Slider

Chhattisgarh: जांजगीर में हसदेव नदी में डूबे पांच लोग, तीन लापता


 
 TODAY छत्तीसगढ़  /  बिलासपुर, 4 अक्टूबर।  छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा ज़िले में शनिवार को हसदेव नदी में पिकनिक मनाने पहुंचे पांच लोग डूब गए। इनमें से दो को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जबकि तीन लोग अब भी लापता हैं।

यह घटना पंतोरा चौकी क्षेत्र के देवरी पिकनिक स्पॉट पर हुई। पुलिस के मुताबिक ये सभी बिलासपुर से पिकनिक मनाने के लिए जांजगीर आए थे। लापता लोगों की पहचान स्वर्णरेखा ठाकुर (निवासी सरकंडा जोरापुरा), अंकुर ठाकुर (निवासी दयालबंद) और आशीष भोई (निवासी अशोकनगर सरकंडा) के रूप में हुई है। वहीं लक्ष्मी शंकर सतनामी (निवासी अकलतरा) और मोनिका सिंह (निवासी पुलिस कॉलोनी, तिफरा) को स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) उमेश कश्यप ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस और नगर सेना की गोताखोर टीम मौके पर पहुंच गई। उन्होंने कहा, “अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक़्क़त आ रही है, लेकिन हमारी टीम लगातार कोशिश कर रही है। नदी के नीचे इलाक़ों को भी सतर्क कर दिया गया है।”

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com