्ग- 95 / राजनांदगांव- 75 / बालोद- 73 / बेमेतरा- 47 / कवर्धा- 67 / धमतरी- 134 / बलौदाबाजार- 222 / महासमुंद- 104 / गरियाबंद- 86 / बिलासपुर- 119 / रायगढ़- 357 / कोरबा- 184 / जांजगीर- 227 / मुंगेली- 125 / गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 80 / सरगुजा- 334 / कोरिया- 423 / सूरजपुर- 328 / बलरामपुर- 303 / जशपुर- 223 / बस्तर- 120 / कोंडागांव- 89 / दंतेवाड़ा- 70 / सुकमा- 39 / कांकेर- 67 / नारायणपुर- 15 / बीजापुर- 27 और अन्य राज्य- 1

TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें 

रायगढ़ में सबसे ज्यादा आज 357 मरीज मिले हैं, वहीं सरगुजा में 334, सूरजपुर में 328, बलरामपुर में 303 नये मरीज मिले हैं। रायपुर में आज 175 नये केस हैं। मौत का आज सबसे ज्यादा आंकड़ा रायगढ़ में हैं, यहां 9 लोगों की मौत हुई है, जबकि रायपुर में 5, बलौदाबाजार में 6, बिलासपुर में 5, दुर्ग में 5, सूरजपुर में 4, महासमुंद में 4, जांजगीर में 6 और कोरबा में 4 मौत हुई है। 


गहराता खून का संकट बना बड़ी मुसीबत, दिल्ली परेशान



TODAY छत्तीसगढ़  / [अमर उजाला ]  लोदी कॉलोनी निवासी 42 वर्षीय दिनेश नारायण इन दिनों लिवर की बीमारी से लड़ रहे हैं। अपोलो में भर्ती दिनेश को पांच यूनिट रक्त की आवश्यकता है। लेकिन उनके तीमारदार इसका इंतजाम नहीं कर पा रहे हैं। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि वे बाहर से रक्त नहीं लेंगे, दाता को वहां आकर ही रक्त दान करना होगा। लेकिन दिक्कत यह है कि ज्यादातर लोग अभी अस्पताल जाने के नाम से भी घबरा रहे हैं। वहीं वैक्सीन लेने के कारण भी रक्तदान न करना एक वजह है।दिनेश की तरह मैक्स पटपड़गंज में भर्ती लक्ष्मीनगर की सुनीता और सफदरजंग अस्पताल में भर्ती चार वर्षीय अहद को रक्त की जरूरत है। बुधवार तक इनके परिजन सोशल मीडिया पर रक्तदान की अपील करते रहे लेकिन उन्हे मदद नहीं मिल पाई। राजधानी के दूसरे अस्पतालों में भी यही स्थिति है। कोरोना महामारी के बीच एक और संकट पैदा होने लगा है कि सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों के ब्लड बैंक में पर्याप्त मात्रा में रक्त ही नहीं है। इस कारण लोगों को रक्त नहीं मिल पा रहा। इस कारण संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है।    TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें  

O  नियमों की भिन्नता बनी मुसीबत - 

इस स्थिति का एक कारण नियमों में भिन्नता भी है। पहले कहा जा रहा था कि वैक्सीन लेने के तीन माह बाद ही रक्तदान किया जा सकता है लेकिन अब स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि 14 दिन बाद रक्तदान कर सकते हैं।  

O  बी पॉजिटिव में भी दिक्कत - 

पड़ताल में एक बात और सामने आई है कि पहले बी पॉजिटिव ब्लड ग्रुप को लेकर अस्पतालों में आम तौर पर कोई समस्या नहीं होती थी लेकिन अब इस ग्रुप के लिए भी दिक्कत आ रही है। पड़ताल में पता चला है कि ज्यादातर अस्पतालों में इस ब्लड ग्रुप को लेकर भी कमी होने लगी है और इस करण भी मरीजों को रक्त नहीं मिल पा रहा है।   

विशेष कोविड अस्पताल में मरीज हुए भाऊक ...


