खेल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
खेल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

IND vs SA: टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका रायपुर पहुंची, 3 को नवा रायपुर स्टेडियम में होगा वनडे मैच


 रायपुर। 
TODAY छत्तीसगढ़  /  भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 दिसंबर को खेले जाने वाले वनडे मुकाबले को लेकर राजधानी रायपुर में उत्साह चरम पर है। मैच से पहले दोनों टीमें रांची से रायपुर एयरपोर्ट पहुंच गईं। एयरपोर्ट पर रोहित शर्मा, विराट कोहली सहित अन्य खिलाड़ियों के स्वागत के लिए भारी संख्या में फैन्स का जमावड़ा देखने को मिला। सुरक्षा घेरे के बीच खिलाड़ी सीधे नवा रायपुर स्थित मेफेयर होटल के लिए रवाना हुए। इस सम्बन्ध में एक सवाल के जवाब में राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ख़ुशी व्यक्त की है। 

आज प्रैक्टिस करेगी दोनों टीमें

प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका की टीम दोपहर 1:30 बजे, जबकि टीम इंडिया शाम 5:30 बजे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास करेगी। खिलाड़ियों की सुविधा के लिए मुंबई से विशेष लग्जरी बसें रायपुर भेजी गई हैं, जो एयरपोर्ट से स्टेडियम और होटल के लिए उपयोग की जाएंगी।

स्टेडियम तैयारियों में तेजी, 70% काम पूरा

नवा रायपुर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में वनडे मैच की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। लगभग 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है, जबकि बाकी कार्य युद्धस्तर पर जारी है। दर्शकों के बैठने की व्यवस्था सुधारने के लिए टूटी कुर्सियाँ बदली गई हैं। पूरे परिसर में रंग-रोगन कर स्टेडियम को नया स्वरूप दिया गया है।

सुरक्षा कड़ी, स्टेडियम में प्रवेश नियम सख्त

पिछले मैच में एक फैन के सुरक्षा घेरा तोड़कर रोहित शर्मा तक पहुंचने की घटना को ध्यान में रखते हुए इस बार सुरक्षा बेहद मजबूत की गई है। स्टेडियम की जालियों की ऊंचाई बढ़ा दी गई है और चारों ओर अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाएगी। स्टेडियम में पेन, पानी की बोतल, खाने-पीने की वस्तुएँ ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। मैच दोपहर 1 बजे शुरू होगा, इसलिए दर्शकों को समय से पहले पहुंचने की सलाह दी गई है।

खिलाड़ियों के लिए विशेष भोजन व्यवस्था

दोनों टीमों के लिए भोजन की विशेष व्यवस्था की गई है। टीम इंडिया को छत्तीसगढ़ी पारंपरिक व्यंजनों के साथ विभिन्न राज्यों की डिशेज परोसी जाएंगी। वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए विदेशी भोजन और स्पेशल न्यूट्रीशियन डाइट तैयार की गई है। मैच वाले दिन भोजन होटल से सीधे स्टेडियम पहुँचाया जाएगा, ताकि खिलाड़ियों को स्वाद और फिटनेस, दोनों में कोई असुविधा न हो।


20वीं सीनियर राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता भिलाई में 25 से 28 तक

 


बिलासपुर।
  TODAY छत्तीसगढ़  /  20वीं सीनियर महिला एवं पुरुष राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 25 से 28 दिसंबर तक भिलाई में किया जाएगा। प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर जिला वॉलीबॉल संघ ने खिलाड़ियों के चयन की तारीखें घोषित कर दी हैं।

संघ के सचिव राजेंद्र कुमार चंद्रा ने बताया कि सीनियर महिला इंटर-डिस्ट्रिक्ट टीम का चयन 4 दिसंबर को सुबह 10 बजे पिंक मैदान, जीडीसी कॉलेज में किया जाएगा। वहीं पुरुष सीनियर टीम का चयन 8 दिसंबर को दोपहर 2 बजे हिर्री माइंस मैदान में होगा। चयनित खिलाड़ियों की टीम जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए भिलाई में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी।

Chhattisgarh: महिला कबड्डी विश्व कप की स्टार खिलाड़ी संजू देवी ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात


रायपुर । 
TODAY छत्तीसगढ़  / महिला कबड्डी विश्व कप में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाने वाली स्टार खिलाड़ी संजू देवी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से उनके निवास कार्यालय में सौजन्य भेंट की। संजू देवी की उपलब्धियों पर मुख्यमंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर संजू देवी ने न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि पूरे देश का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी संजू देवी अपने खेल कौशल से राज्य की प्रतिभाओं का मार्ग प्रशस्त करती रहेंगी। मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की ओर से खेल और खिलाड़ियों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन भी दिया।

संजू देवी ने मुलाकात के दौरान विश्व कप के अनुभव साझा किए और राज्य सरकार द्वारा खिलाड़ियों को दिए जाने वाले सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। गौरतलब है कि महिला कबड्डी विश्व कप में संजू देवी के दमदार प्रदर्शन ने भारतीय टीम को मजबूत बढ़त दिलाई थी। मुख्यमंत्री और खिलाड़ी की इस सौजन्य भेंट के दौरान खेल विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

दुर्गम बस्तर से उठी प्रतिभा ने रोमानिया में रचा इतिहास, अबूझमाड़ के युवाओं को मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान

 


बस्तर। 
 TODAY छत्तीसगढ़  /  घने जंगलों और दुर्गम पहाड़ियों से घिरे अबूझमाड़ के एक छोटे से गाँव से निकलकर मल्लखंब की कला को अंतरराष्ट्रीय मंच तक ले जाना किसी सपने से कम नहीं। लेकिन बस्तर के उभरते मल्लखंब कलाकारों की मेहनत और लगन ने इस सपने को सच कर दिखाया है। रोमानिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय मल्लखंब प्रतियोगिता में इन कलाकारों ने अपने शानदार प्रदर्शन से इतिहास रच दिया और भारत का तिरंगा गर्व से लहरा दिया। इस ख़ास मौके पर प्रदेश के वन मंत्री केदार कश्यप ने अपने X हैंडल पर सभी प्रतिभागियों को  शुभकामनाएँ दी हैं। 

