कर्नाटका लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
कर्नाटका लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

कर्नाटक के चिड़ियाघर में चार दिन में 31 काले हिरणों की मौत, जीवाणु संक्रमण की आशंका


बेलगावी।
 TODAY छत्तीसगढ़  /  कर्नाटक के बेलगावी जिले में स्थित कित्तूर रानी चेन्नम्मा चिड़ियाघर से एक बेहद चिंताजनक खबर सामने आई है। यहां जीवाणु संक्रमण के चलते चार दिनों में 31 काले हिरणों की मौत हो गई है। लगातार हो रही मौतों के बाद चिड़ियाघर में अब सिर्फ 7 काले हिरण बचे हैं। मामला सामने आते ही सरकार ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।

4 दिनों में ऐसे हुईं मौतें

चिड़ियाघर सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार को 8 हिरणों की मौत हुई। इसके बाद शनिवार को हालात बिगड़ते गए और 20 हिरणों ने दम तोड़ दिया। पिछले दो दिनों में तीन और हिरण मर गए। ये सभी हिरण 4 से 6 साल की उम्र के थे और गडग के बिंकदत्ती चिड़ियाघर से बेलगावी लाए गए थे।

चिड़ियाघर के उप निदेशक नागेश बालेहोसुर ने बताया कि 29वें हिरण की मौत शनिवार रात, 30वें की रविवार शाम और एक घायल हिरण की मौत सोमवार सुबह हुई। अंतिम हिरण की मौत संक्रमण से हुई या पैर में लगी चोट से, यह पोस्टमार्टम के बाद तय होगा।

मंत्री खुद पहुंचे बेलगावी, अधिकारियों को फटकार

वन मंत्री ईश्वर खंड्रे सोमवार को बेलगावी पहुंचे और चिड़ियाघर अधिकारियों के साथ बैठक कर पूरे मामले की समीक्षा की। उन्होंने मौतों पर दुख जताते हुए बीमारी के स्रोत और फैलाव की दिशा में तुरंत जांच करने के आदेश दिए।

विसरा जांच के लिए भेजा गया

हिरणों के विसरा के सैंपल बेंगलुरु स्थित बन्नेरघट्टा वन्य प्राणी रोग निदान प्रयोगशाला भेजे गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि इतने बड़े पैमाने पर काले हिरणों की अचानक मौत इस चिड़ियाघर में पहली बार हुई है। डॉक्टरों को जानवरों के इलाज के लिए पर्याप्त समय भी नहीं मिल पाया।

स्थानीय प्रशासन अलर्ट

लगातार मौतों के बाद चिड़ियाघर प्रशासन और वन विभाग हाई अलर्ट पर है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही असल वजह स्पष्ट हो पाएगी।

दिन दहाड़े दो मासूम घर से अगवा, आरोपियों की तलाश जारी


 कर्नाटक / 
 TODAY छत्तीसगढ़  / बेलगावी जिले से एक सनसनी खेज ख़बर सामने आई है जिसमें दो व्यक्ति दिन दहाड़े घर के भीतर घुसकर दो मासूम बच्चों को लेकर भाग निकले हैं। बेलगामी में 3 और 4 साल की उम्र के इन दो बच्चों का अपहरण CCTV में कैद हो गया। बेलगावी पुलिस ने दो अपहरणकर्ताओं की सरगर्मी से तलाश शुरू की है, अपहरणकर्ता एक कार में आए, हथियारों के साथ घर में घुसे, दो बच्चों का अपहरण किया और कार में भाग गए। बच्चों के माता-पिता ने अथानी पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है और मामला दर्ज कर लिया गया है।

(वीडियो: CCTV दृश्य, पुलिस द्वारा पुष्टि की गई है )

निर्माणाधीन इमारत ढहने से तीन लोगों की मौत, 12 मजदूरों के फंसे होने की आशंका


बेंगलुरु / 
 TODAY छत्तीसगढ़  /  मंगलवार को एक निर्माणाधीन इमारत ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई और कम से कम 12 मजदूरों के फंसे होने की आशंका है. मलबे से दो मजदूरों को रेस्क्यू किया गया है. यह घटना शहर के हेनूर इलाके में भारी बारिश के बीच हुई.

सूत्रों ने बताया कि मौके पर फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज की टीम मौजूद है. उन्होंने तीन लोगों के शव बरामद किए जाने की पुष्टि की है. फंसे हुए मजदूरों को निकालने के लिए राहत बचाव का काम चल रहा है.

बेंगलुरु में मंगलवार को हुई भारी बारिश ने शहर के कई हिस्सों में जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. जलभराव की वजह से सड़कें नदियों में तब्दील हो गई हैं और वाहनों के अर्ध-डूबने की कई तस्वीरें सामने आई हैं. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि भारी बारिश की वजह से लोग अपने घरों के अंदर पानी भरने की शिकायत कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस  में कहा कि भारी बारिश की स्थिति की लगातार निगरानी की जा रही है. उन्होंने कहा, "हम हालात की गहन निगरानी कर रहे हैं. सभी आवश्यक तैयारियां की जा चुकी हैं. प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण किया जा रहा है, और जल्द से जल्द राहत उपाय लागू किए जाएंगे."

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, कर्नाटक के कई हिस्सों में आज भी भारी बारिश के आसार हैं, खासकर दक्षिण आंतरिक और तटीय कर्नाटक में. इनके अलावा, पड़ोसी राज्य केरल और तमिलनाडु में भी भारी वर्षा की संभावना है.

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मौजूदा समस्या के जल्द ही समाधान की मांग की है, जबकि बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (BBMP) भी आपातककालीन सेवाएं लागू की हैं. अधिकारियों ने यह भी आश्वासन दिया है कि प्रभावित स्थानों पर आवश्यक उपायों को लागू किया जाएगा ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति से बचा जा सके. 

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com