Slider

नशे के सौदागरों पर पुलिस की सख्ती, 30 लीटर महुआ शराब के साथ दो गिरफ्तार


बिलासपुर।
 TODAY छत्तीसगढ़  /  थाना रतनपुर पुलिस ने शराब के अवैध कारोबार पर कार्रवाई करते हुए दो शराब कोचियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 30 लीटर कच्ची महुआ शराब, जिसकी कीमत करीब छह हजार रुपये बताई जा रही है, तथा शराब परिवहन में प्रयुक्त होंडा एक्टीवा स्कूटी को जब्त किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर जिले में नशे के कारोबारियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 18 दिसंबर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम रानीगांव में दो शराब कोची स्कूटी में भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब लेकर बिक्री के लिए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही रतनपुर थाना पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर घेराबंदी की। 

पुलिस टीम ने स्कूटी होंडा एक्टीवा से शराब ले जा रहे आरोपियों खिलेश्वर कंवर (19 वर्ष) निवासी सिल्ली थाना पाली जिला कोरबा एवं सुनीता मरावी (35 वर्ष) निवासी रानीगांव थाना रतनपुर जिला बिलासपुर को पकड़ा। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 30 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई। इसके बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पांडेय के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक सैय्यद अकबर अली, आरक्षक आकाश डोंगरे, धनराज कुंभकार, देवानंद चंद्राकर, मनीष जायसवाल तथा महिला आरक्षक अनिषा कश्यप की विशेष भूमिका रही। पुलिस का कहना है कि अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com