बिलासपुर। TODAY छत्तीसगढ़ / सतनामी समाज पर कथित विवादित बयान देने वाले कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज को पुलिस ने शनिवार को कथास्थल से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। उनकी पेशी के दौरान न्यायालय परिसर में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी और हंगामे की स्थिति बन गई। उपस्थित अधिवक्ताओं ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने कोर्ट परिसर में गाली-गलौज की, जिन्हें बाद में खदेड़कर बाहर किया गया।
सतनामी समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी, कथावाचक आशुतोष चैतन्य न्यायिक रिमांड पर जेल भेजे गये
बिलासपुर। TODAY छत्तीसगढ़ / सतनामी समाज पर कथित विवादित बयान देने वाले कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज को पुलिस ने शनिवार को कथास्थल से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। उनकी पेशी के दौरान न्यायालय परिसर में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी और हंगामे की स्थिति बन गई। उपस्थित अधिवक्ताओं ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने कोर्ट परिसर में गाली-गलौज की, जिन्हें बाद में खदेड़कर बाहर किया गया।
शैक्षणिक संस्थानों की प्रतिस्पर्धा, कोचिंग शिक्षक की सरेराह पिटाई से मचा हंगामा
बिलासपुर। TODAY छत्तीसगढ़ / शहर के तारबहार थाना क्षेत्र में कोचिंग संस्थानों की बढ़ती प्रतिस्पर्धा अब टकराव में बदलती दिख रही है। आचार्या कोचिंग क्लासेज के दो शिक्षकों पर एक होम ट्यूटर की सरेराह पिटाई का आरोप लगा है। पुलिस के अनुसार, यह घटना रविवार को सीएमडी चौक के पास हुई। बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक कुछ बच्चों से बातचीत कर रहा था, तभी कोचिंग संस्थान में पढ़ाने वाले दो शिक्षक — आदिल और सर्वेस — वहां पहुंचे और उसे पकड़कर मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों का कहना था कि युवक उनके कोचिंग के छात्रों को अपने ट्यूशन के लिए प्रेरित कर रहा था। विवाद बढ़ने पर दोनों ने युवक को धमकाते हुए इलाके से दूर रहने की चेतावनी दी।
स्थानीय लोगों में नाराज़गी
घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया, लेकिन कोचिंग शिक्षकों के इस व्यवहार को लेकर स्थानीय लोगों में नाराज़गी है। एक निवासी ने कहा, “शिक्षा देने वाले लोग अगर हिंसा का सहारा लेने लगें तो यह समाज के लिए बहुत गलत संदेश है।”
पुलिस की कार्रवाई जारी
तारबहार थाना पुलिस ने मामले की पुष्टि की है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित युवक का बयान दर्ज किया जा चुका है और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
शिक्षा जगत की छवि पर सवाल
यह घटना शहर में बढ़ रही कोचिंग प्रतिस्पर्धा और उसकी नैतिक सीमाओं पर भी सवाल खड़े करती है। विशेषज्ञों का कहना है कि शिक्षा संस्थानों में व्यावसायिकता की होड़ के बीच शिक्षक-छात्र संबंध और शैक्षणिक मूल्यों पर असर पड़ रहा है।
दिन दहाड़े दो मासूम घर से अगवा, आरोपियों की तलाश जारी
कर्नाटक / TODAY छत्तीसगढ़ / बेलगावी जिले से एक सनसनी खेज ख़बर सामने आई है जिसमें दो व्यक्ति दिन दहाड़े घर के भीतर घुसकर दो मासूम बच्चों को लेकर भाग निकले हैं। बेलगामी में 3 और 4 साल की उम्र के इन दो बच्चों का अपहरण CCTV में कैद हो गया। बेलगावी पुलिस ने दो अपहरणकर्ताओं की सरगर्मी से तलाश शुरू की है, अपहरणकर्ता एक कार में आए, हथियारों के साथ घर में घुसे, दो बच्चों का अपहरण किया और कार में भाग गए। बच्चों के माता-पिता ने अथानी पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है और मामला दर्ज कर लिया गया है।
