Slider

पुलिस की दबिश, ग्राम खैरा (लगरा) में 57.5 लीटर अवैध शराब जब्त


TODAY छत्तीसगढ़  /  सीपत (बिलासपुर), 4 अक्टूबर। ग्रामीणों की सूचना पर सीपत पुलिस ने ग्राम खैरा (लगरा) में छापा मारकर बड़ी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब जप्त की। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है।

थाना प्रभारी गोपाल सतपथी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शुक्रवार देर शाम दबिश दी। इस दौरान ग्राम खैरा (लगरा) एवं आसपास से कुल 57.5 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जब्त की गई, जिसकी कीमत करीब 20 हजार रुपये आंकी गई है। साथ ही शराब बनाने की सामग्री, लगभग दो क्विंटल लहान एवं एक मोटर सायकल (क्रमांक CG 10 AF 9977) भी बरामद की गई।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार है -  शंकर केंवट पिता भगत राम केंवट, उम्र 32 वर्ष, निवासी खैरा लगरा (15 लीटर), दिलीप कुमार साहू पिता लक्ष्मण साहू, उम्र 49 वर्ष, निवासी खैरा लगरा (15 लीटर), गणेश प्रसाद धुरी पिता रामचंद्र धुरी, उम्र 37 वर्ष, निवासी लगरा थाना सरकंडा (27.5 लीटर एवं मोटर सायकल सहित)

तीनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(1)(क)(च), 34(2), एवं 59(क) के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। सीपत पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार पर रोकथाम के लिए अभियान लगातार जारी है और आगे भी इस तरह की कार्यवाही की जाएगी।

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com