प्रतियोगिता में बस्तर के इन युवा कलाकारों ने न केवल अपनी अद्भुत फुर्ती, संतुलन और शक्ति का प्रदर्शन किया, बल्कि अपनी पारंपरिक कला की छाप से दर्शकों और निर्णायकों को भी प्रभावित किया। उनके प्रदर्शन को अंतरराष्ट्रीय मंच पर मिली सराहना ने यह साबित कर दिया कि प्रतिभा किसी संसाधन की मोहताज नहीं होती—केवल अवसर और दृढ़ संकल्प ही सफलता का मार्ग बनाते हैं।

इन कलाकारों की उपलब्धि पर पूरे बस्तर संभाग और छत्तीसगढ़ में खुशी की लहर है। स्थानीय लोगों से लेकर खेल प्रेमियों तक ने इन युवाओं को शुभकामनाएँ दी हैं। अंतरराष्ट्रीय मंच पर मिली इस सफलता से बस्तर की पारंपरिक कलाओं और खेलों को नई पहचान मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

रायपुर : भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रिंकू सिंह ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात


 रायपुर। 
 TODAY छत्तीसगढ़  /  भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे और दमदार बल्लेबाज़ रिंकू सिंह ने आज रविवार को रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास पहुँचकर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने शॉल ओढ़ाकर तथा नंदी जी का प्रतीक चिन्ह भेंट कर रिंकू सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में सौहार्द्रपूर्ण माहौल देखने को मिला।

मुख्यमंत्री साय ने रिंकू सिंह को भारतीय टीम में उनके लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन, मैच में दिखाई गई धैर्यपूर्ण बल्लेबाज़ी और टीम इंडिया के लिए किए जा रहे महत्वपूर्ण योगदान के लिए साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि रिंकू सिंह जैसे ऊर्जावान युवा खिलाड़ी देश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के युवाओं को भी प्रेरित करते हैं। मुख्यमंत्री ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उम्मीद जताई कि वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में और भी यादगार प्रदर्शन करेंगे।

मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य में खेलों को नई दिशा देने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार खेल अधोसंरचना को मजबूत करने, ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं को आगे लाने और युवाओं को अवसर देने के लिए कई पहल कर रही है। उन्होंने कहा कि खेल सिर्फ प्रतिस्पर्धा का माध्यम नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने और प्रदेश की पहचान को मजबूत करने का सशक्त साधन है।

इस दौरान छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं और राज्य में हो रहे महत्वपूर्ण आयोजनों पर भी बातचीत हुई। मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से बस्तर ओलंपिक का उल्लेख करते हुए बताया कि यह आयोजन अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बन रहा है और इसमें लाखों खिलाड़ियों व ग्रामीण प्रतिभाओं की भागीदारी से बस्तर की पहचान और भी व्यापक हुई है।

रिंकू सिंह ने मुख्यमंत्री से प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने की पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में खेलों के लिए जो वातावरण तैयार किया जा रहा है, वह आने वाले समय में राज्य को राष्ट्रीय स्तर पर एक महत्वपूर्ण खेल केंद्र के रूप में स्थापित करेगा। रिंकू ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि वे देश के साथ-साथ प्रदेश के युवाओं को प्रेरित करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।

मुलाकात के अंत में मुख्यमंत्री साय ने रिंकू सिंह को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि उनका उत्साह, मेहनत और संघर्ष की कहानी युवाओं के लिए नज़ीर है। दोनों के बीच सौहार्द्रपूर्ण चर्चा के साथ यह भेट संपन्न हुई।

मुख्यमंत्री ने स्टेडियम में किया राजा रघुराज सिंह की प्रतिमा का अनावरण, बिलासपुर में भगवान बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा लगाने की घोषणा


 बिलासपुर। 
 TODAY छत्तीसगढ़  /  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शनिवार को बिलासपुर प्रवास के दौरान शहर के मध्य स्थित रघुराज स्टेडियम में दानदाता गोंड राजा रघुराज सिंह जगत की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। पंडरिया जमींदारी के राजा रघुराज सिंह जगत द्वारा शहर के बीचोबीच दान की गई लगभग 5 एकड़  भूमि पर इस ऐतिहासिक स्टेडियम का निर्माण किया गया है। क्रिकेट सहित कई इनडोर खेल प्रतियोगिताएं इसमें आयोजित होती हैं। 

मालूम हो कि अविभाजित बिलासपुर जिले की पश्चिम सीमा में पंडरिया जमींदारी शामिल थी। वर्ष 1958 में यहां के राजा रघुराज सिंह जगत ने बिलासपुर शहर के बीचोबीच स्थित अपनी बेशकीमती जमीन खेलों के विकास के लिए दान कर दी थी। खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए उनके द्वारा दान में दी गई भूमि पर स्टेडियम बना है। फिजिकल कल्चरल सोसाइटी फिलहाल इसकी देखरेख करती है। राजा रघुराज सिंह क्रिकेट स्टेडियम कई रणजी मैचों का गवाह रह चुका है। स्टेडियम में 1978, 1979 और 1981 में विदर्भ क्रिकेट टीम के खिलाफ मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम और रेलवे क्रिकेट टीम के खिलाफ तीन रणजी मैचों की मेजबानी भी कर चुका है। इसके अलावा यहां कई राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय मैच खेल चुके खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने स्टेडियम में खिलाड़ियों से मिलकर उनका उत्साह बढ़ाया। 

    इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरुण साव,  विधायक श्री धरमलाल कौशिक, श्री अमर अग्रवाल, श्री धर्मजीत सिंह,श्री सुशांत शुक्ला, क्रेडा अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सवन्नी, महापौर श्रीमती पूजा विधानी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश सूर्यवंशी, कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसएसपी रजनेश सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

बिलासपुर प्रवास के दौरान शनिवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने घोषणा की कि बिलासपुर में भगवान बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा लगेगी। इसके साथ ही शहर के एक चौक का नामकरण भी उनके नाम पर होगा। इस ख़ास मौके पर बिलासपुर प्रवास पर रहे मुख्यमंत्री ने लाल खदान ओवरब्रिज का नामकरण शहीद वीर नारायण सिंह के नाम पर करने की घोषणा की। 

