Slider

वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ का उत्सव कोटि-कोटि देशवासियों को नई ऊर्जा और नई प्रेरणा से भर देगा : नरेन्द्र मोदी


बिलासपुर।
  TODAY छत्तीसगढ़  /  वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज देशवासियों को संबोधित किया। इस अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंथन सभाकक्ष में प्रधानमंत्री के उद्बोधन को सुना गया और वन्देमातरम का सामूहिक गान किया गया। बिल्हा विधायक श्री धर्मलाल कौशिक, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश सूर्यवंशी, कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल एवं जिले के सभी विभागीय अधिकारी इस अवसर पर मौजूद रहे। इस दौरान देशभक्ति, कर्तव्यनिष्ठा, राष्ट्रीय चेतना की भावना को संजोए हुए सभी ने वंदे मातरम् राष्ट्रगीत का सामूहिक गायन किया और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुना। 

राष्ट्रीय गीत की 150 वीं वर्षगांठ पर वंदे मातरम् का सामूहिक गायन

       प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि वंदे मातरम् की 150 वर्ष की यात्रा असाधारण यात्रा है। वंदे मातरम् का अद्भुत अनुभव अभिव्यक्ति से परे है। एक ऐसा तारत्म्य जिसकी तरंग ने हृदय को स्पंदित कर दिया है। यह उत्सव कोटि-कोटि देशवासियों को नई ऊर्जा और नई प्रेरणा से भर देगा। उन्होंने कहा कि बंकिचंद्र चटर्जी रचित आनंद मठ में वंदे मातरम् की एक-एक पंक्ति में शक्ति, भाव गहरे है तथा स्वाधीन भारत का स्वप्न है। वंदे मातरम् आजादी के संकल्प का उद्घोष बन गया है। स्वतंत्रता संग्राम के दौर में वंदे मातरम् जन-जन का स्वर बन गया। सुजलाम् सुफलाम् मलयजशीतलाम, शस्यश्यामलाम् मातरम् ... मातृभूमि को नमन, हमारी हजारों वर्ष पुरानी पहचान, यहां की नदियां, पहाड़, वन, उपजाऊ मिट्टी और धरती भारत की समृद्धि की कहानी दुनिया को बताती रही। उन्होंने यह ताकत दी कि मुश्किलों के बावजूद भारत अपने स्वर्णिम दौर को पुनरू प्राप्त कर सकता है और समृद्ध भारत का आह्वान किया। वंदे मातरम् हर दौर में प्रासंगिक एवं अमर है। 

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कार्यक्रम से जुड़े

   इस अवसर पर सभी ने वंदे मातरम् राष्ट्रगीत का सामूहिक गान किया और वंदे मातरम् का जयघोष किया। बिल्हा विधायक श्री धरम लाल कौशिक ने इस अवसर पर कहा कि वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं बल्कि हजारों-करोड़ों बलिदानियों को याद करने का अवसर है। जिनके सम्मान के लिए हम सभी एकजुट हुए है। यह अवसर मिट्टी से जुडऩे का सौभाग्य है, यह गीत राष्ट्रीय चेतना और गौरव का प्रतीक है। गीत के 150 वीं वर्षगांठ के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर चार चरणों में विविध कार्यक्रमों का आयोजन देशभर में किया जाएगा। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने कहा कि जिले में इस गीत के 150 वीं वर्षगांठ को उत्साह से मनाया जाएगा, उन्होंने सभी से वन्देमातरम् गीत के स्मरणोत्सव पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिता और अपने आसपास के लोगों को भी वन्देमातरम गीत के प्रति जागरूकता का संदेश देने की अपील की है। 


© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com