
'अनुपमा' की काव्या से जब फैन ने पूछा- क्या आपकी शादी हो जाएगी...
सत्यप्रकाश पांडेय
TCG
News
मंगलवार, जून 01, 2021
TCG
News
मंगलवार, जून 01, 2021
TODAY छत्तीसगढ़ / नई दिल्ली: टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस मदालसा शर्मा इन दिनों टीवी सीरियल 'अनुपमां' में काव्या के किरदार से धूम मचाए हुए हैं. अब तो जल्द ही काव्या और वनराज की शादी भी होने वाली है, जिसे लेकर काव्या बेहद खुश भी है. मदालसा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो शेयर की हैं जिनमें वह फूलों के गहने और पीले रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं. मदालसा शर्मा बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की बहू हैं 'अनुपमा' में उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है और काव्या का किरदार उन्होंने बहुत ही शिद्दत के साथ निभाया है. इंस्टाग्राम पर वायरल हुई इस तस्वीर को देखकर अब उनके फैंस पूछने लगे हैं - क्या आपकी शादी हो जाएगी ? 

