Slider

शैक्षणिक संस्थानों की प्रतिस्पर्धा, कोचिंग शिक्षक की सरेराह पिटाई से मचा हंगामा

 


बिलासपुर। 
 TODAY छत्तीसगढ़  /  शहर के तारबहार थाना क्षेत्र में कोचिंग संस्थानों की बढ़ती प्रतिस्पर्धा अब टकराव में बदलती दिख रही है। आचार्या कोचिंग क्लासेज के दो शिक्षकों पर एक होम ट्यूटर की सरेराह पिटाई का आरोप लगा है। पुलिस के अनुसार, यह घटना रविवार को सीएमडी चौक के पास हुई। बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक कुछ बच्चों से बातचीत कर रहा था, तभी कोचिंग संस्थान में पढ़ाने वाले दो शिक्षक — आदिल और सर्वेस — वहां पहुंचे और उसे पकड़कर मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों का कहना था कि युवक उनके कोचिंग के छात्रों को अपने ट्यूशन के लिए प्रेरित कर रहा था। विवाद बढ़ने पर दोनों ने युवक को धमकाते हुए इलाके से दूर रहने की चेतावनी दी।

स्थानीय लोगों में नाराज़गी

घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया, लेकिन कोचिंग शिक्षकों के इस व्यवहार को लेकर स्थानीय लोगों में नाराज़गी है। एक निवासी ने कहा, “शिक्षा देने वाले लोग अगर हिंसा का सहारा लेने लगें तो यह समाज के लिए बहुत गलत संदेश है।”

पुलिस की कार्रवाई जारी

तारबहार थाना पुलिस ने मामले की पुष्टि की है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित युवक का बयान दर्ज किया जा चुका है और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

शिक्षा जगत की छवि पर सवाल

यह घटना शहर में बढ़ रही कोचिंग प्रतिस्पर्धा और उसकी नैतिक सीमाओं पर भी सवाल खड़े करती है। विशेषज्ञों का कहना है कि शिक्षा संस्थानों में व्यावसायिकता की होड़ के बीच शिक्षक-छात्र संबंध और शैक्षणिक मूल्यों पर असर पड़ रहा है।

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com