Slider

वर्दी पर वार: न्यायालय से लौट रहे SDOP पर हमला, दो आरोपी हिरासत में

पुलिस की गिरफ़्त में हमलावर 
दंतेवाड़ा। TODAY छत्तीसगढ़  / छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा शहर में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र में पदस्थ एसडीओपी तोमेश वर्मा पर अज्ञात युवक ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में एसडीओपी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। हालांकि चिकित्सकों के मुताबिक़ एसडीओपी वर्मा की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। 

घटना दंतेवाड़ा शहर के व्यस्त बाजार क्षेत्र में टीवीएस शोरूम के पास की है। बताया जा रहा है कि एसडीओपी वर्मा न्यायालयीन प्रकरण के संबंध में 19 दिसंबर को जिला न्यायालय दंतेवाड़ा आए हुए थे। इसी दौरान जैसे ही वह अपने वाहन से नीचे उतरे, तभी घात लगाए युवक ने अचानक चाकू से उन पर हमला कर दिया। 

मौके से आरोपी गिरफ्तार

हमले के तुरंत बाद पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी युवक को मौके पर ही पकड़ लिया। आरोपी की पहचान रविशंकर साहू, निवासी दुर्ग, के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के साथ इस वारदात में शामिल एक महिला को भी गिरफ्तार किया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

दुर्ग से दंतेवाड़ा तक की थी तैयारी

सूत्रों के अनुसार, आरोपी युवक और महिला हमले की नीयत से दुर्ग से दंतेवाड़ा पहुंचे थे। बाजार क्षेत्र में मौका पाकर उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।

पुराने विवाद की आशंका

स्थानीय स्तर पर चर्चा है कि एसडीओपी वर्मा इससे पहले दुर्ग जिले में पदस्थ थे और वहां आरोपी महिला से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। आशंका जताई जा रही है कि इसी नाराजगी के चलते यह हमला किया गया हो। हालांकि, पुलिस ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है और सभी पहलुओं पर जांच जारी है।

पृष्ठभूमि में दर्ज है गंभीर मामला

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2024 में दुर्ग जिले के मोहन नगर थाने में एसडीओपी तोमेश वर्मा के खिलाफ एक महिला द्वारा दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया था। पीड़िता ने आरोप लगाया था कि रिश्ते में देवर लगने वाले अधिकारी ने घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म व मारपीट की। पुलिस ने उस समय शिकायत के आधार पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की थी। 

जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल, एसडीओपी वर्मा का अस्पताल में उपचार जारी है। वहीं पुलिस आरोपी युवक व महिला से पूछताछ कर हमले के कारणों, पृष्ठभूमि और साजिश के पहलुओं की गहन जांच कर रही है।

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com