Slider

CHHATTISGARH: 3,200 करोड़ के शराब घोटाले में सौम्या पर ईडी का शिकंजा, 3 दिन की रिमांड मिली


रायपुर। 
 TODAY छत्तीसगढ़  /  छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले की जांच ने एक बार फिर सियासी और प्रशासनिक हलकों में हलचल बढ़ा दी है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार की रात को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की करीबी और तत्कालीन उप सचिव रहीं सौम्या चौरसिया को करीब 3,200 करोड़ रुपये के कथित शराब घोटाले से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी के साथ ही जांच का दायरा और गहराता नजर आ रहा है। आज (बुधवार) उन्हें सुबह करीब 11 बजे रायपुर की विशेष अदालत में पेश किया गया। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विशेष अदालत से रिमांड मांगी जिस पर विचार करते हुए न्यायालय ने तीन दिन की रिमांड मंजूर की है। 

करीब सात घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तारी

ईडी ने सौम्या चौरसिया को रायपुर स्थित कार्यालय में करीब सात घंटे तक पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया। जांच एजेंसी के अनुसार, कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान राज्य की आबकारी नीति और शराब खरीदी व्यवस्था में कथित तौर पर बड़े पैमाने पर अनियमितताएं की गईं, जिनमें चौरसिया की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। बताया जा रहा है कि सौम्या चौरसिया पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यकाल में उनकी बेहद करीबी मानी जाती थीं। ईडी का दावा है कि उन्होंने कथित रूप से शराब कारोबार से जुड़े अवैध लेनदेन को सुचारु करने में अहम भूमिका निभाई।

कोयला लेवी मामले से भी जुड़ा है नाम

गौरतलब है कि सौम्या चौरसिया हाल ही में कोयला लेवी घोटाले के एक अन्य मामले में जमानत पर रिहा हुई थीं, जिसमें वह पहले न्यायिक हिरासत में रह चुकी हैं। इससे साफ है कि छत्तीसगढ़ में सामने आ रहे विभिन्न घोटालों की कड़ियां एक-दूसरे से जुड़ती जा रही हैं।

ईडी का दावा: सुनियोजित और संगठित घोटाला

ईडी के अनुसार, इस कथित शराब घोटाले में अवैध कमीशन, नकद लेनदेन और सरकारी तंत्र के दुरुपयोग के जरिए चुनिंदा ठेकेदारों और सप्लायरों को फायदा पहुंचाया गया। एजेंसी का अनुमान है कि इस पूरे नेटवर्क के जरिए करीब 3,200 करोड़ रुपये की अवैध कमाई की गई। जांच एजेंसी का मानना है कि यह घोटाला किसी एक घटना तक सीमित नहीं था, बल्कि लंबे समय तक योजनाबद्ध तरीके से प्रशासनिक प्रक्रियाओं के भीतर रहकर अंजाम दिया गया।

आज विशेष अदालत में पेशी

ईडी ने बताया कि सौम्या चौरसिया को बुधवार सुबह करीब 11 बजे रायपुर की विशेष अदालत में पेश किया जहां एजेंसी आगे की पूछताछ के लिए अदालत से रिमांड की अनुमति मांगी, विशेष अदालत से ईडी ने सौम्या को तीन दिन की रिमांड पर लिया है।

सियासी घमासान तेज

इस कार्रवाई के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। जहां विपक्ष इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बता रहा है, वहीं ईडी का कहना है कि जांच पूरी तरह साक्ष्यों और वित्तीय लेनदेन के आधार पर की जा रही है। आने वाले दिनों में इस मामले में और खुलासों की संभावना जताई जा रही है।

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com