Slider

बंदूक की नोक पर लूट की कोशिश, दुकानदार की हिम्मत से टली वारदात


बिलासपुर । 
TODAY छत्तीसगढ़  / सरकंडा थाना क्षेत्र के बंधवापारा इलाके में शुक्रवार सुबह लूट की नाकाम कोशिश से क्षेत्र में दहशत फैल गई। सुबह करीब सात बजे बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने एक दुकानदार का रास्ता रोककर बंदूक की नोक पर लूट का प्रयास किया। हालांकि दुकानदार की हिम्मत और सूझबूझ से बड़ी वारदात टल गई। 

पीड़ित दुकानदार लखन लाल देवांगन ने साहस दिखाते हुए बदमाशों का विरोध किया, जिससे आरोपी लूट में सफल नहीं हो सके और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई।

सूचना मिलते ही सरकंडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से अज्ञात आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। इस घटना के बाद से क्षेत्र के व्यापारियों में भय का माहौल है। 

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com