Slider

सड़क हादसा: अमरकंटक जा रहे पांच दोस्तों की कार पेड़ से टकराई, दो की मौत


बिलासपुर |
  TODAY छत्तीसगढ़  / अमरकंटक की ओर जा रहे पांच दोस्तों की एक तेज़ रफ्तार कार के पेड़ से टकरा जाने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और एक युवक का शव वाहन में फंस गया। पुलिस के मुताबिक, कार (क्रमांक CG 04 QJ 2152) रायपुर से आमागोहन होते हुए मरहीमाता रोड के रास्ते अमरकंटक जा रही थी। सुबह करीब 9:30 बजे जब वाहन ग्राम भस्को के पास पहुंचा, तभी वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई।

दो की मौत, तीन की हालत गंभीर

हादसे में पीछे की सीट पर बैठे रामकुमार धीवर (45), निवासी कचना, रायपुर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं राजकुमार साहू ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। कार चालक नीलेश्वर धीवर (38), निवासी दलदल सिवनी, रायपुर, सुखसागर मानिकपुरी (39) निवासी मजेठा, आरंग और अमित चंद्रवंशी (39) निवासी दलदल सिवनी, मोवा रायपुर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। तीनों को इलाज के लिए सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही बेलगहना चौकी प्रभारी हेमंत सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी और चालक के दोनों पैर टूटकर वाहन में फंस गए थे। पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया और एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज़ रफ्तार और सड़क की स्थिति को माना जा रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की आगे की जांच जारी है। 

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com