Slider

प्रसूता को मिली दूषित दवा: कैल्शियम सिरप में मिला मांस का टुकड़ा, अस्पताल में हड़कंप


रायपुर ।
 TODAY छत्तीसगढ़  / प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में लापरवाही का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। कुछ दिन पहले बीजापुर में आंखों के ऑपरेशन में बरती गई लापरवाही सुर्खियों में थी। अब राजधानी रायपुर से एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां स्वास्थ्य केंद्र में प्रसूता को दिए गए कैल्शियम सिरप की बोतल में मांस का टुकड़ा पाया गया।

यह मामला देवपुरी स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है। सिरप पीने के दौरान परिजन को बोतल में संदिग्ध रूप नजर आया। संदेह होने पर प्रसूता का पति सिरप की बोतल लेकर सीधे स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गया। बोतल में मिला मांस का टुकड़ा कथित रूप से कैलसिड कंपनी के कैल्शियम सिरप में पाया गया। जानकारी के अनुसार, यह सिरप दवा निगम के माध्यम से अस्पताल को उपलब्ध कराया गया था।

घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी ने बोतल को जांच के लिए सुरक्षित रख लिया है। उनका कहना है कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। वहीं, इस घटना से अस्पताल प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते सिरप न परोसा जाता तो मरीज की जान पर भी बन सकती थी।

इस घटना के बाद देवपुरी क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को लेकर भारी आक्रोश देखा जा रहा है। अब देखना होगा कि जांच में क्या सच सामने आता है और दोषियों पर क्या कार्रवाई होती है। 

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com