TODAY छत्तीसगढ़ / बिलासपुर। पुलिस ने असामाजिक गतिविधियों में शामिल नौ लोगों को गिरफ़्तार किया है। अधिकारियों के अनुसार, सभी आरोपी सरकंडा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और लंबे समय से पुलिस की निगरानी में थे। पुलिस ने बताया कि इन लोगों के ख़िलाफ़ धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की गई है। गिरफ़्तार किए गए सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया।
कौन हैं गिरफ़्तार आरोपी -
मोहम्मद इसराईल, 43 वर्ष – निवासी मुरूम खदान, अशोक नगर पठान मोहल्ला; मूल निवासी रामनाथपुर, थाना सराई नाईक, ज़िला प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)
अरमान खान, 25 वर्ष – निवासी अशोक नगर; मूल निवासी मन्नापुर, थाना सराई नाईक, प्रयागराज (उ.प्र.)
सलमान खान, 24 वर्ष – निवासी मुरूम खदान, अशोक नगर पठान मोहल्ला; मूल निवासी मन्नापुर, प्रयागराज (उ.प्र.)
सहादत्त खान उर्फ छोटू, 24 वर्ष – निवासी अशोक नगर; मूल निवासी मन्नापुर, प्रयागराज (उ.प्र.)
वैधनाथ यादव, 38 वर्ष – निवासी मुरूम खदान, अशोक नगर, खमतराई
ओमप्रकाश मानिकपुरी उर्फ गब्बर, 24 वर्ष – निवासी अशोक नगर
करण यादव उर्फ केडी, 19 वर्ष – निवासी मुरूम खदान, अशोक नगर
गौकरण साहू उर्फ बोदू, 21 वर्ष – निवासी मुरूम खदान
कैलाश साहू, 25 वर्ष – निवासी अशोक नगर
क्या है मामला -
सरकंडा थाना क्षेत्र के अशोक नगर में एक धार्मिक स्थल पर कथित रूप से अनुचित गतिविधि किए जाने और उसके बाद हुई तोड़फोड़ की घटना के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के कई लोगों को गिरफ़्तार किया है। यह घटना 3 अक्टूबर की रात की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, सरकंडा क्षेत्र के डीएलएस कॉलेज के पास स्थित एक मंदिर में कुछ युवकों द्वारा आपत्तिजनक हरकत किए जाने की जानकारी मिली थी। इसके विरोध में दूसरे पक्ष के लोगों ने कथित तौर पर मंदिर के पास बने अवैध निर्माण और वाहनों में तोड़फोड़ की।
पुलिस का क्या कहना है -
बिलासपुर पुलिस का कहना है कि इन सभी की गतिविधियों पर काफ़ी समय से नज़र रखी जा रही थी।जांच के दौरान यह पाया गया कि ये लोग आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और क्षेत्र में भय एवं असुरक्षा का माहौल बना रहे थे।
पुलिस अफसरों का कहना है -
“पुलिस का लक्ष्य क्षेत्र में क़ानून व्यवस्था बनाए रखना और असामाजिक तत्वों पर सख़्ती से कार्रवाई करना है। ऐसी कार्रवाइयाँ आगे भी जारी रहेंगी।”