मुख्यमंत्री ने जनजातीय बालक बालिकाओं के लिए 300-200 सीटर अत्याधुनिक पोस्ट मैट्रिक छात्रवास बनाने की घोषणा भी की। इसके अलावा कोटा ब्लॉक में समाज के लिए सुसज्जित सामुदायिक भवन की घोषणा की। 

विश्व कप विजेता टीम की सदस्य आकांक्षा सत्यवंशी ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात


रायपुर। 
TODAY छत्तीसगढ़  /  भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक विश्व कप विजय में छत्तीसगढ़ राज्य की बेटी आकांक्षा सत्यवंशी के योगदान ने पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है। कवर्धा की रहने वाली आकांक्षा ने रविवार को रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सौजन्य मुलाकात की।

छत्तीसगढ़ की बेटी पर गर्व : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बोले – आकांक्षा जैसी प्रतिभाएँ युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत

इस दौरान मुख्यमंत्री ने आकांक्षा को विश्व कप जीत के लिए बधाई दी और कहा कि उनकी उपलब्धि से प्रदेश का नाम पूरे देश में रोशन हुआ है। उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ की बेटियाँ आज हर क्षेत्र में उत्कृष्टता के नए आयाम स्थापित कर रही हैं। आकांक्षा सत्यवंशी जैसी प्रतिभाएँ हमारे युवाओं के लिए प्रेरणा की स्रोत हैं।”

मुख्यमंत्री और आकांक्षा के बीच हुई बातचीत में खेल के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ की संभावनाओं, नई प्रतिभाओं को प्रोत्साहन, खेल सुविधाओं के विस्तार और राज्य के समग्र विकास जैसे विषयों पर चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि राज्य सरकार खेल और खिलाड़ियों को आवश्यक संसाधन तथा बेहतर प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने आकांक्षा को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस: युवोदय मनोबल वालंटियर्स द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित


 
TODAY छत्तीसगढ़  /  बिलासपुर,10 अक्टूबर। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर युवोदय के मनोबल स्वयंसेवकों के द्वारा कोटा के ग्राम पंचायत खुर्दुर में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण समुदाय को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व से अवगत कराना और “मन की बात साझा करने”की संस्कृति को बढ़ावा देना था।

युवोदय स्वयंसेवकों ने गाँव के बच्चों, किशोरों, महिलाओं और बुजुर्गों के साथ संवाद करते हुए बताया कि मानसिक स्वास्थ्य भी शारीरिक स्वास्थ्य जितना ही आवश्यक है। उन्होंने समझाया कि मन को स्वस्थ रखने के लिए सकारात्मक सोच, बातचीत और आत्म-विश्वास जरूरी है। कार्यक्रम में “मन भारी लागे त बात करव,“चिंता कम, मुस्कान ज्यादा”जैसे स्लोगन के माध्यम से सरल और प्रभावशाली संदेश दिए गए। बच्चों के लिए खेल, संवाद और प्रश्नोत्तरी जैसी गतिविधियाँ रखी गईं, जिससे उन्होंने हँसी और बातचीत के माध्यम से मानसिक संतुलन बनाए रखने का महत्व समझा। स्वयं सेवक गोपाल, कावेरी, सुमित्रा, रोशनी,प्रियंका ने कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम कि जिला समन्वयक एनीरोज ने बताया कि जिले में मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यूनिसेफ द्वारा मनोबल कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके माध्यम से समुदाय में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति स्वयंसेवकों द्वारा जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।


HNLU में कोलोसस और IMUNC का आयोजन, देशभर के 65 विश्वविद्यालयों के 500 युवा कर रहे हिस्सेदारी


 TODAY छत्तीसगढ़  /  बिलासपुर. 10 अक्टूबर।  उप मुख्यमंत्री तथा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री अरुण साव ने आज नवा रायपुर स्थित हिदायतुल्ला राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (HNLU) में अंतर-विश्वविद्यालय उत्सव एचएनएलयू कोलोसस और आईएमयूएनसी-2025 (HNLU Colossus and IMUNC-2025) का शुभारंभ किया। 10 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक चलने वाले इस तीन दिवसीय आयोजन में देशभर के 65 विधि विश्वविद्यालयों के 500 युवा हिस्सेदारी कर रहे हैं। विधि की पढ़ाई कर रहे देश के अनेक शहरों से नवा रायपुर में जुटे युवा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं तथा साहित्यिक व सांस्कृतिक आयोजनों में भागीदारी करेंगे। वे मंथन, कूटनीति और वैश्विक समस्याओं के समाधान में भागीदारी के लिए विधि के छात्र-छात्राओं को प्रेरित करने आयोजित अंतरराष्ट्रीय मॉडल संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (International Model United Nations Conference) में भी हिस्सेदारी करेंगे। श्री साव ने मशाल जलाकर कोलोसस और आईएमयूएनसी का उद्घाटन करने के साथ ही खेल प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी शुभारंभ किया। 

उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने शुभारंभ समारोह में देशभर के विधि छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ माता कौशल्या की धरती और भगवान श्रीराम का ननिहाल है। यहां की धरती बहुत खूबसूरत और ऐतिहासिक है। सभी कालों में छत्तीसगढ़ का उल्लेख मिलता है। यहां की उर्वरा, वन और खनिज संपदा से भरी धरती में कोयला से लेकर हीरा तक विद्यमान हैं। यहां के जंगल बहुत सुंदर और विविधताओं से भरे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आप लोग बड़े सपने लेकर विधि की पढ़ाई कर रहे हैं। हमारे शरीर और मन की क्षमताएं असीम हैं। आज शिखर पर पहुंचे लोग भी कभी आपके और हमारे जैसे साधारण लोग थे। 

