बिलासपुर | TODAY छत्तीसगढ़ / जिले में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए सिरगिट्टी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा बेचते एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 5.590 किलो गांजा, जिसकी कीमत करीब 66 हजार रुपये बताई जा रही है, जब्त किया गया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी तरुण सिंह अर्गल उर्फ रितीक (23) पिता दयाराम सिंह, निवासी चकबतरा, थाना मोहद, जिला भिंड (मध्य प्रदेश), नशा करने वाले युवकों को गांजा बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा था।
रविवार 14 दिसंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि मरीमाई मंदिर के पास एक युवक काले रंग के पिट्ठू बैग में गांजा रखकर बिक्री कर रहा है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके बैग से गांजा बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 709/2025, धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।



.jpeg)





.jpeg)