कर्नाटक: बेलगावी जिले में 3 और 4 साल की उम्र के दो बच्चों का अपहरण CCTV में कैद हो गया। बेलगावी पुलिस ने दो अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू की है। pic.twitter.com/vvU79MMjsL
— satyaprakash pandey (@satya4prakash) October 25, 2024
(वीडियो: CCTV दृश्य, पुलिस द्वारा पुष्टि की गई है )
24 साल का लड़का 61 साल की अधेड़ से कर रहा प्यार, दोनों की उम्र में 37 साल का फासला

TODAY छत्तीसगढ़ / कहते हैं प्यार की कोई उम्र नहीं होती है. ये एक ऐसी चीज़ है जो न उम्र देखती है और ना ही मज़हब. ये एक ऐसी चीज़ है, जो किसी से कभी भी हो जाती है. ये तो कभी भी किसी को किसी से भी हो जाता है . इस बात को साबित करते हैं अमेरिका 24 वर्षीय कुरान मैककैन और 61 साल की चेरिल मैकग्रेगोर. दोनों के बीच 37 साल उम्र का फासला है, मगर प्यार बरकरार है. dailymail की एक रिपोर्ट के अनुसार, 15 साल की उम्र में चेरिल की मुलाक़ात कुरान से हुई थी, तब से चेरिल को कुरान से प्यार हो गया, जो अभी तक जारी है. दोनों इंटरनेट की दुनिया के सबसे रोमांटिक कपल हैं. दोनों अपने प्यार को टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर शेयर करते हैं.
TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें
चेरिल के 17 पोते-पोतियां हैं. इसके बावजूद भी वो कुरान से प्यार करती हैं. उनके प्यार के कई दुश्मन भी हैं. सोशल मीडिया पर बहुत सारे निगेटिव कमेंट्स भी करते हैं, मगर दोनों को कोई फर्क नहीं पड़ता है. dailymail के मुताबिक चेरिल ने अपने प्यार का इज़हार कुरान से सबसे पहले किया था, जिसे कुरान से स्वीकार भी कर लिया. दोनों को एक दूसरे से बेहद प्यार भी है. सोशल मीडिया पर कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर भी करते हैं.
लोगों की परवाह नहीं
दोनों ने साथ मिलकर एक एडल्ट साइट भी बनाई है, इस साइट के ज़रिए दोनों पैसे कमाते हैं.अपने रिश्ते के बारे में चेरिल बताती हैं कि दोनों को एक दूसरे से बेहद प्यार है. दोनों अपनी ज़िंदगी में बेहद ख़ुश हैं, अब जल्द ही दोनों शादी करने वाले हैं।
दोस्त की मां से प्यार कर बैठा 16 साल का लड़का, महिला के 7 बच्चे

TODAY छत्तीसगढ़ / "इश्क़ पर ज़ोर नहीं है ये वो आतिश 'ग़ालिब' कि लगाए न लगे और बुझाए न बने", मिर्ज़ा ग़ालिब की शायरी बहुत ही प्रसिद्ध है. प्यार करने वाले लोग अक्सर इस शायरी का ज़िक्र करते हैं. वैसे देखा जाए तो इश्क़ अंधा होता है. ये न उम्र देखता है और ना ही कोई बंधन. बस हो जाता है. इंग्लैंड के वेस्ट ससेक्स में प्यार का एक अजीब मामला सामने आया है. विलियम स्मिथ नाम के लड़के को उसके दोस्त की मां से प्यार हो गया है. जिस दोस्त के साथ वीडियो गेम खेलता था, उसका अब पिता बन गया है. जब लोगों को इस खबर के बारे में पता चली तो लोग हैरान हो गए.
TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें
सबसे दिलचस्प बात ये है कि विलियम स्मिथ को जिस महिला से प्यार हुआ है वो विलियम से उम्र में 29 साल बड़ी है. जब दोनों की मुलाक़ात हुई थी तब विलियम की उम्र महज 16 साल ही थी और विलियम की प्रेमिका की उम्र 31 साल थी. उससे भी हैरानी वाली बात ये है कि विलियम की प्रेमिका के 7 बच्चे भी हैं. विलियम की प्रेमिका का नाम मर्लिन बटिगिग है.
कैसे अपने दोस्त का पिता बना विलियम स्मिथ ?