TODAY छत्तीसगढ़  /  कोरबा जिले में संचालित विशेष कोविड अस्पताल में आज माहौल उस वक्त भावुक हो गया जब अस्पताल में कोरोना मरीजों की देखभाल करने वाली महिला मेडिकल स्टाफ पीपीटी पहन कर हाथों में राखी,मिठाई की थाली सजाकर अचानक वार्ड में पहुंची। सभी नर्सों ने अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कलाइयों पर रक्षा सूत्र बांघे और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया तथा उनके जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की। कोरबा कोविड अस्पताल में भर्ती 44 मरीजों की कलाइयों पर आज नर्सों ने राखी बांधकर रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार मनाया । सिस्टर ज्योति,सिस्टर अंजली,सिस्टर ममता,सिस्टर यामिनी,सिस्टर ग्लोरिया और सिस्टर महारानी ने अस्पताल में मौजूद सभी कोरोना मरीजों को रक्षाबंधन पर बहनों की कमी महसूस नहीं होने दी। अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कोरबा जांजगीर-चांपा और गोरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के 44 मरीज अस्पताल प्रबंधन की इस भावनात्मक पहल पर भावुक हो गए। इस दौरान अस्पताल के इंचार्ज डॉक्टर प्रिंस जैन भी मौजूद रहे।
कोविड अस्पताल के मेडिकल स्टाफ ने बताया कि सभी ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत के दौरान ही इस रक्षाबंधन पर अपने घर नहीं जा पाने और बहनों से राखियां नहीं बंधवा पाने के दर्द को पहले ही भाँप लिया था। मरीजों की भावनाओं और इस पर्व पर बहनों को बहुत मिस करने की बात जानकर कॉविड अस्पताल के इंचार्ज डॉक्टर प्रिंस जैन ने अस्पताल में ही रक्षाबंधन मनाकर भर्ती मरीजों को कोरोना के इस संक्रमण काल में सरप्राइज देने की योजना बनाई। TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें 
रक्षा बंधन के एक दिन पहले ही अस्पताल के मेडिकल स्टाफ ने की तैयारियां शुरू कर दी थी। सिस्टर ग्लोरिया, सिस्टर ज्योति ने बताया कि कल शाम को ही सभी मरीजों के लिए राखियां और मिठाइयां आदि अस्पताल पहुंच गई थी और सुबह जब डॉक्टर मरीजों की जांच के लिए राउंड पर थे, तब वे सभी पीपीई किट  पहनकर थालियों में राखियाँ और मिठाई सजाकर वार्ड में पहुंची। उन्हें देखकर मरीजों के चेहरे पर खुशी और आंखों में भावुकता का पानी आ गया। सभी ने खुशी -खुशी अपनी कलाइयां आगे कर नर्सों से राखियां बँधवाई, अपनी बहनों को याद किया और रक्षाबंधन पर बहनों के साथ घर पर होने वाली नोक-झोंक के किस्से सुनाए।
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही,जांजगीर चांपा और कोरबा जिले के 44 मरीजों ने इस पहल पर बताया कि रक्षाबंधन के दिन अस्पताल में हाथों की कलाइयां राखियों से भरी होने पर उन्हें बहुत मानसिक संतोष मिला है। कोरोना पॉजिटिव होने के कारण इस अस्पताल में भर्ती मरीजों को वैसे भी घर परिवार की याद सता रही है, रक्षाबंधन जैसे पर्व पर वे अपनी बहनों को बहुत मिस कर रहे थे। मरीजों का कहना है कि अस्पताल की नर्सों ने इस त्यौहार को कोरोना महामारी दौर में भी यादगार बना दिया है, हमें आज कोरोना वारियर्स के रूप में बहादुर बहने मिली है।मरीज़ों ने भावुक होकर कहा कि कोविड अस्पताल में घर जैसा माहौल है और शायद इसी कारण इस अस्पताल से कोई भी मरीज अभी तक मौत के गाल में नहीं समाया है, सभी मरीज जल्दी जल्दी ठीक होकर वापस लौट रहे हैं।
कोविड अस्पताल में करने वाली नर्सों ने बताया कि वे भी अपनी ड्यूटी के कारण रक्षा बंधन पर भाइयों को राखी बांधने घर नहीं जा पा रही हैं। साल भर के त्यौहार पर घर ना जा पाना और भाइयों को राखी नहीं बांध पाने का मलाल उनके भी मन में था, परंतु फिर डॉक्टर प्रिंस जैन के आइडिया ने सभी को खुश कर दिया। उन्होंने बताया की आज मरीज और मेडिकल स्टाफ ने मिलकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया है तो ना किसी भाई की कलाई सुनी है, ना किसी बहन को इस त्योहार पर भाई की कमी महसूस हो रही है।
इस बारे में डॉक्टर प्रिंस जैन ने बताया कि परिवार से अलग रह कर कोरोना का उपचार करा रहे मरीजों को दवाइयों के साथ-साथ भावनात्मक और मानसिक रूप से भी इलाज की जरूरत होती है ।रक्षाबंधन मनाने का यह अवसर मरीज़ो की इस जरूरत को पूरा करता है इससे यहां के सभी मरीजों के चेहरे के चेहरे खिल गए हैं। 

कोरोना पॉजिटिव एक मरीज की मौत, CMHO बोले - मौत हार्ट अटैक से हुई


TODAY छत्तीसगढ़  /  बिलासपुर जिले में कोरोना वायरस [कॉविड 19] के संक्रमण से पीड़ित एक मरीज की मौत होने की ख़बर है। बताया जा रहा है की केंद्रीय जेल बिलासपुर में सजा काट रहे एक कैदी को कोरोना संक्रमित होने पर कोविड अस्पताल में उपचार के लिए दो दिन पहले [28 जुलाई ] भर्ती कराया गया था। संक्रमित मरीज की मौत से जिले का स्वास्थ्य महकमा परेशान है। हालांकि इस मौत के मामले में जिले के स्वास्थ्य अधिकारी कुछ और ही कह रहें हैं।
  सीएमएचओ डॉ. प्रमोद महाजन ने कोरोना संक्रमण से पीड़ित व्यक्ति की मौत के मामले में साफ़ कहा है कि 'संक्रमित व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव था लेकिन उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई है।'

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com