बिलासपुर। TODAY छत्तीसगढ़ / थाना सरकंडा क्षेत्र में देर रात शराब के नशे में पार्टी कर हंगामा मचा रहे युवकों पर बिलासपुर पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने मौके से पांच युवकों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए शराब पीकर वाहन चलाने पर तीन वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 21 दिसंबर की रात सूचना मिली थी कि पत्रकार कॉलोनी, सरकंडा में कुछ युवक-युवतियां पार्टी कर तेज आवाज में हल्ला-गुल्ला कर रहे हैं, जिससे क्षेत्र में अशांति का माहौल बन रहा है। सूचना से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया, जिनके निर्देश पर तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए गए। पुलिस ने एक मकान में पांच युवक और दो युवतियों को शराब पार्टी करते हुए पाया।
पूछताछ में युवकों ने अपने नाम आदित्य वस्त्रकार, लक्की देवांगन, आशीष साहू, वंश देवांगन और विपुल दुबे बताए। ब्रीथ एनालाइजर से जांच करने पर सभी के शराब सेवन की पुष्टि हुई। मौके पर मिले तीन वाहनों क्रमांक CG 10 CA 5111, CG 10 BW 6685 और CG 10 BH 8007 पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्रवाई की गई।
पुलिस ने पांचों युवकों के विरुद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए युवक-युवतियों को समझाइश दी और उनके परिजनों के सुपुर्द किया। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में शांति भंग करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