श्री साव ने कहा कि हिदायतुल्ला राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान बनाई है। कुछ ही वर्षों में देश में अच्छी प्रतिष्ठा अर्जित की है। उन्होंने विद्यार्थियों के सामने पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की मिसाल रखते हुए कहा कि जीवन में असफलताओं से घबराना नहीं है। ऊर्जा, आत्मविश्वास, मेहनत और समर्पण से लक्ष्य की ओर बढ़ना है। आपके सामने सफलता का खुला आकाश है। आप दुनिया की हर ऊंचाई हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि तीन दिनों का यह एचएलएनयू कोलोसस आप लोगों की क्षमता बढ़ाने, सीखने और आत्मविश्वास बढ़ाने का अच्छा अवसर है। इसका भरपूर लाभ उठाएं। आप लोग सफलता के सर्वोच्च पायदान पर पहुंचे, ऐसी मैं कामना करता हूं।

उद्घाटन समारोह के विशेष अतिथि एन.एच. गोयल वर्ल्ड स्कूल, रायपुर में परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स के विभागाध्यक्ष डॉ. आशीष चक्रवर्ती ने युवाओं से कहा कि आप लोग लोक संगीत को संरक्षित करने का काम करें। हमें अपनी मिट्टी की खूशबू को भूलना नहीं है। उन्होंने कहा कि आप लोग लगन, नियमित अभ्यास और परिश्रम से अपनी विधाओं में विशेषज्ञता हासिल करें। अपनी विधा के साथ ही सभी विधाओं का सम्मान करें। उन्होंने विभिन्न स्पर्धाओं में भागीदारी के लिए नवा रायपुर पहुंचे देशभर के विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

हिदायतुल्ला राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) वी.सी. विवेकानंदन ने कहा कि एचएनएलयू कोलोसस पिछले कुछ वर्षों से देश का प्रतिष्ठित आयोजन बन गया है। अगले तीन तीनों में यहां संस्कृति, साहित्य और खेलों का वृहद संगम देखने को मिलेगा। इस आयोजन ने हमारे पूरे परिसर को बेहद जीवंत और गौरवशाली बना दिया है। रजिस्ट्रार डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव, फैकल्टी कन्वीनर डॉ. अंकित सिंह और छात्र कल्याण के अधिष्ठाता डॉ. अविनाश सामल ने भी शुभारंभ समारोह को संबोधित किया। एचएलएनयू के प्राध्यापकों और छात्र-छात्राओं के साथ ही कोलोसस में भाग लेने आए अलग-अलग राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी भी बड़ी संख्या में इस दौरान मौजूद थे। 


विविध प्रतियोगिताओं के माध्यम से कानून के छात्र बिखेरेंगे अपने हुनर का जादू

देश के विभिन्न राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में कानून की पढ़ाई कर रहे युवा विविध प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपने हुनर का जादू बिखेरेंगे। एचएनएलयू के इस तीन दिवसीय प्रतिष्ठित आयोजन में विद्यार्थी अपनी कला तथा बौद्धिक व खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। वे इस दौरान क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल और एथलेटिक्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन से अपनी चमक बिखेरेंगे। एकल व समूह गायन, नृत्य प्रदर्शन, नुक्कड़ नाटक और मंचीय नाटक जैसे विभिन्न सांस्कृतिक आयोजनों में वे अपनी कलात्मक प्रतिभा और रचनात्मकता दिखाएंगे। प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को वाद-विवाद और ओपन माइक सत्रों के माध्यम से अपनी अभिव्यक्ति, वक्तृत्व कला तथा काव्यात्मक प्रतिभा के प्रदर्शन का भी मौका मिलेगा।

छत्तीसगढ़ की टीम बनी ओवरऑल चौंपियन, राष्ट्रीय शालेय कीड़ा प्रतियोगिता का समापन


 बिलासपुर। 
 TODAY छत्तीसगढ़  /  67वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता (बेसबॉल) का विधिवत समापन शुक्रवार को हो गया। इस पूरी प्रतियोगिता में ओवरऑल चौंपियन मेजबान छत्तीसगढ़ रही। बालक और बालिका दोनों वर्ग में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी छाए रहे। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने विजेताओं को अपने हाथों से पुरस्कार का वितरण किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर एनटीपीसी के जनरल मैनेजर अभिजीत चौटर्जी और नगर निगम बिलासपुर के अपर आयुक्त राकेश जायसवाल मौजूद थे । 

यह रहे प्रतियोगिता में विजयी - 

अंडर 17 बालक वर्ग में छत्तीसगढ़ विजेता रहा वहीं उपविजेता दिल्ली की टीम रही तीसरे नंबर पर सीबीएसई की टीम रही वही बालिका वर्ग में विजेता छत्तीसगढ़ की टीम रही। वहीं उपविजेता दिल्ली की टीम रही और तीसरे स्थान पर चंडीगढ़ ने  अपना कब्जा जमाया । प्रतियोगिता में अलग-अलग वर्ग में भी पुरस्कार वितरित किए गए जिसमें बेस्ट मार्च पास्ट के लिए विद्या भारती की टीम को चुना गया । वहीं स्वच्छता पुरस्कार, फेयर प्ले पुरस्कार और अनुशासन पुरस्कार के लिए तमिलनाडु की टीम को सम्मानित किया गया । प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए । 

टीम स्प्रिट सिखने के लिए गेम सबसे बड़ा जरिया -  संतोष कुमार सिंह

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एसपी श्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि जीवन में टीम भावना सबसे जरूरी है और इंसान में यह जज्बा खेल के माध्यम से ही पैदा होता है । खेल हमें सिखाता है कि किस प्रकार एक दूसरे की मदद करके जीवन में आगे बढ़ा जा सकता है । उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से लगातार इस बात की जानकारी मिल रही थी की किस प्रकार हमारे शहर बिलासपुर में अलग-अलग राज्यों के बच्चे अपने शानदार खेल के माध्यम से अपने हुनर का प्रदर्शन कर रहे हैं जिन टीमों ने जीत हासिल की है उन्हें ढेर सारी बधाई और जो इस बार चूक गए हैं उन्हें अग्रिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं ।

