![]() |
| पुलिस की गिरफ़्त में हमलावर |
घटना दंतेवाड़ा शहर के व्यस्त बाजार क्षेत्र में टीवीएस शोरूम के पास की है। बताया जा रहा है कि एसडीओपी वर्मा न्यायालयीन प्रकरण के संबंध में 19 दिसंबर को जिला न्यायालय दंतेवाड़ा आए हुए थे। इसी दौरान जैसे ही वह अपने वाहन से नीचे उतरे, तभी घात लगाए युवक ने अचानक चाकू से उन पर हमला कर दिया।
हमले के तुरंत बाद पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी युवक को मौके पर ही पकड़ लिया। आरोपी की पहचान रविशंकर साहू, निवासी दुर्ग, के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के साथ इस वारदात में शामिल एक महिला को भी गिरफ्तार किया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
दुर्ग से दंतेवाड़ा तक की थी तैयारी
सूत्रों के अनुसार, आरोपी युवक और महिला हमले की नीयत से दुर्ग से दंतेवाड़ा पहुंचे थे। बाजार क्षेत्र में मौका पाकर उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।
स्थानीय स्तर पर चर्चा है कि एसडीओपी वर्मा इससे पहले दुर्ग जिले में पदस्थ थे और वहां आरोपी महिला से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। आशंका जताई जा रही है कि इसी नाराजगी के चलते यह हमला किया गया हो। हालांकि, पुलिस ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है और सभी पहलुओं पर जांच जारी है।
पृष्ठभूमि में दर्ज है गंभीर मामला
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2024 में दुर्ग जिले के मोहन नगर थाने में एसडीओपी तोमेश वर्मा के खिलाफ एक महिला द्वारा दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया था। पीड़िता ने आरोप लगाया था कि रिश्ते में देवर लगने वाले अधिकारी ने घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म व मारपीट की। पुलिस ने उस समय शिकायत के आधार पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की थी।
फिलहाल, एसडीओपी वर्मा का अस्पताल में उपचार जारी है। वहीं पुलिस आरोपी युवक व महिला से पूछताछ कर हमले के कारणों, पृष्ठभूमि और साजिश के पहलुओं की गहन जांच कर रही है।
भयभीत छत्तीसगढ़!
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 20, 2025
अब तो प्रदेश के ये हालात हो चुके हैं कि खुद पुलिस ही असुरक्षित है.
दंतेवाड़ा में उप पुलिस अधीक्षक(DSP) तोमेश वर्मा जी पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला हुआ है, मीडिया से आ रही जानकारियों के अनुसार हमलावरों ने 80 किलोमीटर तक तोमेश जी का पीछा कर हमला किया, जो बताता है कि… pic.twitter.com/nCjLmto6qn