Marilyn Buttigieg वेस्ट ससेक्स की रहने वाली है. विलियम से उनकी मुलाक़ात 31 साल की उम्र में हुई थी. विलियम स्मिथ उस वक्त 16 साल था, जब उसे आंटी से मोहब्बत हो गई. मामला ये था कि मर्लिन की तबीयत खराब रहती थी ऐसे में विलियम अक्सर मर्लिन के घर आता जाता रहता था और मर्लिन की देखभाल करता था. इसी बीच दोनों के बीच प्यार हुआ. दोनों ने एक दूसरे को अपनी भावना व्यक्त की फिर एक दूसरे के हो गए.
ब्रिटिश समाचार वेबसाइट manchestereveningnews पर छपी खबर के अनुसार, दोनों के बीच 12 साल से प्यार है. विलियम और मर्लिन दोनों 12 साल बीतने के बाद भी साथ हैं. वर्तमान में विलियम स्मिथ फिल्म प्रोड्यूसर बन चुके हैं. उनका कहना है कि वो मर्लिन से बहुत प्यार करते हैं, मर्लिन ही उनकी ड्रीम वुमन हैं.
दोनों अब शादी कर चुके हैं
विलियम की कमिटमेंट को देखते हुए मर्लिन ने शादी का प्रस्ताव रखा. दोनों ने अब शादी कर ली है. इस शादी से समाज के लोग खुश नहीं थे, मगर प्यार करने वाले इस जोड़ी ने समाज की परवाह नहीं की. [एनडीटीवी]
Sapna Choudhary का एक और देसी अंदाज, वायरल हुआ Video
TODAY छत्तीसगढ़ / नई दिल्ली / देसी क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अब स्टेज शो के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी अपने डांस वीडियो के जरिए धमाल मचाती हैं. सपना इन दिनों नियमित अंतराल पर डांस वीडियो शेयर कर रही हैं. उनके वीडियो पर फैन्स भी जमकर प्यार लुटाते हैं. सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने फिर से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो देसी अंदाज में गांव के लोकशन में डांस कर रही हैं. सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance Video) का यह डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वो पीले सूट में हरियाणवी सॉन्ग पर धमाकेदार डांस कर रही हैं. उनका यह वीडियो किसी गाने की शूटिंग के दौरान की ही दिखाई पड़ता है. उन्होंने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और कैप्शन में उस गाने का नाम लिखा है, जिसपर वो डांस कर रही हैं. सपना के इस वीडियो पर फैन्स खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं.
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनके कई म्यूजिक वीडियो रिलीज हुए हैं और कई कतार में हैं. सपना चौधरी ने हरियाणा की ऑर्केस्ट्रा पार्टी के साथ करियर की शुरुआत की थी. धीरे-धीरे वो हरियाणा और आस पास के राज्यों में रागिनी के कार्यक्रमों हिस्सा लेने लगीं और उनकी लोकप्रियता बढती चली गई. सपना चौधरी बाद में 'बिग बॉस 11' का भी हिस्सा बनीं और उनकी लोकप्रियता को चार चांद लग गए.
चिंकी-मिंकी ने की स्विमिंग, ग्लैमरस दिखने की कोशिश में हुआ ये हाल...देखें Video
वीडियो में यह देखने के लिए मिल रहा है कि चिंकी-मिंकी स्विमिंग पूल से बाहर आ रही हैं. साथ ही दोनों अपना हॉट अंदाज दिखाने की भी कोशिश कर रही हैं. बैकग्राउंड में लेजी लम्हे गाना बज रहा है. इसी दौरान इनमें से एक बहन पानी में गिर पड़ती हैं और दूसरी बहन उसे संभालने की कोशिश करती हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि उम्मीद बनाम असलियत. जब आप हॉट दिखने की कोशिश कर रहे हों. साथ ही उन्होंने कई इमोजी का भी इस्तेमाल किया है. वीडियो को अब तक 1 लाख 17 हजार लाइक्स भी मिल चुके हैं. फैंस भी इस वीडियो पर इमोजी के जरिये खूब प्यार बरसा रहे हैं.