     प्रतियोगिता को सफल बनाने में राष्ट्रीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के संगठन सचिव आर पी आदित्य , नोडल अधिकारी प्रशांत राय , संचालनालय के सहायक संचालक क्रीड़ा अनिल मिश्रा , संयुक्त संचालक कार्यालय बिलासपुर के सहायक संचालक जी डी गर्ग, आदिम जाति खेल विभाग से सहायक संचालक सुशील मिश्रा , जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से सहायक संचालक पी दशरथी समेत दर्जनों प्राचार्य व्यायाम शिक्षक, शिक्षक गण और प्रशासन से जुड़े कर्मचारियों की भूमिका रही । शिक्षा संभाग बिलासपुर के संयुक्त संचालक आर पी आदित्य ने बिलासपुर की मीडिया को विशेष तौर पर धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि मीडिया के सहयोग से प्रतिदिन खबरें लोगों तक पहुंचती रही और आपने प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपना उत्कृष्ट सहयोग प्रदान किया ।


67वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आगाज, रंगारंग कार्यक्रमों ने मोहा अतिथियों का मन

 


बिलासपुर। 
  TODAY छत्तीसगढ़  /  67वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता (बेसबॉल) का स्व. बीआर यादव बहतराई स्टेडियम में शानदार आगाज हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ बिलासपुर मुख्य अतिथि बिलासपुर विधायक श्री अमर अग्रवाल ने किया । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्री महापौर रामशरण यादव, मस्तूरी विधायक श्री दिलीप लहरिया भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में श्री रामदेव कुमावत, कमिश्नर केडी कुंजाम, कलेक्टर श्री अवनीश शरण और नगर निगम कमिश्नर श्री कुणाल दुदावत मौजूद थे। 

कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि समेत अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद खिलाड़ियों ने मार्चपास्ट कर अतिथियों को सलामी दी। मुख्य अतिथि श्री अमर अग्रवाल ने ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता की विधिवत शुरुआत की। खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खिलाड़ी सुश्री समिता पैंकरा ने शपथ दिलाई। कार्यक्रम में नेशनल कॉन्वेंट और ड्रीमलैंड स्कूल की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति से वहां उपस्थित समस्त लोगों का मन मोह लिया और तालियों की गूंज से पूरा स्टेडियम गूंजने लगा । 

उद्घाटन अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री अमर अग्रवाल ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है की पूरे देश भर से खिलाड़ी बिलासपुर में आए हैं मैं आप सभी का स्वागत करता हूं। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि बिलासपुर के लोग आपका पूरा ध्यान रखेंगे और जब आप बिलासपुर से जायेंगे तो एक सुखद अनुभूति के साथ जायेंगे। खेल के मैदान में न किसी की जीत होती है न किसी की हार होती है खेल के मैदान में केवल खेल होता है और हर खिलाड़ी के मन में खेल की भावना ही बलवती होती है। कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है और इसकी सीख हमें खेल के मैदान में ही मिलती है। खेल से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है अपितु मन भी स्वस्थ रहता है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में जो प्रथम आयेंगे वे आगे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने के विषय में प्रयास करेंगे जो द्वितीय या तृतीय आयेंगे वे भविष्य में प्रथम आने के विषय में सोचें। 

कार्यक्रम में बिलासपुर शिक्षा संभाग जेडी आर पी आदित्य, जिला शिक्षा अधिकारी टी आर साहू समेत शिक्षा विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, प्राचार्य, शिक्षक गण और व्यायाम शिक्षक उपस्थित थे। 

TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें    


राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2 जनवरी से, जुटेंगे देशभर के 700 खिलाड़ी


 बिलासपुर।
 TODAY छत्तीसगढ़  / बिलासपुर में बेसबाल की 67वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन 2 जनवरी से 5 जनवरी 2024 तक स्व. बी.आर.यादव राज्य खेल प्रशिक्षण केंद्र बहतराई में किया जाएगा। यह प्रतियोगिता 17 वर्ष के बालक-बालिकाओं के लिए होगी। प्रतियोगिता में देशभर के 700 खिलाड़ी जुटेंगे। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आज संभागायुक्त श्री के.डी. कुंजाम की अध्यक्षता में संभागायुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई।

 TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें   

बैठक में कमिश्नर श्री कुंजाम ने प्रतियोगिता का आयोजन सुचारू रूप से करने के निर्देश दिए। उन्होंने अफसरों को सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी से करने कहा। खिलाड़ियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखने कहा। प्रतियोगिता स्थल एवं खिलाड़ियों के आवास स्थलों में सुरक्षा बलों की तैनाती के लिए पुलिस अधीक्षक को, खिलाड़ियों के लिए कैप, टी शर्ट, ट्रेक सूट इत्यादि की व्यवस्था के लिए एनटीपीसी सीपत के कार्यकारी निर्देशक को, मैडल पदक, ट्रॉफी पुरस्कारों एवं स्मृति चिन्ह की व्यवस्था हेतु एसईसीएल के सह प्रबंधक निदेशक, अध्यक्ष को, साफ-सफाई संबंधी व्यवस्था के लिए नगर पालिक निगम आयुक्त को, स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सीएमएचओ को, बस सुविधा के लिए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को, आयोजनों का समाचार दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशन हेतु संयुक्त संचालक जनसंपर्क को दायित्व सौंपे गये है। 

----------------------

                                                           आप अपने क्षेत्र का समाचार, जानकारी और सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दों के बारे में हमें इस (9111607770वाट्सअप नंबर पर सीधे भेज सकते हैं । जानकारी और समाचार को अवलोकन पश्चात TCG NEWS पर प्रमुखता से प्रकाशित किया जायेगा । 

आप यहाँ क्लिक करके सीधे वाट्सअप नंबर पर भी पहुँच सकते हैं और प्रकाशन योग्य सामग्री भेज सकते हैं। 

INDIA : T20 सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त, भारत ने ऑस्ट्रेलिया से छीन ली सीरीज

 


रायपुर। 
  TODAY छत्तीसगढ़  /   भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में 20 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही उसने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त ले ली है. 01 दिसंबर (शुक्रवार) को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम 175 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए सात विकेट पर 154 रन ही बना सकी. पांचवां एवं आखिरी टी20 मुकाबला 3 दिसंबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा। 

टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत काफी आक्रामक रही और उसने तीन ओवर में ही 40 रन बना डाले. इस दौरान ट्रेविस हेड ने दीपक चाहर के एक ओवर में 22 रन बनाए. भारत को पहली सफलता रवि बिश्नोई ने दिलाई, जिन्होंने अपनी पहली गेंद पर जोश फिलिप को बोल्ड किया. इसके बाद अक्षर पटेल की फिरकी का जादू चला और उन्होंने वेड, हार्डी और मैकडरमॉट को पवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलिया की हालत खस्ता कर दी। 

भारत बनाम आस्ट्रेलिया के मध्य T 20 मैच, टिकटों की कालाबाजारी करने वाले 4 युवक गिरफ्तार

 

रायपुर । TODAY छत्तीसगढ़  /   भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के टिकटों की कालाबाजारी करने वाले चार युवकों को पुलिस ने पकड़ा । TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें   आपको बता दें कि 01 दिसंबर को राजधानी रायपुर में भारत बनाम आस्ट्रेलिया के मध्य T 20 मैच खेला जाना है। इस मैच के मद्देनज़र राज्य के अलग-अलग इलाकों में टिकट की कालाबाजारी और सट्टेबाजों का बड़ा कारोबार होने की आशंका है। 

क्राईम यूनिट, कोतवाली पुलिस को कोतवाली इलाके के अलग-अलग स्थानों में टिकटों की कालाबाजारी करने की सूचना मिली थी। पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर अनिल जांगड़े 22 वर्ष, आकाश कुमार धीवर 23 वर्ष दोनों निवासी ग्राम तुलसी बाराडेरा थाना मंदिर हसौद, बबलू नायक 29 साल निवासी पंचशील नगर सिविल लाइंस, आशीष मिश्रा 28 साल निवासी कटोरा तालाब सिविल लाईन को पकड़कर उनके कब्जे से 13 टिकट जप्त कर प्रतिबंधात्मक धारा के तहत् कार्यवाही की। 

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांच T 20 मैचों की सिरीज 23 से, सूर्यकुमार होंगे कप्तान

चौथा मैच एक दिसंबर को रायपुर में 

सिरीज़ के लिए सूर्य कुमार यादव को टीम का कप्तान

नई दिल्ली। 
 TODAY छत्तीसगढ़  /   वर्ल्ड कप ख़त्म होने के बाद 23 नवंबर (गुरुवार) से ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ शुरू हो रही पांच टी20 मैचों की सिरीज़ के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है. इस सिरीज़ के लिए सूर्य कुमार यादव को टीम का कप्तान और पहले तीन मैचों के लिए ऋतुराज गायकवाड़ को उपकप्तान बनाया गया है.

बीसीसीआई के सचिव जय शाह की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि आख़िरी दो टी20 मैचों के लिए लौटने के बाद श्रेयस अय्यर टीम की उपकप्तानी करेंगे. अभी संपन्न वनडे विश्व कप में खेलने वाले ज़्यादातर खिलाड़ी को इस सिरीज में आराम दिया गया है.

भारतीय टीम इस प्रकार है :-

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मुकेश कुमार.

इस सिरीज़ का पहला मैच 23 नवंबर को विशाखापत्तनम, दूसरा मैच 26 नवंबर को तिरुवनंतपुरम, तीसरा मैच 28 नवंबर को गुवाहाटी, चौथा मैच एक दिसंबर को रायपुर और पांचवां मैच तीन दिसंबर को बेंगलुरू में खेला जाएगा. 

TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें   

पराजय के बाद बोले रोहित, "हमने अपनी तरफ़ से हर संभव कोशिश की लेकिन जो हुआ वहीं नहीं होना था."



अहमदाबाद।  TODAY छत्तीसगढ़  /   ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत को 240 रन पर ऑलआउट कर दिया और फिर चार विकेट खो कर विश्व चैंपियन बन गया. मैच के बाद रोहित शर्मा ने टीम की हार पर कहा, "मैच का नतीजा हमारे पक्ष में नहीं रहा और हम जानते हैं कि हम आज अच्छे नहीं थे, लेकिन मुझे टीम पर गर्व है. हमने अपनी तरफ़ से हर संभव कोशिश की लेकिन जो हुआ वहीं नहीं होना था."

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को वर्ल्ड कप 2023 का फ़ाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हारने का बाद कहा कि इस मैच में भारतीय टीम अच्छी नहीं रही, खासकर बल्लेबाजी में टीम का प्रदर्शन ख़राब रहा.

"ईमानदारी से कहूं तो 20-30 रन और बनाए होते तो अच्छा होता. लगभग 25-30 ओवर तक जब केएल राहुल और विराट बल्लेबाज़ी कर रहे थे तो हम यही बात कर रहे थे कि ये अच्छी साझेदारी करें और हमें पिच पर जब तक हो सके तब तक बने रहना है, लेकिन फिर हम लगातार विकेट खोते गए. तब तक हमें लग रहा था कि 270-280 रन तक हम बना लेंगे. हम कोई भी अच्छी साझेदारी नहीं खेल पाए. ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट खोने के बाद एक अच्छी साझेदारी खेली." TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें   

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और पहले सात ओवरों में डेविड वार्नर, मिशेल मार्श और स्टीवन स्मिथ के विकेट 47 रन पर गिर गए. लेकिन इसके बाद ट्रैविस हेड और मार्नस लाबुशेन की बेहतरीन साझेदारी से भारत के लिए गेम पलट दिया.

