Slider

अनियंत्रित बलेनो कार पेड़ से टकराई, चालक की मौके पर मौत


बिलासपुर । 
TODAY छत्तीसगढ़  / शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक जिंदगी और मौत से जूझता रहा जिसकी उपचार के दौरान सिम्स में मौत हो गई। हादसे में तीसरे युवक को सामान्य चोटें आई हैं। घटना आज सुबह करीब 3:30 बजे कुदुदंड शिव चौक से मुंगेली नाका चौक की ओर जाते समय सर्किट हाउस के सामने की बताई जा रही है। 

इस घटनाक्रम के बारे में विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से हासिल जानकारी के मुताबिक़ बलेनो कार क्रमांक CG 10 AT 8880 में सवार तीन युवक कुदुदंड शिव चौक से मुंगेली नाका की तरफ आ रहे थे, जब सर्किट हाउस के सामने वे पहुंचे तभी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के अधिकाँश हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए। 

कार में फंसे रहे युवक

सड़क हादसे में चालक सीट पर बैठा युवक स्टेयरिंग में बुरी तरह फंस गया, जबकि बगल की सीट पर बैठे युवक का पैर ड्राइविंग सीट में फंस गया। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। गैस कटर मंगाकर करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। दूसरे घायल युवक को करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गैस कटर की मदद से बाहर निकाला जा सका। घायल को तत्काल शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

मृतक की पहचान

मृतक की पहचान नेहल कौशिक (28 वर्ष) पिता मनीराम कौशिक, निवासी कुदुदंड, बिलासपुर के रूप में हुई है। बताया गया कि नेहल ने अपने दोस्त की कार ली थी और तीनों किसी काम से निकले थे, इसी दौरान यह हादसा हो गया।

108 एंबुलेंस पर लापरवाही का आरोप

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस सेवा पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के तुरंत बाद एंबुलेंस को कॉल किया गया, लेकिन करीब डेढ़ घंटे बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची। लोगों का कहना है कि यदि समय पर एंबुलेंस पहुंच जाती, तो घायल की हालत बेहतर हो सकती थी। इस देरी ने शहर की आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल सिविल लाइन थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस दुर्घटना के कारणों, वाहन की गति और अन्य पहलुओं की जांच कर रही है।

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com