Slider

आपराधिक प्रवृत्ति के चार बदमाशों पर कोनी पुलिस का शिकंजा, प्रतिबंधात्मक कार्रवाई


बिलासपुर।
  TODAY छत्तीसगढ़  / शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोनी पुलिस अपने क्षेत्राधिकार में लगातार आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अपराधों पर अंकुश लगाने के क्रम में कोनी पुलिस ने चार आपराधिक प्रवृत्ति के बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, क्षेत्र में शांति भंग होने की आशंका और अपराध घटित होने की संभावना को देखते हुए प्राप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चार गुंडा बदमाशों लक्की भारत (27 वर्ष) निवासी आवासपारा सेंदरी, भोलू यादव उर्फ राकेश यादव (26 वर्ष) निवासी गोदामपारा, भीमशंकर वर्मा (20 वर्ष) निवासी घुटकु तथा सुनील यादव (20 वर्ष) निवासी यादवपारा, थाना कोनी, जिला बिलासपुर शामिल हैं के विरुद्ध धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की गई है। यह कदम आमजन की सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है।

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com