बिलासपुर। TODAY छत्तीसगढ़ / 20वीं सीनियर महिला एवं पुरुष राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 25 से 28 दिसंबर तक भिलाई में किया जाएगा। प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर जिला वॉलीबॉल संघ ने खिलाड़ियों के चयन की तारीखें घोषित कर दी हैं।
संघ के सचिव राजेंद्र कुमार चंद्रा ने बताया कि सीनियर महिला इंटर-डिस्ट्रिक्ट टीम का चयन 4 दिसंबर को सुबह 10 बजे पिंक मैदान, जीडीसी कॉलेज में किया जाएगा। वहीं पुरुष सीनियर टीम का चयन 8 दिसंबर को दोपहर 2 बजे हिर्री माइंस मैदान में होगा। चयनित खिलाड़ियों की टीम जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए भिलाई में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी।
