बिलासपुर। TODAY छत्तीसगढ़ / सतनामी समाज पर कथित विवादित बयान देने वाले कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज को पुलिस ने शनिवार को कथास्थल से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। उनकी पेशी के दौरान न्यायालय परिसर में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी और हंगामे की स्थिति बन गई। उपस्थित अधिवक्ताओं ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने कोर्ट परिसर में गाली-गलौज की, जिन्हें बाद में खदेड़कर बाहर किया गया।
तखतपुर के टिकरीपारा में चल रही श्रीमद् भागवत कथा महापुराण के दौरान कथावाचक द्वारा सतनामी समाज को लेकर कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद समाज में गहरा आक्रोश व्याप्त हो गया और बड़ी संख्या में लोग तखतपुर थाने का घेराव करने पहुँच गए। बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती करनी पड़ी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी के निर्देश पर कथावाचक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 353(2) के साथ एससी-एसटी एक्ट की धाराएँ भी जोड़ी गईं। कथावाचक आशुतोष चैतन्य ने अपने बयान को लेकर माफी भी मांगी थी, लेकिन समाज गिरफ्तारी की मांग पर अडिग रहा।
एडिशनल एसपी अर्चना झा ने बताया कि सतनामी समाज की आपत्ति पर प्राथमिक जांच के बाद विधिसम्मत रूप से एफआईआर दर्ज की गई है और प्रकरण में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
