कवर्धा। TODAY छत्तीसगढ़ / छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के समरू गांव में एक सिरफिरे युवक ने टंगिया से तीन ग्रामीणों पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना उस वक्त हुई, जब तीनों ग्रामीण किसी काम से कवर्धा की ओर जा रहे थे। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक रास्ते में हाथ में टंगिया लेकर खड़ा था। जैसे ही तीनों ग्रामीण वहां से गुजरे, उसने उन्हें रोककर अचानक ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में एक युवक की गर्दन गंभीर रूप से कट गई, जिससे वह मौके पर ही लहूलुहान हो गया। वहीं दूसरे युवक की पीठ पर गहरी चोट आई है, जबकि तीसरे ग्रामीण के पैर पर टंगिया से वार किया गया।
घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल कवर्धा पहुंचाया, जहां तीनों का उपचार जारी है। चिकित्सकों के अनुसार घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही झलमला पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। फिलहाल हमले के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
