Slider

दुर्ग में गुपचुप विक्रेता के द्वारा पापड़ी नहीं देने पर चाकू से हमला, दो आरोपी फरार


 TODAY छत्तीसगढ़  / रायपुर, 4 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग ज़िले में शनिवार देर रात गुपचुप बेचने वाले एक युवक पर चाकू से हमला हुआ है। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।

पुलिस के मुताबिक घायल युवक का नाम अनिल वर्मा (25 वर्ष) है, जो गौलीपारा कांग्रेस भवन के पीछे दुर्ग में रहता है और गंजपारा चौक गेट नंबर-2 के पास गुपचुप का ठेला लगाता है। अनिल ने पुलिस को बताया कि रात करीब साढ़े दस बजे दो युवक उसके ठेले पर आए और पापड़ी मांगने लगे। उस समय वह अन्य ग्राहकों को गुपचुप खिला रहा था। उसने युवकों से कहा कि पांच मिनट बाद पापड़ी देगा। इस पर उनमें से एक नाराज़ हो गया और उसने चाकू से हमला कर दिया।

हमले के बाद अनिल वहीं गिर पड़ा। मौके पर मौजूद उसके दामाद दीपक वर्मा ने उसे संभालने की कोशिश की तो दूसरे युवक ने उस पर भी हमला किया। इसके बाद दोनों आरोपी फ़रार हो गए। रिश्तेदारों की मदद से अनिल और दीपक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com