Slider

मस्तूरी में शिक्षक शराब के नशे में स्कूल पहुंचे, बच्चों के सामने जमीन पर गिरे — वीडियो वायरल


 बिलासपुर।  TODAY छत्तीसगढ़  /  जिले के मस्तूरी ब्लॉक से शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ग्राम पंचायत नेवारी स्थित शासकीय पूर्व प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक हितेंद्र कुमार तिवारी शराब के नशे में धुत नज़र आ रहे हैं।

ग्रामीणों के अनुसार, प्रधानपाठक सोमवार सुबह स्कूल पहुंचे तो वे इतने नशे में थे कि ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। वीडियो में दिखाई देता है कि छोटे-छोटे बच्चे अपने शिक्षक को उठाने की कोशिश करते हैं, लेकिन वे बार-बार गिरते रहे।

ग्रामीणों का आरोप — कार्रवाई नहीं हुई

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है। प्रधानपाठक के खिलाफ पहले भी शराब पीकर स्कूल आने और लापरवाही की कई शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ग्राम पंचायत नेवारी के सरपंच प्रतिनिधि पिंटू सिंह ने बताया कि इस बार वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शिवराम टंडन से मुलाकात कर शिक्षक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

प्रशासन हरकत में

वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में भी हलचल मच गई है। अधिकारियों ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

शिक्षा व्यवस्था पर सवाल

इस घटना ने एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा व्यवस्था और निगरानी प्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि “स्कूल बच्चों के भविष्य की नींव होते हैं, और अगर शिक्षक ही इस तरह का व्यवहार करें तो यह पूरे तंत्र की विश्वसनीयता पर सवाल है।”

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com