रोहित शर्मा ने कहा- "जब आपके पास बोर्ड पर 240 रन हों तो आप जल्द से जल्द विकेट लेना चाहते हैं और हमने ऐसा किया लेकिन फिर हेड और मार्नस को श्रेय जाता है, उन्होंने एक बड़ी साझेदारी की और हमें खेल से पूरी तरह बाहर कर दिया. हमने वह सब कुछ करने की कोशिश की जो हम कर सकते." (bbc.com/hindi) 

World Cup Final 2023 : आस्ट्रेलिया छठवीं बार विश्व चैम्पियन, भारत की शर्मनाक हार

 पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "प्रिय टीम इंडिया, विश्व कप के दौरान आपकी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प उल्लेखनीय था। आपने बहुत अच्छे जज्बे के साथ खेला और देश को बहुत गौरव दिलाया। हम आज और हमेशा आपके साथ खड़े हैं।"


अहमदाबाद।
  TODAY छत्तीसगढ़  /  आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को एकतरफा मुकाबले में मात दी. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल और विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी के दम पर 240 रन बनाए थे. जवाब में ट्रेविस हेड की शतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में 4 विकेट गंवाकर जीत का लक्ष्य हासिल किया. ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार विश्व कप खिताब पर कब्जा जमाया. हालाँकि आस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले पावर प्ले में 47 रन में आस्ट्रेलिया के तीन बड़े बल्लेबाज को भारतीय गेंदबाजों ने पैवेलियन भेज दिया मगर हेड की शतकीय पारी ने भारत की सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। 

TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें   

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें वनडे विश्व कप के इतिहास में दूसरी बार फाइनल में एक दूसरे के सामने रहीं हैं. इससे पहले दोनों का आमना सामना साल 2003 में हुआ था जब कंगारू टीम ने साउथ अफ्रीका में खेले गए विश्व कप मैच के फाइनल में भारत को 125 रन से हराया था. टीम इंडिया की नजर 12 साल के खिताबी सूखे को खत्म करने पर थी मगर कंगारुओं के शानदार खेल ने एक बार फिर भारतीय टीम के साथ-साथ देश के सभी क्रिकेट प्रेमियों को निराश कर दिया . आपको बता दें कि भारत ने आखिरी बार 2011 में विश्व कप पर कब्जा जमाया था. तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम ने 28 साल बाद भारत को वनडे में विश्व विजेता बनाया था. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप जीतने पर बधाई दी। साथ ही, भारत को लेकर कहा कि टीम इंडिया ने बहुत अच्छे जज्बे के साथ खेला। अहमदाबाद में रविवार को खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेटों से हरा दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने छठी बार वर्ल्ड कप पर कब्जा किया है

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले को देखने के लिए सवा लाख दर्शक मौजूद थे। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई अन्य नेता भी मैच देखने के लिए पहुंचे थे। भारत की हार के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "प्रिय टीम इंडिया, विश्व कप के दौरान आपकी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प उल्लेखनीय था। आपने बहुत अच्छे जज्बे के साथ खेला और देश को बहुत गौरव दिलाया। हम आज और हमेशा आपके साथ खड़े हैं।"

इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलिया को जीत की बधाई भी दी। उन्होंने लिखा कि विश्व कप की शानदार जीत पर ऑस्ट्रेलिया को बधाई। पूरे टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा, जिसका समापन शानदार जीत के रूप में हुआ। ट्रैविस हेड को आज उनके उल्लेखनीय खेल के लिए बधाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा, ऑस्ट्रेलिया के उप-प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार खेले गए फाइनल मुकाबले को देखने के लिए पहुंचे थे। 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस मौके पर अपने ट्वीटर हैंडल के माध्यम से खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की -  

ऑस्ट्रेलिया विश्व कप के फाइनल में, दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से दी मात

 ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हराकर रिकॉर्ड आठवीं बार विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है.

 TODAY छत्तीसगढ़  /   ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता में हो रहा आईसीसी (ICC) वनडे विश्व कप 2023 का आज खेला गया दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा।  213 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट खोकर 47.2 ओवर में 215 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से मात देकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ट्रेविस हेड, मार्नश लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल और जोश इंग्लिश का का विकेट गंवा दिया था। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया आठवीं बार विश्व कप के फाइनल में पहुंची है। 

दक्षिण अफ्रीका ने इससे पहले डेविड मिलर की शतकीय पारी के दम पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में दस विकेट खोकर 212 रन बनाए।  मैच में दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही और टीम ने 24 रनों के स्कोर पर टेम्बा बावुमा, क्विंटन डी कॉक, एडेन मार्कराम और रासी वैन डेर डुसेन के विकेट गंवा दिए. इसके बाद डेविड मिलर-हेनरिक क्लासेन ने टीम की पारी को संभालने का प्रयास किया. लेकिन ट्रेविस हेड ने लगातार दो गेंदों पर क्लासेन और मार्को जानेसन को आउट कर एक बार फिर अफ्रीकी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया. डेविड मिलर एक छोर पर डटे रहे और उन्होंने टीम को 200 रनों के पार पहुंचाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस ने तीन-तीन विकेट हासिल किए, जबकि ट्रेविस हेड और जोश हेजलवुड के खाते में 2-2 विकेट आए. TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें   

इतिहास रचेगा बीजापुर, 15 अगस्त को राष्ट्रीय ओपन साइकिल रेस का आयोजन


TODAY छत्तीसगढ़  / बीजापुर /  जिला मुख्यालय बीजापुर स्वतंत्रता दिवस पर एक इतिहास रचने जा रहा है। यहां पहली बार नेशनल लेवल की ओपन साइकिल रेस का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें देश भर के एक हजार से भी ज्यादा प्रतिभागी भाग लेंगे।

TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें   

ज्ञात हो कि इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर जिला मुख्यालय में ओपन सायकल रेस का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सभी आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं ।  इस साइकिल रेस के लिए प्रतिभागी स्वयं का साइकिल लेकर स्पर्धा में शामिल हो सकते हैं । साइकिल रेस 30 किलोमीटर का होगा, जिसमें प्रतिभागियों को बीजापुर के मिनी स्टेडियम से नैमेड़ चौक तक और वहां से यू टर्न लेकर वापस मिनी स्टेडियम तक आना होगा। इस स्पर्धा में भाग लेने वाले प्रतिभागी 15 अगस्त की सुबह 9 बजे तक स्टेडियम पहुंचकर तत्काल अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। 

मनवा बीजापुर साइकिल रेस स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार 31 हजार रुपये नगद बस्तर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष व बीजापुर विधायक विक्रम शाह मण्डावी की ओर से दिया जाएगा। द्वितीय पुरस्कार 21 हजार रुपये नगद जीव्हीआर निर्माण बाजार की ओर से दिया जाएगा। तृतीय पुरस्कार 11 हजार रुपये नगद जय कुमार नायर की ओर से दिया जाएगा। चौथा पुरस्कार सायकल जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडिय़म की ओर से दिया जाएगा, पांचवा पुरस्कार सायकल जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर द्वारा दिया जाएगा, छठवां पुरस्कार सायकल भारतीय जनता पार्टी जिला बीजापुर द्वारा दिया जाएगा।

