Slider

Bilaspur: प्रेस क्लब भवन के जीर्णोधार कार्य में तेजी लाने निगम आयुक्त से मिला प्रतिनिधि मंडल


 
 TODAY छत्तीसगढ़  /  बिलासपुर, 4 अक्टूबर। राघवेंद्र राव सभा भवन स्थित बिलासपुर प्रेस क्लब का कार्यालय जर्जर हो जाने के बाद उसका जीर्णोद्धार का कार्य शुरू किया गया है। कार्य की धीमी गति को लेकर बिलासपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष दिलीप यादव के नेतृत्व में कार्यकारिणी व साथी पत्रकारों ने निगम आयुक्त अमित कुमार से मुलाकात की। कार्य की गति में तेजी लाने का उनसे सभी ने आग्रह किया है। निगम आयुक्त ने पत्रकारों को भरोसा दिलाया है कि पहले से अच्छा प्रेस क्लब का भवन बनाया जाएगा इसके लिए काम चलने के साथ-साथ शासन से और फंड मांगा गया है और जल्द ही एक अच्छा प्रेस क्लब बन कर तैयार होगा।

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com