Slider

ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण: सड़कों पर खड़े वाहनों पर होगी कार्रवाई, हाईवे पेट्रोलिंग को निर्देश


बिलासपुर ।
 TODAY छत्तीसगढ़  / सड़क हादसों में कमी लाने दिशा में बिलासपुर यातायात पुलिस सक्रिय दिखाई दे रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर यातायात पुलिस ने जिले के ब्लैक स्पॉट क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस मुख्यालय रायपुर के सहायक पुलिस महानिरीक्षक (एआईजी) संजय शर्मा भी शामिल हुए।

यातायात विभाग ने सेंदरी तिराहा, मस्तूरी बायपास तिराहा और भदौरा चौक जैसे दुर्घटनाजन्य स्थलों का विस्तार से जायजा लिया। निरीक्षण में सेंदरी तिराहा और भदौरा चौक में अंडर ब्रिज निर्माण की आवश्यकता बताई गई। वहीं मस्तूरी बायपास तिराहे पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, रंबल स्ट्रिप और गति नियंत्रक उपाय लागू करने के सुझाव दिए गए। टीम ने हाईवे से जुड़ने वाले सहायक मार्गों पर भी अंडर ब्रिज की जरूरत पर जोर दिया।

निरीक्षण के दौरान हाईवे पेट्रोलिंग टीम को दिशा-निर्देश देते हुए वाहनों को सड़कों पर खड़े न रहने देने और दुर्घटना की स्थिति में तत्काल क्षेत्र को सुरक्षित करते हुए यातायात सुगम बनाए रखने की सलाह दी गई। साथ ही हर वाहन में फर्स्ट एड बॉक्स अनिवार्य रूप से रखने और नियमों का पालन न करने वालों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए।

यातायात पुलिस ने ब्लैक स्पॉट क्षेत्रों में साफ-सफाई, अतिक्रमण हटाने, झाड़ियों को काटने, ठेलों को व्यवस्थित करने, स्पीड लिमिट बोर्ड, रंबल स्ट्रिप, मल्टीपल ब्रेकर और ‘गो स्लो’ संकेतक बोर्ड लगाने की सिफारिश की। सभी बिंदुओं पर विस्तृत प्रतिवेदन तैयार कर संबंधित विभागों को भेज दिया गया है, ताकि सुधारात्मक कार्य जल्द शुरू किए जा सकें।
© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com