सातवां पुरस्कार सायकल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला बीजापुर द्वारा दिया जाएगा, आठवां पुरस्कार सायकल प्रेस क्लब बीजापुर द्वारा दिया जाएगा। नौवां पुरस्कार सायकल व्यापारी संघ बीजापुर द्वारा दिया जाएगा, दसवां पुरस्कार सायकल जिला ठेकेदार संघ बीजापुर द्वारा प्रदान किया जाएगा।

 

कजाकिस्तान के पहलवान को 8-0 से हराकर भारतीय रेसलर बजरंग पूनिया ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

TODAY छत्तीसगढ़  /  टोक्यो / भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia wins bronze) ने पुरुषों की 65 किग्रा फ्रीस्टाइल में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है, जो जारी खेलों के महाकुंभ में भारत का छठा पदक रहा. वैसे ओलिंपिक में बजरंग का यह पहला मेडल है. ब्रॉन्ज मेडल मैच में बजरंग ने  कजाखिस्तान के पहलवान दौलत नियाजबेकोव (Doulet Niyazbekov) को एकतरफा मुकाबले में पटखती देते हुए उन्हें 8-0 से धूल चटा दी. महाकुंभ में अपनी पिछले मुकाबलों से अलग इस बार बजरंग ने शुरुआत से ही अटैकिंग रणनीति को तरजीह दी और आखिर तक इसका साथ नहींं छोड़ा, जिसका उन्हें पूरा फायदा मिला. बजरंग ने कमाल का परफॉर्मेंस किया और दोनों राउंड में विरोधी पहलवान पर हावी रहे. इस जीत के साथ ही कुश्ती में इस ओलिंपिक में दो मेडल आ गए हैं. बजरंग से पहले रवि दहिया ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया है. 

TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें   

पहला गेम (3 मिनट): बजंरग ने बना ली 2-0 बढ़त

बजरंग ने अपनी पिछले मुकाबले के उलट बजरंग ने इस बार कांस्य के लिए कजाखिस्तान के दौलत नियाजबेकोव के खिलाफ अटैकिंग रणनीति अपनायी. इसका फायदा भी भारतीय पहलवान को मिला और उन्होंने जल्द ही एक प्वाइंट लेकर 1-0 की बढ़त बना लीद. इसके बाद बजरंग डबल लेग के लिए गए, पर दौलत ने बजरंग के दांव को बेकार कर दिया, लेकिन बजरंग की अटैकिंग रणनीति जारी रही और प्रतिद्वंद्वी पहलवान की गलती के कारण बजरंग को एक अंक और मिल गया और उन्होंने पहली बाउट 2- 0 से अपने नाम कर ली। 

दूसरा गेम (3 मिनट):  नहीं छोड़ी अटैकिंग रणनीति..और पस्त हो गए दौलत

पहली टक्कर में 2-0 की बढ़त के रथ पर सवार बजरंग पुनिया ने फिर से अटैक बनाते हुए दौलत के पैरों पर बहुत ही मजबूत पकड़ बना ली, लेकिन कजाखिस्तान के पहलवान ने शानदार डिफेंस करते हुए संभावित अंक को टाल दिया. बजरंग ने फिर से सिंगल लेग पकड़ा, लेकिन दौलत फिर से पैर छुड़ाने में कामयाब रहे. बजरंग ने इसके बाद जल्द ही दो अंक और लिया और पुनिया ने 4-0 की बढ़त बनाकर काफी हद तक सुनिश्चित किया कि कांस्य भारत के पास आने जा रही है. और इस बढ़त को बजरंग ने कुछ ही सेकेंड बाद 6-0 कर दिया. बजरंग ने पिछले चार अंक टेक डाउन रणनीति से लिए, लेकिन बस वे दौलत को पलट ही नहीं पाए. इसके बाद बजरंग ने सिंगल लेग रणनीति से दो अंक और लिए और बढ़त भारतीय पहलवान ने बढ़त को 8-0 कर दिया. आखिरी 20 सेकेंड में कजाखिस्तान पहलवान ने कोशिश की, लेकिन दौलत को  सफलता नहीं मिली और बजरंग ने 8-0 से दूसरी बैटल जीतकर भारत के  लिए छठा कांस्य जीत लिया.

सेमीफाइनल में हारे में थे बजरंग

बजरंग पूनिया को सेमीफाइनल में अजरबैजान के पहलवान हाजी अलीव से 12-5 से हार का सामना करना पड़ा था. पूनिया को मेडल का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था लेकिन सेमीफाइनल में मिली हार ने भारतीय फैन्स को भी काफी निराश किया है.  बजरंग पूनिया के सपोर्ट में योगेश्वर दत्त ने भी ट्वीट कर उन्हें शुभकामनाएं दी है. 

रवि दहिया ने जीता सिल्वर मेडल

इस बार भारतीय रेसलर में रवि दहिया ने कमाल का परफॉर्मेंस करते हुए सिल्वर मेडल जीतने का कमाल कर दिखाया. टोक्‍यो ओलिंपिक खेलों (Tokyo Olympics 2020) में भारत के रेसलर रवि दहिया ने सिल्वर मेडल जीता है. पुरुषों के फ्री स्टाइल 57 किलो रेसलिंग स्पर्धा के फाइनल में हरियाणा के रवि को रूस ओलिंपिक कमिटी के बैनर तले उतरने वाले रेसलर जवुर उगुवेय (Ravi Kumar Dahiya vs Zavur Uguev) से 4-7  हार का सामना करना पड़ा. राज्‍य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घोषणा की है कि प्रदेश की खेल नीति के अनुसार सिल्‍वर जीतने पर रवि को 4 करोड़ रुपये की नकद राशि, क्लास वन की नौकरी और रियायती दर पर हुड्डा का प्लॉट। 

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com