Slider

स्वदेशी मेला के भूमि पूजन के साथ तैयारियों को मिला नया आयाम


 बिलासपुर।
  TODAY छत्तीसगढ़  /  छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 14 से 20 नवम्बर तक आयोजित होने वाले स्वदेशी मेला की तैयारियों को औपचारिक रूप से शुरू कर दिया गया है। मेले के भूमि पूजन का आयोजन शुक्रवार को साइंस कॉलेज मैदान में किया गया।

कार्यक्रम में नगर विधायक और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल तथा महापौर पूजा विधानी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। लगातार दो दशक से आयोजित हो रहा स्वदेशी मेला अब शहर का एक प्रमुख सांस्कृतिक आयोजन बन चुका है। आयोजकों के मुताबिक, यह मेला न केवल क्षेत्रीय संस्कृति और लोक कला को मंच प्रदान करता है, बल्कि स्वदेशी उत्पादों के प्रचार-प्रसार को भी प्रोत्साहन देता है।

संभागीय संयोजक डॉ. सुशील श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार मेले में 300 से अधिक स्टॉल, झूले और पारंपरिक व्यंजन दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र होंगे। उनके अनुसार, “स्वदेशी जागरण मंच का उद्देश्य देश को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है। स्वदेशी मेला इस अभियान की एक महत्वपूर्ण कड़ी है।”

भूमि पूजन कार्यक्रम में गुलशन ऋषि, प्रवीण झा, कमल सोनी, डॉ. प्रफुल्ल शर्मा, अरुणा दीक्षित, डॉ. देवेंद्र कौशिक, डॉ. नीता श्रीवास्तव, भृगु अवस्थी, नारायण गोस्वामी, दीप्ति बाजपेयी समेत कई स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद रहे। मेले का आयोजन स्वदेशी जागरण मंच, बिलासपुर द्वारा किया जा रहा है, और आयोजक उम्मीद कर रहे हैं कि इस वर्ष मेला पहले की तुलना में अधिक भव्य और व्यापक होगा।

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com