Slider

Chhattisgarh: घाघरा पुलिस कैंप में जवान ने साथी को मारी गोली, मौत


राजनांदगांव। 
TODAY छत्तीसगढ़  / खैरागढ़ जिले के घाघरा पुलिस कैंप में रविवार देर रात छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स (सीएएफ) के एक आरक्षक ने अपने ही साथी जवान को गोली मार दी। घटना में जवान की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक और आरोपी दोनों उत्तर प्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, गातापार थाना क्षेत्र अंतर्गत घाघरा पुलिस कैंप में पदस्थ सीएएफ के जवान सोनबीर जाट को उसी कैंप में तैनात आरक्षक अरविंद गौतम ने इंसास राइफल से गोली मार दी। गोली लगते ही सोनबीर जाट की मौके पर मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि दोनों जवान कवर्धा स्थित 17वीं बटालियन की कंपनी में पदस्थ थे और आपस में अच्छे संबंध भी थे। कुछ दिन पहले छुट्टी में साथ घर जाने की बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। इसी दौरान हुए झगड़े में मृतक ने आरोपी को थप्पड़ मार दिया था, जिससे वह नाराज चल रहा था। इसी रंजिश के चलते आरोपी ने देर रात मौका पाकर वारदात को अंजाम दे दिया।

घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। खैरागढ़ एएसपी नितेश गौतम ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। वहीं राजनांदगांव रेंज आईजी अभिषेक शांडिल्य ने घटना की विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। इस घटना ने एक बार फिर सुरक्षा कैंपों में जवानों के बीच बढ़ते तनाव और अनुशासन से जुड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com