अभी बीते दिनों ही चिंकी-मिंकी ने मनिंदर बुट्टर के गाने 'यार मेरा बेवफाईयां करदा है' पर भी जबरदस्त डांस करता हुआ अपना वीडियो शेयर किया था, जिसकी फैंस ने खूब तारीफ की थी और लिखा था कि जुड़वा बहनों ने तो आग लगा दी है. सोशल मीडिया में दोनों बहने लोगों की फेवरेट बन गई हैं. - एनडीटीवी
Indian Weddings - शादी में वरमाला नहीं, एक दूसरे को पहनाया मास्क ! देखें Video

TODAY छत्तीसगढ़ / सोशल मीडिया पर शादी के मजेदार वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. लोग इन वीडियोज को काफी पसंद भी करते हैं. ऐसे में जहां एक तरफ कोरोना से पूरा देश जूझ रहा है, उसकी वजह से हमारे देश में होने वाली शादियों पर भी काफी असर पड़ा है. कोरोना की वजह से अब शादियों में ज्यादा मेहमान नहीं बुलाए जा सकते हैं, जिसकी वजह से अब शादी में भीड़भाड़ और शोरगुल भी कम ही देखने को मिलता है. इसी बीच सोशल मीडिया पर शादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको हंसी भी आएगी और इससे आपको एक सीख भी मिलेगी.
TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें
वायरल हो रहे शादी के इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने मजेदार कैप्शन में लिखा है, “जयमाला की जगह मास्क माला.” इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन खड़े हैं. और वो दोनों एक-दूसरे को वरमाला पहनाने की जगह मास्क पहना रहे हैं. वैसे तो ये वीडियो देखने में काफी फनी लग रहा है, लेकिन कहीं न कहीं इस वीडियो से लोगों के अंदर कोरोना के प्रति जागरुकता का संदेश भी दिया जा रहा है.
#जय_माला की जगह #Mask_माला
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) June 15, 2021
👏👏👏👏👏 pic.twitter.com/T2HAxppZBw
ये वीडियो लोगों को पसंद आ रहा है. क्योंकि ये वीडियो फनी जरूर है लेकिन लोगों को अपनी सुरक्षा का ध्यान रखने की सीख भी दे रहा है. इस वीडियो को शेयर किए हुए अभी कुछ ही घंटे हुए हैं. जिसपर लोग अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यजर ने लिखा है- “सुरक्षा प्राथमिकता होनी चाहिए.”
बजरंगी भाईजान की मुन्नी ने ‘सेल्फिश दिल’ टूटने पर किया धमाकेदार डांस, Video वायरल
TODAY छत्तीसगढ़ / नई दिल्ली / फिल्म ‘बजरंगी भाईजान' की ‘मुन्नी' यानी कि हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) को लोग बहुत प्यार करते हैं. हर्षाली सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और आये दिन अपने वीडियो फैन्स संग साझा करती हैं. उनके द्वारा शेयर किया गया कोई भी वीडियो झट से वायरल हो जाता है. खासकर उनके डांस वीडियोज को लोग काफी पसंद करते हैं. इसी क्रम में हर्षाली (Harshaali Malhotra Dance) का एक वीडियो वायरल वायरल होने लगा है, जिसमें वे नीला सूट पहन ‘सेल्फिश दिल टूट गया' गाने पर जबरदस्त अंदाज में डांस करती हुई नजर आ रही हैं.
TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें
हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra Dance Video) के इस डांस वीडियो को अब तक 45 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. उनके फैंस इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्हें बहुत ही क्यूट बता रहे हैं और उनके डांस की भी तारीफ कर रहे हैं. नीले सूट में डांस करते हुए हर्षाली बहुत प्यारी लग रही हैं. सोशल मीडिया यूजर भी हर्षाली की वीडियो पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने हर्षाली की वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, “मुन्नी तो डांस भी कर लेती है”. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा है, “बेस्ट डांस परफॉरमेंस”. इस तरह से हर्षाली (Harshaali Malhotra Video) के डांस को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
बजरंगी भाईजान में अपनी जबरदस्त परफॉरमेंस से करोड़ों का दिल जीतने वालीं हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) अब पहले से काफी बड़ी हो चुकी हैं. वे अक्सर अपने डांस वीडियो शेयर करते हुए देखी जाती हैं. हाल ही में हर्षाली का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें वे अपना 13वां जन्मदिन मनाते हुए देखी गई थीं.
