Slider

Civil Lines police: मोबाइल फोन से क्रिकेट सट्टा खिलाते पोपटानी गिरफ्तार


बिलासपुर।
 TODAY छत्तीसगढ़  / मोबाइल फोन के जरिए क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले आरोपी को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन, कार और नगद राशि जब्त कर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।

पुलिस के अनुसार 21 दिसंबर को सूचना मिली थी कि हेमूनगर सिंधी कॉलोनी निवासी मनोज पोपटानी महाराणा प्रताप चौक के आसपास अपनी बलेनो कार क्रमांक CG 10 AP 8886 में घूम-घूमकर मोबाइल फोन के माध्यम से क्रिकेट सट्टा खिला रहा है। सूचना पर सिविल लाइन पुलिस ने घेराबंदी की।

पुलिस को देखकर आरोपी कार लेकर आगे बढ़ने लगा, जिसे पीछा कर महाराणा प्रताप चौक के पास रोका गया। आरोपी के मोबाइल फोन की जांच करने पर उसमें क्रिकेट सट्टा खिलाने से संबंधित गतिविधि पाई गई। पुलिस ने आरोपी के पास से एक सैमसंग अल्ट्रा 23 मोबाइल फोन, बलेनो कार और 6700 रुपये नकद जब्त किए हैं। जब्त मशरूका की कुल कीमत करीब 3 लाख 61 हजार 700 रुपये आंकी गई है। आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 7(1) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सट्टा और जुआ गतिविधियों पर सख्ती लगातार जारी रहेगी। 

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com