बिलासपुर। TODAY छत्तीसगढ़ / न्यायधानी में जिला पशु चिकित्सालय की सुविधा पर सवाल उठे हैं। गोलबाजार निवासी वंदना गुप्ता ने आरोप लगाया है कि अस्पताल में पशु ऑपरेशन की सुविधा नहीं है, जिसके चलते उनकी गाय का प्रसव नहीं हो पा रहा है। वंदना गाय को गाड़ी में बैठाकर कलेक्टोरेट तक मदद की गुहार लेकर पहुंच गईं।
उनका आरोप है कि चर्चित पशु चिकित्सक डॉ. राम ओत्तलवार ने गाय का ऑपरेशन करने से साफ मना कर दिया और उन्हें निजी पशु औषधालय जाने को कहा। वंदना का कहना है कि “जब सरकार अस्पताल है, तो यहां ऑपरेशन क्यों नहीं किया जा रहा ? हमें निजी अस्पताल भेजा जा रहा है।”
कलेक्टर ने दिए कार्रवाई के निर्देश
कलेक्टर संजय अग्रवाल मीटिंग में होने के कारण उनसे मुलाकात नहीं हो सकी, लेकिन मामले की जानकारी मिलते ही उन्होंने पशु पालन विभाग के संयुक्त संचालक को फटकार लगाई। कलेक्टर ने डॉक्टर को नोटिस जारी कर जांच और कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
गाय की जान पर बन आई, कहा — सरकारी अस्पताल में ही मिले इलाज
वंदना ने बताया कि शुक्रवार सुबह 9 बजे वह गाय को जिला पशु चिकित्सालय उपचार हेतु लेकर गई थीं। गाय कमजोर होने के कारण प्रसव में सक्षम नहीं है और बछड़ा पेट में फंसा हुआ है। वंदना का कहना है—
“हम गौ माता को सरकारी अस्पताल लेकर गए थे। लेकिन डॉक्टर ने कहा कि यहां ऑपरेशन की सुविधा नहीं है। हमें निजी क्लिनिक भेज दिया गया। इसलिए हम कलेक्टर से मांग करने आए हैं कि सरकारी अस्पताल में ऑपरेशन सुविधा शुरू की जाए, ताकि गौ माता की जान बच सके।”