चहल ने कहा 'गुगली डालना' मेरी बीवी ने सिखाया है, राशिद बोले 'मैं तो शादी के बगैर ही ... '
'अनुपमा' की काव्या से जब फैन ने पूछा- क्या आपकी शादी हो जाएगी...

Dhanashree ने ‘बुर्ज खलीफा’ गाने पर किया धमाकेदार डांस, वायरल हुआ VIDEO
TODAY छत्तीसगढ़ / धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वे ‘बुर्ज खलीफा’ गाने पर डांस करती हुई देखी जा सकती हैं. धनाश्री के सोशल साइट्स पर अच्छे-खासे फॉलोवर्स हैं। उन्हें इंस्टाग्राम पर 3.9 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।
धनश्री वर्मा का जन्म 27 सितंबर 1996 को मुंबई में हुआ था उनका पूरा बचपन मुंबई में ही बीता है यहीं पर रहते हुए उन्होंने मुंबई के एक प्राइवेट स्कूल से अपने स्कूल की एजुकेशन पूरी की है. ... इसके साथ साथ Dhanashree Verma सोशल मीडिया Influencer भी है और बहुत से फोटो शूट भी करवाती रहती है.
Funny Note Viral : IPS दीपांशु काबरा का ये ट्वीट बटोर रहा सुर्खियाँ
इस भटकती आत्मा की #Khaakhi से जल्द मुलाक़ात होगी. 😂😜 pic.twitter.com/fU4hcsOpeB
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) May 29, 2021
19 की उम्र में 20 मिलियन फॉलोवर्स, 'अवनीत' के दीवानों ने मनाया जश्न
TODAY छत्तीसगढ़ / मुंबई. 'अलादीन' फेम अभिनेत्री अवनीत कौर हैप्पी स्पेस में दिखाई दे रही हैं. हैप्पी हो भी क्यों ना हों, आखिर इंस्टाग्राम पर उनके 20 मिलियन फॉलोअर्स जो हो गए हैं. अब अवनीत कौर ने 20 मिलियन फॉलोअर्स होने पर अपनी इस खुशी को सेलिब्रेट किया है. सोशल मीडिया ख़ासकर इंस्टाग्राम पर उन्होंने सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें भी शेयर की है.
सेलिब्रेशन कर केक कटते हुए अवनीत कौर ने कैंडिड पोज दिया है. इस खास मौके पर उन्होंने डांस भी किया. अवनीत कौर सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. उनके इंस्टा रील्स खूब वायरल होते हैं. बता दें कि 19 साल की एक्ट्रेस अवनीत कौर ने टीवी की पॉपुलर बहूओं जैसे हिना खान (12.6m), रुबीना दिलैक (4.8m), रश्मि देसाई (4.4m), देवोलीना भट्टाचार्य (2.2m), दिव्यांका त्रिपाठी (14.5m), श्वेता तिवारी (2.2m) को इंस्टाग्राम फॉलोइंग में काफी पीछे छोड़ दिया है.
अवनीत कौर के करियर की बात करें तो उन्होंने डांस शो डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर से शुरुआत की थी. वो सेमी फिनाले से पहले आउट हो गई थी. इसके बाद उन्होंने डांस के सुपरस्टार्स में हिस्सा लिया.अवनीत कौर ने 2012 में Life ok के चैनल मेरी मां से एक्टिंग डेब्यू किया था. इसमें उन्होंने झिलमिल का रोल निभाया. इसके बाद वो टेढ़े हैं पर तेरे मेरे हैं में दिखीं. उन्होंने कलर्स के डांस रियलिटी शो झलक दिखलाजा में भी हिस्सा लिया.
अवनीत कौर ने सावित्री, एक मुट्ठी आसमान, हमारी सिस्टर दीदी, अलादीन नाम तो सुना होगा, किचन चैम्पियन जैसे कई बेहतरीन शोज में काम किया. शो अलादीन से उन्हें जबरदस्त नेम-फेम मिला. 2014 में उन्होंने रानी मुखर्जी की मर्दानी से फिल्मी करियर शुरू किया. वो करीब करीब सिंगल, एकता और मर्दानी 2 में भी नजर आईं. अवनीत कौर ने वेब सीरीज Babbar Ka Tabbar में भी काम किया है. इसके अलावा वो कई सारे म्यूजिक वीडियोज का भी हिस्सा रही हैं















